एंटी-एजिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते समय इन बातों का रखें ख्याल

अगर आप अपनी स्किन की केयर करने के लिए एंटी-एजिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर रही हैं तो इस दौरान आपको कुछ छोटी-छोटी बातों का खास ख्याल रखना चाहिए।

Anti Aging skin care tips

हेल्दी और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए जरूरी होता है कि उसकी सही तरह से केयर की जाए। यूं तो स्किन की केयर करने के लिए मार्केट में कई तरह के प्रोडक्ट्स अवेलेबल हैं, लेकिन उम्र व स्किन टाइप के अनुसार सही प्रोडक्ट्स का चयन करना जरूरी होता है। बढ़ती उम्र में आपकी स्किन पर रिंकल्स व फाइन लाइन्स आदि नजर ना आए, इसके लिए आपको एंटी-एजिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।

यह सच है कि एंटी-एजिंग प्रोडक्ट्स आपके एजिंग प्रोसेस को स्लो कर देते हैं। लेकिन जब आप इनका इस्तेमाल करती हैं तो आपको कुछ छोटी-छोटी बातों का खास ख्याल रखना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको एंटी-एजिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते समय ध्यान में रखना चाहिए-

स्किन टाइप के अनुसार हो प्रोडक्ट्स

Skin type product

जब बात एंटी-एजिंग प्रोडक्ट्स की बात होती है तो लोग सिर्फ एंटी-एजिंग लेबल पढ़कर उसे खरीद लेते हैं। जबकि आपको ऐसा नहीं करना चाहिए। जिस तरह आप यंग एज में स्किन टाइप को ध्यान में रखकर प्रोडक्ट्स चुनती हैं, ठीक उसी तरह आपको एंटी-एजिंग प्रोडक्ट्स खरीदते समय भी ध्यान में रखना चाहिए। मसलन, आपकी स्किन ऑयली है या फिर ड्राई या फिर सेंसेटिव आदि।

जरूर करें पैच टेस्ट

जब भी आप किसी नए एंटी-एजिंग प्रोडक्ट्स को चुनती हैं तो यह बेहद जरूरी है कि आप उसे सीधे अपनी स्किन पर अप्लाई करने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर करें। आप इसे अपनी स्किन (निखरी त्वचा के लिए स्किन केयर टिप्स) के एक छोटे से एरिया पर लगाएं और ऐसे ही छोड़ दें। इससे आपको यह पता चल जाएगा कि वह एंटी-एजिंग क्रीम आपकी स्किन पर किसी तरह का रिएक्शन तो नहीं कर रही है।

इसे भी पढ़ें: How to Get Glowing Skin: त्वचा को बेदाग और खूबसूरत बनाने के लिए जरूर रखें इन बातों का ध्यान

40-50 की उम्र के बाद ना करें शुरुआत

Skin care age

जब बात एंटी-एजिंग प्रोडक्ट्स की होती है तो लोग सोचते हैं कि इन्हें 40 या 50 की उम्र के बाद ही अप्लाई करना चाहिए। जबकि वास्तव में ऐसा नहीं है। अपनी स्किन को यंगर बनाए रखने के लिए और समय से पहले आने वाले एजिंग साइन को रोकने के लिए आप 20 की उम्र के अंत तक या फिर 30 की शुरुआत में एंटी-एजिंग प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें।

नम स्किन पर लगाएं प्रोडक्ट्स

Soft Skin

जब आप अपनी स्किन पर एंटी-एजिंग क्रीम लगा रही हैं तो यह ध्यान रखें कि आप इसे थोड़ी नम स्किन पर लगाएं। यह नमी को बनाए रखने में मदद करता है। साथ ही साथ, इससे स्किन में प्रोडक्ट्स बेहतर तरीके से अवशोषित होते हैं। इसके अलावा यह भी ध्यान रखें कि एंटी-एजिंग क्रीम लगाने से पहले अपनी स्किन को क्लीन करें, जिससे मेकअप व गंदगी को साफ करने में मदद मिले।

इसे भी पढ़ें: Morning Skin Care: सुबह उठते ही चेहरे की त्वचा पर इस्तेमाल करें ये चीजें, मिलेंगे कई फायदे

थोड़ी मात्रा में लगाएं

जब स्किन पर फाइन लाइन्स व रिंकल्स नजर आते हैं तो ऐसे में उन्हें जल्द दूर करने के लिए हम एंटी-एजिंग प्रोडक्ट्स (स्किन केयर हैक्स) को अधिक मात्रा में इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं। जबकि वास्तव में ऐसा करने से आपको कोई लाभ नहीं होने वाला है। बस आप अपना प्रोडक्ट्स ही खराब करेंगे। हमेशा अपने चेहरे और गर्दन के लिए मटर के दाने के बराबर मात्रा में एंटी-एजिंग क्रीम का प्रयोग करें। याद रखें कि बहुत अधिक मात्रा में प्रोडक्ट्स लगाने से आपकी स्किन में जलन हो सकती है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP