herzindagi
hill station to visit near greater noida

गर्मी की छुट्टियों में बच्चों के साथ घूमने के लिए बेस्ट हैं ग्रेटर नोएडा के पास स्थित ये हिल स्टेशन

<span style="font-size: 10px;">गर्मी की छुट्टियों में अगर आप ग्रेटर नोएडा से किसी ठंडी जगह पर घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं,तो हम आपको कुछ खूबसूरत हिल स्टेशन की सैर कराने जा रहे हैं, जो आपके लिए बच्चों के साथ घूमने का सबसे अच्छा विकल्प हो सकते हैं।&nbsp; &nbsp;</span>
Editorial
Updated:- 2023-05-19, 18:45 IST

मई जहां बीतने ही वाला है और जून की शुरुआत होने वाली है ऐसे में कई लोगों के मन में जरूर ऐसे ख्याल आ रहे होंगे कि इस बार बच्चों की गर्मी की छुट्टियों में कहां जाएं। दिल्ली और NCR की चिलचिलाती गर्मी से बचने का अच्छा तरीका होता है किसी हिल स्टेशन की सैर।

अब जब बच्चों की छुट्टियां शुरू होने वाली हैं तो क्यों न उन्हें कुछ ऐसे हिल स्टेशन की सैर कराई जाए जो दिखने में भी खूबसूरत हों और बच्चे उस जगह का भरपूर मजा उठा पाएं।

खासतौर पर,अगर आप ग्रेटर नोएडा में रहते हैं, तो यहां से कुछ ही घंटों की दूरी पर मौजूद हैं कुछ ऐसे हिल स्टेशन जो अपनी खूबसूरती के लिए पूरे देश में मशहूर हैं। तो चलिए बच्चों की गर्मी की छुट्टियों को यादगार बनाने के लिए आपको बताते हैं ग्रेटर नोएडा के पास मौजूद हिल स्टेशन के बारे में, जो इस गर्मी के मौसम में छुट्टी मनाने के लिए अच्छी जगहें हैं।

लैंसडाउन

landsdown hill station

समुद्र तल से 1700 मीटर की ऊंचाई पर स्थित लैंसडाउन किसी के लिए भी बेस्ट डेस्टिनेशन हो सकता है। नदी के किनारे कैंपिंग, रंगीन बाजारों, सुंदर चर्चों और नज़ारों से भरपूर, उत्तराखंड का यह हिल स्टेशन बच्चों की गर्मी की छुट्टी के लिए आदर्श जगह है। यहां आप एक कैंप में रह सकते हैं और क्लिफ जंपिंग, फॉक्स फ्लाइंग और नेचर वॉक के साथ लैंसडाउन की खूबसूरती का मजा उठा सकते हैं।

ग्रेटर नोएडा से दूरी - लगभग 258 किलोमीटर

  • अगर आप ग्रेटर नोएडा से अपनी गाड़ी या कैब से जा रहे हैं, तो 5 से 6 घंटे में पहुंच सकते हैं।
  • फ्लाइट से यहां पहुंचने के लिए, आपको दिल्ली एयरपोर्ट से फ्लाइट लेनी होगी जो देहरादून के पास स्थित जॉली ग्रांट एयरपोर्ट तक आपको पहुंचाएगी। यहां से लगभग 152 किलोमीटर का सफर आपको कैब या बस से सड़क मार्ग से तय करना होगा।
  • अगर आप ट्रेन से लैंसडाउन जा रहे हैं, तो दिल्ली से कोटद्वार स्टेशन पहुंचें और वहां से 44 किलोमीटर की दूरी पर लैंसडाउन स्थित है।
  • वैसे आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन अपनी गाड़ी या कैब से जाना ही होगा।

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें: दिल्ली से करीब 7 घंटे दूर लैंसडाउन की इन खूबसूरत जगहों में बिताएं कुछ पल

नैनीताल

nainital hill station near greater noida

कुमाऊं क्षेत्र की तलहटी में स्थित, नैनीताल गर्मी की छुट्टी के लिए बेस्ट हिल स्टेशन है। झीलों का शहर मुख्य रूप से नैनी झील के लिए फेमस है। आप यहां बच्चों के साथ नौका विहार करने के साथ ट्रेकिंग ट्रेल्स का भी मजा उठा सकते हैं।

यहां के खूबसूरत बाजारों में घूमने का लुत्फ़ उठाना बिलकुल न भूलें। यहां तिब्बती स्टालों से ‘थुकपा’ का आनंद लें और पर्यटकों की भीड़ से बचने के लिए भीमताल जैसे आस-पास के ऑफ-बीट स्थानों की ट्रिप भी प्लान करें।

ग्रेटर नोएडा से दूरी: 273 किलोमीटर

  • अगर आप परी चौक से अपनी गाड़ी से जा रहे हैं तो आपको लगभग 5 घंटे का समय लगेगा।
  • आप नई दिल्ली से ट्रेन लेकर काठगोदाम रेलवे स्टेशन तक जा सकते हैं, जो नैनीताल से लगभग 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

इसे जरूर पढ़ें: Nainital Budget Trip: दिल्ली से महज 3 हजार में घूम आएं नैनीताल, इस तरह बनाएं बजट


सातताल

उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन में से एक सात ताल प्रकृति प्रेमियों के लिए एक अच्छी जगह है। यह सुरम्य शहर अक्सर धुंध में डूबा रहता है, लेकिन अगर आप बादलों के छंटने का इंतजार करते हैं, तो नीला आकाश, हरे-भरे वन और नीली सात ताल झील आपको मंत्रमुग्ध कर लेगी ।

झील में नौका विहार करें या जंगल में रोमांचक ट्रैक पर जाएं। आप बच्चों के साथ होटल में भी स्टे कर सकते हैं और यहां की खूबसूरती का मजा उठा सकते हैं।

ग्रेटर नोएडा से दूरी: 320 किमी

  • अगर आप अपनी गाड़ी से यहां जा रहे हैं तो आपको लगभग 8 घंटे का समय लगेगा।
  • आप ट्रेन से भी सातताल पहुंच सकते हैं, लेकिन कैब या अपनी गाड़ी ज्यादा बेहतर है।

कसौली

kasauli hill station

कभी अंग्रेजों की ग्रीष्मकालीन राजधानी के रूप में प्रसिद्ध कसौली (कसौली में घूमने की जगहें) गॉथिक वास्तुकला के लिए एक लोकप्रिय हिल स्टेशन है, जो चर्चों और बर्फ से ढकी पर्वत चोटियों के लिए फेमस है।इस हिल स्टेशन की सुंदरता प्री-वेडिंग शूट के लिए परफेक्ट है। साथ ही, यह गर्मी की छुट्टियों के लिए सबसे अच्छा डेस्टिनेशन भी है।

ग्रेटर नोएडा से दूरी - लगभग 360 किलोमीटर

सड़क मार्ग से NH 44 लें और लगभग 7 घंटे में आप इस स्थान पर पहुंच सकते हैं।

अगर आप भी ग्रेटर नोएडा में रहते हैं और गर्मी की छुट्टियों के लिए कुछ अलग प्लान रहे हैं, तो यहां बताई कुछ जगहों पर जरूर जाएं और यहां के मौसम का भरपूर मजा उठाएं।

अगर आप भी ग्रेटर नोएडा में रहते हैं और बच्चों की गर्मी की छुट्टियों के लिए कुछ अलग ढूढ़ रहे हैं तो यहां बताई कुछ जगहों पर जरूर जाएं और यहां के मौसम का भरपूर मजा उठाएं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images: freepik.com

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।