असम घूमने जा रही हैं तो गुवाहाटी में बंगाली और नॉर्थ ईस्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाएं

हर स्वाद में छुपी होती है एक कहानी, एक परंपरा और घर जैसे इमोशन। अगर आप गुवाहाटी की ओर जा रही हैं, तो इन व्यंजनों का लुत्फ उठाना न भूलें।   
image

गुवाहाटी असम का सबसे बड़ा शहर हैं। यह सिर्फ अपनी नेचुरल खूबसूरती और समृद्ध संस्कृति के लिए नहीं, बल्कि यह अपने खास खान-पान के लिए भी जाना जाता है। यहां के रिसॉर्ट्स और होटल्स में आपको ओड़िया, बंगाली और पूर्वोत्तर भारत के स्वादिष्ट व्यंजनों का अनोखा संगम देखने को मिलेगा।

यहां के व्यंजन सिर्फ स्वाद के लिए नहीं, बल्कि घर जैसा अपनापन और स्थानीय परंपरा के लिए भी जाने जाते हैं। वक्त के साथ अब गुवाहाटी में भी बंगाली और नॉर्थ ईस्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाया जा सकता है। बता दें कि शेफ रंजन मजूमदार (Chef Ranjan Majumdar) गुवाहाटी के माय फेयर स्प्रिंग वैली रिसॉर्ट में शेफ हैं। तो देर किस बात की आइए इस लेख में हम आपको गुवाहाटी में बढ़ती बंगाली और नॉर्थ ईस्ट व्यंजनों की डिमांड पर अपने विचार साझा कर रहे हैं।

गुवाहाटी के रिसॉर्ट्स में उठाएं उड़ीसा के व्यंजन का लुत्फ

East Indian Wedding Menu: बंगाल से लेकर असम तक ये चीजें होती हैं हर शादी की  शान, आप भी मेन्यू में करें शामिल | east indian wedding menu from bengal to  assam

उड़ीसा खाने में कम तेल और मसालों में बना सादा, लेकिन बेहद पौष्टिक और स्वाद से भरपूर होता है। इसमें सामग्री के असली स्वाद को प्राथमिकता दी जाती है। दलमा, दाल और सब्जियों को अदरक और पंचफोरन मसाले के साथ पकाया जाता है।गुवाहाटी के कई रिसॉर्ट्स इन व्यंजनों को खास त्योहारों या मेहमानों को परोसते हैं, ताकि उन्हें मिल सके घर जैसा एक्सपीरियंस मिल सके।

इसे जरूर पढ़ें-Popular Navratri Special Restaurants In Delhi-NCR: व्रत में घर पर नहीं है फलाहार बनाने का मन, Delhi-NCR में इन जगहों पर मिलेगी 'नवरात्रि स्पेशल थाली

बंगाली स्वाद रखा है बरकरार

top essential bengali ingredients

बंगाली व्यंजन स्वाद, भावना और परंपरा का खूबसूरत मेल है। इसकी शुरुआत हल्के कड़वे स्वाद से होती है और अंत मिठास के साथ होता है। यहां की शुक्तो को बहुत ही खास तरीके से बनाया जाता है, इसमें सब्जियों से बनी हल्की कड़वी डिश जो खाने की शुरुआत में दी जाती है।

इसके साथ थाली में मिष्टी दोई और रसगुल्ला को भी सर्व किया जाता है। यहां के रिसोर्ट्स में स्थानीय सामग्री के साथ इन्हें परोसकर असली बंगाली स्वाद बरकरार रखा जाता है।

नॉर्थ ईस्ट व्यंजनों का मिलेगा संगम

पूर्वोत्तर भारत के हर राज्य की अपनी खास पाक परंपरा है। इसलिए इसे गुवाहाटी में भी अपना लिया है और अब नॉर्थ ईस्ट का खाना केंद्र बन गया है। यहां पर आपको नागालैंड, मेघालय या अरुणाचल प्रदेश का स्वाद मिलेगा। मगर हम आपको बताएंगे कि आप खट्टे स्वाद वाली मछली की करी या सरसों के पत्तों के साथ पकाया गया स्वादिष्ट पोर्क।

Best Places To Eat Pahadi Food In Delhi| पहाड़ों के स्वादिष्ट व्यंजन| Delhi  Me Khane Ki Best Jagah

बांस की कटोरी में चिपचिपा चावल को ट्राई कर सकती हैं। आजकल गुवाहाटी के कई होटल्स और रिसॉर्ट्स इन व्यंजनों को अपने मेनू में शामिल कर रहे हैं, ताकि मेहमान स्थानीय संस्कृति का स्वाद चख सकें।

इसे जरूर पढ़ें-Top Dahi Bhalla Stalls In Noida: गर्मियों में नोएडा की जगहों पर मिलेंगे टेस्टी और ठंडे-ठंडे दही भल्ले, जरूर करें एक्सप्लोर

चाहे वह ओड़िया व्यंजनों की सादगी हो, बंगाली खाने की मिठास या पूर्वोत्तर भारत की अनोखी खुशबू.. हर स्वाद में छुपी होती है एक कहानी, एक परंपरा और घर जैसे इमोशन। अगर आप गुवाहाटी की ओर जा रही हैं, तो इन व्यंजनों का लुत्फ उठाना न भूलें।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से

Image Credit- (@Freepik and shutterstock)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP