भला, चेहरे पर दाग धब्बे किसे पसंद है? पर बढ़ती उम्र के साथ-साथ चेहरे पर झुर्रियां या रंगत गायब होने लगती है। ऐसे में जरूरी है कि ऐसा स्किन केयर रूटीन अपनाया जाए, जिससे चेहरा न सिर्फ साफ हो जाए बल्कि बढ़ती उम्र का असर भी कम हो जाए। पर सवाल यह है कि क्लियर स्किन पाने के लिए आप क्या करती हैं?
शायद आपका जवाब हो कि मैं तरह-तरह के फेस ट्रीटमेंट का सहारा लेती हूं....लेकिन यह क्या फिर भी कुछ खास फर्क नहीं पड़ता? अगर आपके साथ भी ऐसा ही होता है, तो आप नेचुरल ट्रीटमेंट का सहारा लें और ब्यूटी रूटीन में चावल का पानी शामिल करें।
वैसे तो चावल का पानी इस्तेमाल करने के कई तरीके हैं, पर आप हमारे बताए गए टिप्स को फॉलो करें और अपनी स्किन का ध्यान रखें।
अगर आपको लगता है कि यह नुस्खा ज्यादा कारगर नहीं है, तो जान लें कि चावल का पानी इस्तेमाल करने से पहले इसे बनाने का सही तरीका मालूम होना चाहिए। जी हां, इसे बनाने के लिए 1 कप चावल लें और 2 कप पानी में डालकर पकने के लिए छोड़ दें।
चावल को तब तक पकाएं जब तक पानी गाढ़ा न हो जाए। अगर पानी गाढ़ा हो गया है, तो गैस बंद कर दें और चावल को छानकर दूसरी पतीली में निकालकर रख दें। इस्तेमाल करने से पहले पानी को ठंडा करें और फिर चेहरे पर लगाएं।
इसे जरूर पढ़ें- DIY: चावल के पानी से धोएं चेहरा, स्किन होगी बेदाग़ और ग्लोइंग
चावल का पानी इस्तेमाल करने से पहले आपको इसका मिश्रण बनाना होगा, जिसका सही तरीका हमने आपके साथ साझा कर दिया है। आप चावल का पानी कई तरह के इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे- सीरम, फेस क्रीम और क्लीनर आदि। बेहतर होगा कि अपनी स्किन की जरूरत के अनुसार चावल का पानी इस्तेमाल करें।
यह विडियो भी देखें
आप बेसन और चावल के पानी से फेस मास्क बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि यह मास्क से डेड स्किन रिमूवहो जाती है, जिससे चेहरा ग्लो करने लगता है। तो आइए चलिए जानते हैं इसे कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है।
इसे जरूर पढ़ें- चावल पकाने के बाद बचे हुए स्टार्च को फेंके नहीं, त्वचा में कसाव लाने के आ सकता है काम
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit- (@Freepik)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।