herzindagi
kanthalloor to munnar top 3 south india hill station which is called kashmir of kerala

South India Hill Stations की लिस्ट देखें यहां, हिमाचल-उत्तराखंड को टक्कर देती ये खूबसूरत जगहें

साउथ इंडिया की खूबसूरत जगहें सर्च करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इस आर्टिकल में आप टॉप 5 सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन के बारे में पढ़ पाएंगे। यहां पर्यटक सर्दियों में घूमने का प्लान कर सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-12-08, 13:28 IST

साउथ इंडिया घूमने का प्लान कर रहे लोगों के लिए हम कुछ अच्छे हिल स्टेशन की लिस्ट लेकर आए हैं। दिसंबर में इस समय हजारों लोग हिल स्टेशन पर घूमने का प्लान कर रहे हैं। हिमाचल-उत्तराखंड में पर्यटकों की भीड़ ज्यादा रहती है, इसलिए लोग इस बार साउथ इंडिया के हिल स्टेशन एक्सप्लोर करना चाह रहे हैं। साउथ इंडिया में इस समय कंथलूर सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रहा है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको साउथ इंडिया के फेमस हिल स्टेशन के बारे में बताएंगे, जिसे साउथ इंडिया का कश्मीर भी कहा जाता है। इस बार न्यू ईयर आप इन जगहों पर सेलिब्रेट कर सकती हैं।

कंथलूर (Why is Kanthalloor called Kashmir of Kerala)

क्या आपने कंथलूर का नाम सुना है? एक ऐसी जगह, जिसे साउथ इंडिया का कश्मीर कहा जाता है। इसके बारे में ज्यादा लोग नहीं जानते, लेकिन यह जगह दक्षिण भारत की सबसे खूबसूरत जगह में से एक मानी जाती है। यह मुन्नार के पास है, इसलिए जो लोग यहां आ रहे हैं, उनके लिए कंथलूर पहुंचना आसान होगा।

  • कहां स्थित है- यह केरल में स्थित है।
  • क्यों कंथलूर को केरल का कश्मीर कहा जाता है- इसे केरल का कश्मीर कहा जाता है, क्योंकि यहां सबसे ज्यादा सेब उगाए जाते हैं।
  • यह जगह नीलकुरिंजी के फूलों के लिए भी जानी जाती है। हर 12 साल में यहां की पहाड़ियां पूरी तरह से नीली हो जाती हैं। अब यह फूल आपको 2030 में देखने को मिलेंगे।

kanthalloor to munnar top 3 south india hill station which is called kashmir of kerala2

पोनमुडी (Ponmudi)

केरल का पोनमुडी भी घूमने के लिए सबसे ज्यादा खूबसूरत जगह में से एक है। एक ही लोकेशन पर आपको आस-पास इतने सारे अच्छे हिल स्टेशन मिल जाएंगे, जहां का नजारा देखने के बाद आपको वापस आने का मन नहीं होगा।

  • कहां स्थित है- यह तिरुवनंतपुरम के पास एक खूबसूरत हिल स्टेशन है।
  • क्यों खास है?- घुमावदार सड़कों, हरे-भरे नजारों, ठंडे मौसम और ट्रैकिंग के लिए अच्छा माना जाता है।

इसे भी पढ़ें- केरल में मनाना चाहते हैं गर्लफ्रेंड का बर्थडे, तो इस तरह प्लान करें मात्र 10 हजार में ट्रिप

Why is Kanthalloor called Kashmir of Kerala

चिकमंगलूर (Chikkamagaluru)

यह खूबसूरत जगह पहाड़ियों और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है। यह कर्नाटक में स्थित है। इसे 'कर्नाटक की कॉफी भूमि' भी कहते हैं। अगर आप यहां आ रही हैं, तो प्योर कॉफी साथ में ले जा सकती हैं।

  • क्या खास है?- यहां कॉफी के साथ-साथ झरने और वन्यजीव का नजारा भी अच्छा है। एडवेंचर और शांति चाहने वाले लोग यहां आने का प्लान कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- असली केरल देखना चाहती हैं? तो भूल जाइए बीच और बैकवॉटर! ये 5 चीजें ट्रिप को बनाएंगी यादगार

Why is Kanthalloor called Kashmir of Keralass

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।