उत्तर भारत में अब धीरे-धीरे प्री-मानसून बरसात होने लगी है और धीरे-धीरे गर्मियों को पीछे छोड़ लो सुहावने मौसम की तलाश भी करने लगे हैं। मानसून के दस्तक देते ही भारत की सीनरी पूरी तरह से बदल जाती है। जहां बहुत गर्मी, धूल और पसीना होता था, वहीं अब बारिश के बाद हरियाली, ठंडी हवाएं और गजब का मौसम दिखेगा। तो ऐसे में अगर आपके पास 4-5 दिन का समय है और किसी रोड ट्रिप पर जाने का मन है, तो क्यों ना आपके गाइड हम ही बन जाएं।
आप जिस भी शहर के पास रहते हैं, उसके हिसाब से आपकी ड्राइव बेहतरीन हो सकती है।
कोस्टल ड्राइव
अगर आपको ऐसी ड्राइव चाहिए जिसमें समुद्र का खूबसूरत व्यू दिखे और एक तरफ से हरियाली हो, तो ये ड्राइव्स बेस्ट हो सकती हैं।
1. चेन्नई से पांडिचेरी (पुदुचेरी)
भारत की ईस्ट कोस्ट की खूबसूरती दिखाती हुई ये ड्राइव आपको अच्छी लग सकती है। बंगाल की खाड़ी के नजारे, हरियाली और महाबलीपुरम जैसी ऐतिहासिक साइट को घूमने का मौका। इस ड्राइव में कुछ 150 किलोमीटर का सफर बहुत सुहाना है।
अगर आप आलम पराई फोर्ट और महाबलीपुरम आदि घूमते हुए जाना चाहती हैं, तो आपको इस ड्राइव में 3 से 6 घंटे तक का समय लग सकता है।
इसे जरूर पढ़ें- 2 Day Trip Itinerary: पार्टनर के साथ मुंबई से 2 दिन का ट्रिप प्लान करने जा रही हैं, तो इन बातों का रखें ध्यान
2. मुंबई से गोवा
जब भी रोड ट्रिप्स की बात हो तब गोवा और मुंबई के बीच का सफर याद ना किया जाए, ऐसा हो ही नहीं सकता। अरब सागर के खूबसूरत नजारे देखते हुए मुंबई से गोवा का रूट लगभग 590 किलोमीटर का है। यहां आपको समय अपने हिसाब से लग सकता है।
कई लोग एक बार में ही इस ड्राइव को पूरा कर लेते हैं, तो कई बार ब्रेक लेकर इसे करते हैं। इसे एक बार में पूरा करने के लिए करीब 9-10 घंटे लग सकते हैं।
पहाड़ों वाली ड्राइव
अगर आप समुद्र नहीं, बल्कि पहाड़ में घूमने के शौकीन हैं, तो आपको ये ड्राइव बहुत अच्छी लगेगी।
3. मनाली से लेह
अगर भारत की सबसे खूबसूरत सड़क की बात की जाए, तो मनाली से लेह तक की रोड जरूर आएगी। हिमालय की वादियां, ग्लेशियर वाले तालाब और बहुत कुछ। हालांकि, इस रोड पर तभी ट्रैवल करना चाहिए जब आपने मौसम के हाल पूरी तरह से चेक कर लिए हों। यहां बहुत कुछ मिल सकता है। 2-3 दिन में ये पूरा रूट होगा और ये लगभग 490 किलोमीटर की ड्राइव होगी।
ध्यान रखें कि इस इलाके में कई बार मौसम बहुत खराब हो जाता है, इसलिए जब भी जाएं, तब मौसम के हाल जरूर ले लें।
4. गुवाहाटी से तवांग
नॉर्थ ईस्ट में सबसे खूबसूरत इलाकों में से एक है अरुणाचल प्रदेश का तवांग। हिमालय की वादियों, छोटे-छोटे कस्बों और घाटियों से होता हुआ ये रास्ता बहुत ही अच्छा है। ये रास्ता लगभग 435 किलोमीटर लंबा है और आपकी स्पीड, मौसम और गाड़ी पर निर्भर करता है कि आपको यहां कितना समय लगेगा।
वैसे आमतौर पर 15 से 24 घंटे के बीच में ये रोड ट्रिप खत्म हो सकती है। आप यहां स्टॉप भी ले सकती हैं।
5. दिल्ली से ऋषिकेश
यहां प्लेन और पहाड़ दोनों ही आपको मिलेंगे। 240 किलोमीटर की ये ड्राइव कुछ 5-6 घंटे की है, लेकिन आप बीच में हरिद्वार में स्टे ले सकती हैं। मानसून के समय ये ड्राइव काफी खूबसूरत होती है। गंगा के किनारे बसे ऋषिकेश तक जाने में आपको बहुत मजा आ सकता है।
दक्षिण भारत की ड्राइव्स
अगर आप दक्षिण भारत के किसी शहर से घूमना चाहती हैं, तो ये रोड ट्रिप्स ज्यादा फायदेमंद हो सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- गर्मियों में पार्टनर के साथ रोड ट्रिप पर जाने का बना रहे हैं प्लान, तो इन लोकेशन का करें चुनाव
6. बेंगलुरु से ऊटी
मानसून के समय सबसे खूबसूरत जगहों में से एक होते हैं वेस्टर्न घाट और बेंगलुरु से ऊटी का ये रास्ता आपके लिए बहुत ही लुभावना हो सकता है। यहां चाय के बागान हैं, छोटे-छोटे घुमावदार रास्ते हैं और सुंदर हिल स्टेशन है।
ये रास्ता लगभग 265 किलोमीटर लंबा है और बैंगलोर से ऊटी पहुंचने में लगभग 6 घंटे का समय लग जाता है।
7. हैदराबाद से अरकू वैली
तेलंगाना से आंध्र प्रदेश तक जाने वाला ये रास्ता बहुत ही सुंदर है। यहां लंबी ड्राइव है और कुछ कबीले। यहां रास्ते में बोरा केव्स भी मिल सकती हैं। ये रास्ता बाकी रोड ट्रिप्स के मुकाबले थोड़ा लंबा है, लेकिन सुंदर बहुत है। आप ब्रेक लेते हुए इसमें सफर कर सकती हैं।
यह रास्ता लगभग 710 किलोमीटर लंबा है, तो आप अपने हिसाब से यहां से आना जाना कर सकती हैं।
वैसे तो भारत में इन 7 के अलावा भी बहुत सारी खूबसूरत रोड्स हैं, लेकिन उनके बारे में फिर कभी। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी करने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों