भाई दूज में भाई के लिए जरूर बनाएं ये स्वादिष्ट बंगाली मिठाई

दिपावली के दो दिन बाद हिंदू धर्म में भाई दूज का त्यौहार मनाया जाता है। भाई और बहन के प्रेम और विश्वास का प्रतीक इस त्यौहार में बहन अपने भाई का तिलक कर उसे भोजन कराती है। 

 

bhai dooj sweets

हर साल कार्तिक मास में अमावस्या यानी दीपावली के दो दिन बाद भाई दूज का त्यौहार मनाया जाता है। भाई दूज किसी भी भाई और बहन के रिश्ते के लिए बहुत खास है। भाई दूज के पर्व में बहन अपने भाई को तिलक कर उसे तरह-तरह के व्यंजन परोसती है। यह त्यौहार खासतौर पर बहन के द्वारा भाई के लिए बनाया गया भोजन के महत्व और उस भोजन को बनाने के पीछे के प्रेम को दर्शाती है। जिस प्रकार रक्षाबंधन के त्यौहार में राखी का महत्व होता है उसी प्रकार भाई दूज में तिलक और भोजन का विशेष महत्व है।

भाई दूज का यह त्यौहार विवाहित बहन और भाई के लिए और भी ज्यादा खास बताया गया है। इस त्यौहार से सभी बहनों की प्रेम और भावना जुड़ी हुई होती है। बहन इस पर्व में सुबह से अपने भाई के लिए तरह-तरह के व्यंजन, पकवान और भोजन बनाती है और सुबह से अपने भाई के आने का इंतजार करती है। ऐसे में भाई और बहन के इस खूबसूरत त्यौहार को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए इन बंगाली मिठाइयों को जरूर बनाएं और इसके स्वाद और मिठास से भाई का मुंह मीठा करें।

कचागोला मिठाई

bengali sweet recipe

बंगाली मिठाई बिना छेना के अधूरी होती है। कचा गोला एक शानदार मिठाई है, जिसे पनीर के इस्तेमाल से बनाया जाता है। कचागोला मिठाई बनाने के लिए पनीर को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें और थोड़ा छेना भी ले सकते हैं। एक जार लें और उसमें पनीर डालकर क्रश करें और पेस्ट बना लें। अब एक प्लेट में निकाल लें और दो बराबर भाग में बांट लें। एक भाग में चीनी डालकर आटा गूंथ लें और 3-4 मिनट तक मैश करें। अब इसे पैन में गर्म करें और चीनी पिघलने तक पकाएं। अब थोड़ा गाढ़ा दूध डालें और सभी को 5-7 मिनट के लिए पका लें। मिश्रण को एक प्लेट में रखें और आधा बिना पके पनीरको मिलाएं। मिश्रण से छोटी-छोटी लोई काटकर लड्डू बनाएं आपका कचा गोला मिठाई परोसने के लिए तैयार है।

इसे भी पढ़ें: Diwali 2023: दिवाली में चकली-चिवड़ा के अलावा बनाएं ये बंगाली स्नैक्स

चनार जिलिपि

sweets for festivals

एक प्लेट में छेना लें और एक पैन में चीनी और पानी डालकर चाशनी तैयार करें। स्वाद बढ़ाने के लिए चाशनी में इलायची मिलाएं। एक बाउल में थोड़ी सूजी और पानी मिलाकर एक तरफ रखें। एक पैन में दूध लें और उसे रबड़ी बनाकर एक तरफ रखें। छेना में बेकिंग सोडा, घी, सूजी और रबड़ी डालकर मिक्स कर नरम आटा गूथ लें। आटे से छोटी-छोटी लोई लें और जलेबी का आकार देकर सुनहारा होने तक तलें और चाशनी में डुबोकर खाने के लिए सर्व करें।

इसे भी पढ़ें: दिवाली में स्नैक्स में बनाना चाहती हैं कुछ खास, तो इन साउथ इंडियन डिशेज को करें ट्राई

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP