सावन के महीने में सात्विक आहार का विशेष महत्व होता है। इस दौरान बहुत से लोग प्याज, लहसुन और अन्य तामसिक चीज़ों से परहेज करते हैं। ऐसे भी बहुत से लोग हैं, जिन्हें लहसुन प्याज के बिना खाना फीका लगता है। बता दें कि सावन के महिने में इन लोगों को सात्विक भोजन के सेवन में बहुत दिक्कत आती है, साथ ही इन लोगों से सात्विक भोजन में वह स्वाद नहीं आ पाता जिससे भोजन फीका लगता है। आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिससे आपका सात्विक भोजन को भी स्वादिष्ट बनेगा।
सात्विक भोजन को स्वादिष्ट बनाने के लिए अपनाएं ये तरीकें
धनिया मिर्च के पेस्ट का उपयोग करें:
लहसुन प्याज से ज्यादा स्वाद और सुगंध ताजे धनिया और हरी मिर्च के पेस्टमें होता है। आप हरी धनिया औरर मिर्च के पेस्ट को किसी भी मसालेदार सब्जी में डालें और स्वाद बढ़ाएं।
नींबू का रस:
नींबू का रस खाने में डालें। यह खाने को हल्का, चटपटा और फ्रेश बनाता है।
दही का उपयोग:
दही को रायता, कढ़ी, या छाछ के रूप में उपयोग करें। यह सात्विक भोजन में प्रोटीन और स्वाद दोनों जोड़ता है।
इसे भी पढ़ें: Somvar Vrat Thali: सावन के पहले सोमवार को बनाएं खास, थाली में शामिल करें ये डिशेज
सेंधा नमक का उपयोग:
सेंधा नमक का उपयोग करें। यह न केवल स्वास्थ्य के लिए अच्छा है, बल्कि स्वाद में भी फर्क डालता है, साथ ही व्रत में भी इस नमक का सेवन किया जाता है।
ताजे मसालों का उपयोग करें:
ताजे अदरक, हरी मिर्च, धनिया पत्ती और पुदीना पत्ती का उपयोग करें। यह आपके खाने में ताजगी और स्वाद दोनों जोड़ेंगे।
फलों का इस्तेमाल:
सलाद या मिठाई के रूप में फलों का उपयोग करें। ये न केवल पौष्टिक होते हैं, बल्कि खाने में स्वाद और विविधता भी लाते हैं।
इसे भी पढ़ें: मानसून में चटपटा खाने का करे मन, तो एक बार ओकरा राइस की इस रेसिपी को जरूर करें ट्राई
ड्राई फ्रूट्स और नट्स:
खाने में काजू, बादाम, किशमिश और अखरोट जैसे ड्राई फ्रूट्स डालें। ये स्वाद बढ़ाते हैं और सेहत के लिए पौष्टिक भी होते हैं।
मसालेदार छाछ:
छाछ में जीरा पाउडर, काला नमक, हरा धनिया और हरी मिर्च डालकर मसालेदार बनाएं। यह आपके खाने का स्वाद बढ़ाएगा।
घी का प्रयोग:
खाने में घी का इस्तेमाल करें। यह खाने को पौष्टिक और स्वादिष्ट बनाता है। घी का तड़का खाने का स्वाद बढ़ा देता है।
भोजन को आकर्षक बनाएं:
भोजन को अच्छी तरह से सजाएं। खाने का रंग और प्रस्तुतिकरण भी स्वाद में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
हींग, जीरा और काली मिर्च का इस्तेमाल:
हींग, जीरा और काली मिर्च जैसे मसालों का इस्तेमाल करें। ये मसाले लहसुन और प्याज की जगह पर स्वाद और सुगंध बढ़ाने में मदद करती है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों