गर्मी की छुट्टियां हों तो हम सभी कहीं ना कहीं बाहर घूमने के लिए जाना ही चाहते हैं। अमूमन इस स्थिति में सबसे पहले हिल स्टेशन जाने का ख्याल ही आता है। अमूमन लोग भारत में गर्मी की छुट्टियों में शिमला, मनाली या फिर ऊटी जाते हैं। लेकिन यह ऐसी जगहें हैं, जो खूबसूरत तो हैं, पर गर्मी की छुट्टियों पर यहां पर बहुत अधिक भीड़ होती है।
जिसके कारण आपके पैसे भी अधिक खर्च होते हैं, वहीं दूसरी ओर आपको उतना मजा भी नहीं आता है। इसलिए, यह जरूरी है कि आप सही डेस्टिनेशन का चयन करें। आपको शायद पता ना हो, लेकिन भारत में इन कुछ गिने चुने हिल स्टेशन के अलावा भी ऐसे कई हिल स्टेशन हैं, जिनके बारे में लोगों को जानकारी ही नहीं होती है। ऐसे में यहां पर लोग काफी कम संख्या में जाते हैं और आप बेहद आसानी से यहां पर समर वेकेशन एन्जॉय कर सकते हैं-
हिमाचल प्रदेश में गर्मियों की छुट्टियां बिताने का अपना एक अलग ही आनंद है। यहां पर स्थित मशोबरा एक बेहद ही खूबसूरत स्थान है। यह विचित्र छोटा शहर शिमलासे हिंदुस्तान-तिब्बत रोड के जरिए जुड़ा हुआ है। बता दें कि इस रोड का निर्माण 1850 में लार्ड डलहौजी ने करवाया था।
इसे ज़रूर पढ़ें-गर्मी की छुट्टियों में बच्चों के साथ घूमने के लिए बेस्ट हैं ग्रेटर नोएडा के पास स्थित ये हिल स्टेशन
अगर आप यहां पर हैं तो आपको देवदार, ओक, रोडोडेंड्रोन आदि के पेड़ देखने को मिलेंगे, जो आपकी आंखों को सुकून का अहसास करवाते हैं। यह एक ऐसी जगह है, जहां पर आने वाला व्यक्ति कुछ दिन और रूकने की इच्छा करता है।
लंढौर उत्तराखंड में स्थित है और यह मसूरी से करीबन 6 किमी की दूरी है। यह एक ऐसी जगह है, जो किसी भी तरह से ऐ हिल स्टेशन से कम नहीं है। यहां पर आकर आप ना केवल प्रकृति की खूबसूरती को निहार सकते हैं, बल्कि यहां का शांत वातावरण आपको अपने भीतर के कलाकार को तराशने का भी एक मौका प्रदान करेगा।
अगर आप अपने काम की टेंशन और शहर की भीड़भाड़ से दूर एक अच्छा वक्त बिताना चाहते हैं तो आपको लंढौर जाने की योजना बनानी चाहिए।
यह विडियो भी देखें
अगर आप गर्मी की छुट्टियों में कुछ मजेदार करना चाहती हैं तो आपको कश्मीर में अरु घाटी जाने की प्लानिंग करनी चाहिए। इस हिल स्टेशन में आपको पहलगाम के समान एक गांव जैसा माहौल मिलता है, लेकिन यहां पर आप काफी कुछ अनुभव कर सकते हैं। मसलन, यहां पर घुड़सवारी से लेकर ट्रेकिंग, बर्ड वॉचिंग और बहुत कुछ किया जा सकता है।
चूंकि यहां का माहौल बेहद ही खूबसूरत होता है, इसलिए यहां पर आप कुछ अच्छी तस्वीरें भी खींच सकते हैं। भले ही यह हिल स्टेशन बहुत अधिक पॉपुलर नहीं है, लेकिन फिर भी जब आप यहां पर आते हैं तो आपका पूरा पैसा वसूल हो जाता है।
जब हिल स्टेशन घूमने की बात होती है तो आपको अराकू वैली को भी अपनी ट्रेवल बकिट लिस्ट में अवश्य शामिल करना चाहिए। अराकू घाटी आंध्र प्रदेश में स्थित है और यह हिल स्टेशन अपने कॉफी बागानों, झरनों और गुफाओं के लिए जाना जाता है। जब आप यहां जाते हैं तो सांगडा वॉटरफॉलसे लेकर बोर्रा गुफाएं, कटिकी वॉटरफॉल और कई अन्य खूबसूरत जगहों को देख सकते हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-गर्मियों में फैमली संग घूमने के लिए ये हैं भारत की कुछ बेहतरीन जगह
तो अब आप भी गर्मी की छुट्टियों में इन जगहों पर जाएं और समर वेकेशन एन्जॉय करें। साथ ही, अपने एक्सपीरियंस हमारे साथ शेयर करें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- wikipedia
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।