christmas 2025 delhi to mussoorie trip plan full guide under rs 6000 only

क्रिसमस पर दिल्ली से मसूरी ट्रिप मात्र 6 हजार में करें प्लान, जानें कहां से बस और स्कूटी मिलेगी रेंट पर

बजट में ट्रिप प्लान करने के लिए सबसे जरूरी प्लानिंग। अगर आपने पहले ही सही से प्लानिंग कर ली, तो सस्ते में घूम कर आ सकते हैं। आपकी इस प्लानिंग में हम आपकी मदद करेंगे।
Editorial
Updated:- 2025-12-12, 11:07 IST

25 दिसंबर के मौके पर दिल्ली से कई लोग मसूरी जाने का प्लान कर रहे हैं। दिल्ली वालों के लिए मसूरी सबसे सस्ती और सबसे अच्छी जगहों में से एक है। यहां आपको होटल से लेकर बजट में खाने-पीने के ऑप्शन भी मिल जाते है। हालांकि, कई लोग जो पहली बार का प्लान कर रहे हैं, उनके लिए यह ट्रिप आसान नहीं है। अगर आप यात्रा के दौरान जरूरी बातों का ध्यान नहीं रखेंगे, तो सस्ती ट्रिप पर भी आप ज्यादा खर्चा कर आएंगे। आज के इस आर्टिकल में हम आपको 6 हजार में ट्रिप प्लान करने के आसान टिप्स बताएंगे।

पहले डिसाइड करें कि आपको कौन सी बस लेनी है?

दिल्ली - देहरादून - मसूरी का ऑप्शन अच्छा है, क्योंकि दिल्ली से मसूरी के लिए सीधी बसें मिलना मुश्किल रहता है। देहरादून पहुंकर ही आप स्कूटी रेंट ले सकते हैं और आगे मसूरी तक स्कूटी से जाएं।

  • आपको वोल्वो/एसी स्लीपर बस
  • सेमी स्लीपर बस
  • उत्तराखंड रोडवेज
  • निजी बसों का ऑप्शन मिलेगा।
  • समय- आप 6 से 7 घंटे में पहुंचेगे। आप नाइट बस ले सकते हैं।

christmas 2025 delhi to mussoorie trip plan full guide under rs 6000 onlyassd

कहां से बस मिलेगी?

  • आपको आईएसबीटी कश्मीरी गेट
  • आनंद विहार आईएसबीटी
  • मजनू का टीला (निजी बसें) मिलेंगी।
  • ज्यादातर लोग कश्मीरी गेट से ही बस लेते हैं।

इसे भी पढ़ें: चंडीगढ़ वाले पालमपुर के पास में स्थित इन शानदार हिल स्टेशन को बनाएं वीकेंड पॉइंट

christmas 2025 delhi to mussoorie trip plan full guide under rs 6000 onlyfv

टिकट कैसे बुक करें?

  • आप ISBT काउंटर से टिकट बुक कर सकते हैं।
  • इसके अलावा ऑनलाइन ऑप्शन भी मिलता है।
  • ऑनलाइन आप निजी बस, एसी और नॉन एसी की टिकट बुक कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: मिनी पहलगाम के नाम से प्रसिद्ध है, नॉर्थ बंगाल की यह अद्भुत जगह, खूबसूरती देख झूम उठेंगे

बेस्ट ऑप्शन

आप दिल्ली से देहरादून पहुंचकर, बस स्टैंड के पास लगे स्टॉल से स्कूटी रेंट ले लें। इसके बाद आपको मसूरी जाने के लिए बस का इंतजार नहीं करना होगा। सबसे अच्छी बात यह है कि वापसी दिल्ली के लिए भी बस आपको देहरादून से ही लेनी है, तो आप स्कूटी जमा करके सीधा बस पकड़ सकते हैं। यह यात्रियों के लिए बेस्ट तरीका होता है।

christmas 2025 delhi to mussoorie trip plan full guide under rs 6000 onlysd

मसूरी यात्रा के लिए योजना कैसे बनाये?

  • पहले दिन- माल रोड वॉक, गन हिल, कैमल्स बैक रोड और कंपनी गार्डन देखने जा सकते हैं।
  • दूसरे दिन- केम्प्टी फॉल्स, जॉर्ज एवरेस्ट और लाल टिब्बा (लंढौर) देखने जाएं।
  • इसके बाद तीसरे दिन आप वापस दिल्ली के लिए बस पकड़ें। आप रात में ही बस पकड़ सकते हैं।
  • यहां आप  एडवेंचर एक्टिविटी का मजा भी उठा सकते हैं। 

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।