गर्मियों में पार्टनर के साथ रोड ट्रिप पर जाने का बना रहे हैं प्लान, तो इन लोकेशन का करें चुनाव

रोड ट्रिप पर घूमने के लिए आपको मौसम की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। क्योंकि, भारत में कुछ ऐसी जगहें हैं, जहां हर महीने अच्छा मौसम होता है।
beautiful road trip places to visit in summer

गर्मियों में लोग लॉन्ग रोड ट्रिप पर जाने से बचते हैं, क्योंकि तपती धूप में सड़क यात्रा परेशान करती है। लेकिन कई लोग ऐसे हैं, जो गर्मी में भी रोड ट्रिप पर जाना पसंद करते हैं। अगर आप भी इस तपती गर्मी में रोड ट्रिप पर प्लान करना चाहते हैं, तो आपको ऐसी लोकेशन पर जाना चाहिए, जहां का मौसम अच्छा हो। आपको हरे-भरे वातावरण वाली जगहों पर रोड ट्रिप पर जाना चाहिए, क्योंकि इन जगहों पर आपको धूप परेशान नहीं करती। आज के इस आर्टिकल में हम आपको गर्मियों में रोड ट्रिप प्लान करने की जगहों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

दार्जिलिंग से सिलीगुड़ी

beautiful road trip places to visit in summer1

दार्जिलिंग से सिलीगुड़ी का रोड ट्रिप पर जाना आपके लिए मजेदार हो सकता है। क्योंकि, इन रास्ते का सफर हरे-भरे चाय बागानों, देवदार के पेड़ों और प्राकृतिक जंगलों से घिरा हुआ है। यहां घुमावदार सड़कें और पेड़ों की छाया तेज धूप से बचाव देती है, जिससे आपको यात्रा में परेशानी नहीं होगी। यहां रास्ते में कई ऐसे पॉइंट्स मिलते हैं जहां रुककर शानदार नजारों की तस्वीरें ले सकते हैं। दार्जिलिंग एक फेमस हिल स्टेशन है जहां गर्मियों में भी तापमान अच्छा रहता है। इसलिए सड़क यात्रा के लिए आपको यह जगह पसंद आएगी।

मुन्नार से वायनाड

beautiful road trip places to visit in summersss

मुन्नार से वायनाड का रोड ट्रिप गर्मियों में करने के लिए बेस्ट है। रास्ते में सबसे लोकप्रिय और ठंडी जगह मुन्नार पड़ती है। आप बोटैनिकल गार्डन, ऊटी लेक और डोडाबेट्टा पीक जैसी जगहों पर भी घूम सकते हैं। इसके बाद आप गुडलूर भी घूमने जा सकते हैं। गुडलूर में बंधीपुर और मुथंगा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी भी घूमने के लिए अच्छी जगह है। गर्मियों में आपको मुन्नार से वायनाड का रोड ट्रिप प्लान करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें-मसूरी में कम भीड़ वाली जगहें ढूंढ रहे हैं, तो यहां का नजारा देखने जा सकते हैं आप

शिलांग से चेरापूंजी

beautiful road trip places to visit in summersssss

इस रास्ते पर सड़क के दोनों तरफ घने पेड़ और हरी पहाड़ियां हैं। धूप सीधे सिर पर नहीं लगती, इसलिए बाइक चलाने में आपको परेशानी नहीं होगी। यहां का रास्ता अक्सर बादल और फॉग से घिरा रहता है। इसलिए अपने साथ रेनकोट लेकर जाएं। यहां सबसे अच्छी बात यह है कि सड़कों की हालत बहुत अच्छी है, साथ ही ट्रैफिक भी कम रहता है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP