Skin Care: भला चेहरे पर मुहांसे और निशान किसे पसंद है? स्पॉटलेस स्किन पाना हर किसी की ख्वाहिश होती है। चेहरे को बेदाग बनाए रखना बेहद मुश्किल काम है। स्पॉटलेस स्किन पाने के लिए किसी महंगे ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं है। आप घर में मौजूद कुछ चीजों के उपयोग से त्वचा को साफ और दागरहित बनाए रख सकती हैं। क्या आप जानना चाहती हैं स्पॉटलेस स्किन के लिए क्या करना चाहिए।
स्पॉटलेस स्किन के लिए कैसे करें एलोवेरा जेल का उपयोग (Benefit Of Using Aloe Vera Gel On Face)
अगर आप चाहती हैं कि आपका चेहरा स्पॉटलेस नजर आए, तो आप त्वचा पर एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। रोजाना चेहरे पर एलोवेरा जेल का उपयोग करें। रात को सोने से पहले भी आप चेहरे पर यह जेल लगा सकती हैं। इसके अलावा, एलोवेरा जेल में गुलाब जल और नींबू जैसी चीजें मिक्स कर सकती हैं।
एलोवेरा जेल में एंटी-सेप्टिक, एंटी-इंफ्लेमेटरी और आवश्यक विटामिन्स पाए जाते हैं। एलोवेरा जेल कोलेजन के प्रोडक्शन को बढ़ाने का काम करता है। पोर्स को टाइट करने के लिए भी यह जेल फायदेमंद है।
एलोवेरा जेल से बनाएं फेस पैक
- 2 चम्मच एलोवेरा जेल में 2-3 बूंद टी ट्री ऑयल डालें।
- अब इसे अच्छे से मिक्स कर लें।
- लीजिए तैयार है स्पॉटलेस स्किन के लिए फेस पैक।
चेहरे को बेदाग बनाए रखने के लिए कैसे करें ओट्स का इस्तेमाल (What To Use For Spotless Skin Overnight)
चेहरे पर ओट्स का इस्तेमाल किया जा सकता है। ओटमील का इस्तेमाल ऑयली स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है। ओटमील ऑयल को आसानी से अब्जॉर्ब करने में मदद करता है। बेदाग त्वचा पाने के लिए ओटमील का उपयोग किया जा सकता है।
- 2 चम्मच ओटमील पाउडर में 1 चम्मच नींबू का रस और 1 चम्मच शहद डालें।
- तीनों चीजों को मिक्स करें। आप चाहें, तो पानी भी डाल सकती हैं।
- इससे पेस्ट थोड़ा गाढ़ा हो जाएगा।
- इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं।
- जब यह सूख जाए, तब चेहरा धो लें।
- हफ्ते में 2-3 बार इस पेस्ट के उपयोग से त्वचा दागरहित रहेगी।
चावल का पानी क्यों है त्वचा के लिए फायदेमंद (How To Make Rice Water)
कोरियन स्किन में राइस वाटर का उपयोग करना शामिल है। चावल का पानी स्किन के लिए बेहद फायदमेंद होता है। रोजाना राइस वाटर से त्वचा को साफ करने से चेहरे क्लींज हो जाता है। चावल के पानी के उपयोग से त्वचा में कसाव भी आता है। चावल का पानी बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-
- 1 कप में 2-3 कप पानी डालें।
- अब रातभर पानी को चावल में भिगने दें।
- अगली सुबह चावल का पानी छानकर एक स्प्रे बोतल में भर लें।
स्किन केयर टिप्स
- स्पॉटलेस स्किन पाने के लिए रोजाना चेहरे को क्लींज करें। माइल्ड क्लींजर से फेस वॉश करें। हेल्दी और बेदाग त्वचा के लिए डबल क्लींजिंग मेथड भी आजमाएं।
- स्किन केयर रूटीन में फेस और शीट मास्क भी शामिल करें। ये प्रोडक्ट भी आपकी त्वचा को फायदा पहुंचाएगा।
- त्वचा पर विटामिन-सी से भरपूर ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से त्वचा बेदाग और ग्लोइंग रहती है। विटामिन-सी फेस सीरम स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है। इसे अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करना न भूलें। सीरम का इस्तेमाल दिन के दौरान करें।
- हेल्दी और स्पॉटलेस स्किन के लिए टोनर और मॉइश्चराइजर का उपयोग जरूर करें। फेस क्लींज करने के बाद चेहरे पर इन दो चीजों का इस्तेमाल करें।
- डेड स्किन को रिमूव नहीं करने के कारण चेहरा डल नजर आता है। यही नहीं, त्वचा पर काले धब्बे भी पड़ने लगते हैं। इसलिए त्वचा को स्क्रब जरूर करना चाहिए। एक्सफोलिएशन से स्किन हेल्दी और स्पॉटलेस नजर आती है। एक्सफोलिएट करने के लिए स्किन टाइप के अनुसार स्क्रब खरीदें। इस बात का ध्यान रखें कि हफ्ते में केवल 2 बार ही त्वचा को स्क्रब करें। अगर आपकी स्किन ड्राई है, तो एक बार एक्सफोलिएट करने से फायदा होगा।
- हफ्ते में एक बार फेस क्लीन-अप करें। स्किन को डीप क्लीन करने से त्वचा पर मौजूद दाग-धब्बे हट जाते हैं। इसके अलावा, स्पॉटलेस स्किन के लिए फेशियल करने से भी असर दिखने लगेगा।
- त्वचा को स्पॉटलेस बनाए रखने के लिए केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। केमिकल स्किन को अंदर से डैमेज करते हैं। कई बार केमिकल रिएक्शन के कारण चेहरे पर डार्क स्पॉट्स हो जाते हैं। इसलिए नेचुरल चीजों से बने प्रोडक्ट्स ही खरीदें।
नोट: त्वचा पर किसी भी चीज के उपयोग से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। पैच टेस्ट के जरिए आपको पता चल जाएगा कि क्या यह प्रोडक्ट आपकी स्किन के लिए सही है।
उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों