ब्रेड पकोड़े के ये 5 वेरिएंट हैं लाजवाब, वीकेंड में जरूर करें ट्राई

ब्रेड पकोड़े तो सभी भारतीय लोगों को खूब पसंद होता है, भारत में एक या दो नहीं बल्कि कई तरह के ब्रेड पकोड़े फेमस हैं, जिसके बारे में आज हम आपको बताएंगे।

 
bread pakora recipe easy

ब्रेड पकोड़ा खाना हम सभी को पसंद है, दोपहर का नाश्ता हो या शाम की क्रेविंग हम सभी कुछ न कुछ ऐसा खाना चाहते हैं, जिसे खाने के बाद हमारा पेट भी भरे और मन भी। भारत में पकौड़े की खूब सारी वैरायटी फेमस है। यहां एक या दो नहीं बल्कि कई तरह के पकोड़े और भजिया बनाए जाते हैं। बेसन, आलू और पालक के अलावा लोगों को ब्रेड पकोड़ा खाना भी खूब पसंद होता है। आज हम आपको ब्रेड पकोड़े के 5 वेरिएंट के बारे में बताएंगे, जिसे आपको एक बार जरूर ट्राई करना चहिए।

पनीर ब्रेड पकोड़ा

ब्रेड में चटनी और पनीर के टुकड़ों की फीलिंग से तैयार इस पनीर ब्रेड पकोड़े को खाना हर किसी को पसंद है। पनीर के अलावा आप अपनी पसंद की फीलिंग और मसाले भरवान के रूप में भरकर पकोड़े को बना सकते हैं। पनीर को आप बिना फ्राई किए डालने के अलावा मैरिनेट कर तंदूर में ग्रिल कर ब्रेड में स्टफिंग कर फ्राई कर सकते हैं।

इनसाइड आउट ब्रेड पकोड़ा

 bread pakora varieties in india

इस ब्रेड पकोड़े में आलू का टेस्टी मसाला भरा जाता है, फिर इसे बेसन के घोल में लेटकर डीप फ्राई कर खाया जाता है। यह पकोड़ा खाने में टेस्टी और बनाने में आसान होता है। दिखने में भले यह आलू ब्रेड पकोड़ा की तरह लगेगा लेकिन इसका स्वाद और आलू की फिलिंग का टेस्ट बेहद अलग होता है।

इसे भी पढ़ें:15 मिनट में बनकर तैयार होगा टेस्टी मूंग दाल हलवा, नोट करें सिंपल रेसिपी

मिक्स वेज ब्रेड पकोड़ा

मिक्स वेज ब्रेड पकोड़े को बनाने के लिए आप अपने फेवरेट सब्जी से भरवान तैयार करें, फिर उसे ब्रेड के बीच में भरकर चिपकाएं और तेल में तलकर खाने के लिए हरी चटनी के साथ सर्व करें। खाने में टेस्टी और हेल्दी होने के कारण लोग इस पकोड़े को खाना पसंद करते हैं।

सिंपल ब्रेड पकोड़ा

 traditional indian pakoras

पकोड़े का सबसे आसान और सिंपल वैरायटी है, जिसे आप बहुत आसानी से कम समय में तैयार कर सकते हैं। इस पकोड़े को बनाने के लिए आप ब्रेड को टुकड़ों में काटकर बेसन के घोल में लपेटें और डीप फ्राई कर चटनी के साथ परोसें।

इसे भी पढ़ें:मिनटों में निकाल पाएंगे मूंगफली के छिलके, शेफ रणवीर बरार से जानें हैक

मसाला ब्रेड पकोड़ा

यह सिंपल और आलू ब्रेड पकोड़ासे बहुत अलग है, इसमें फिलिंग के तौर पर आलू मसाला भरने के बजाए दाबेली मसाला भरें और डीप फ्राई कर गरमा गरम इस टेस्टी मसाले का आनंद लें। दाबेली मसाला बहुत स्वादिष्ट होता है, उसमें आप खूब सारे सेव, अनार दाना , हरी चटनी और मीठी चटनी की मिश्रण डालकर इस पकोड़े को और ज्यादा टेस्टी बना सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP