herzindagi
morning skin care routine tips

Morning Skin Care: सुबह उठते ही चेहरे की त्वचा पर इस्तेमाल करें ये चीजें, मिलेंगे कई फायदे

खूबसूरत त्वचा पाने के लिए रोजाना आपको स्किन केयर रूटीन पर ध्यान देना चाहिए। इसके लिए आप घरेलू चीजों की भी सहायता ले सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2023-08-28, 17:49 IST

Skin care Tips: ग्लोइंग स्किन पाने के लिए हम क्या-कुछ नहीं करते हैं और इसके लिए बाजार में आपको कई चीजें मिल जाएंगी। बाहर मिलने वाली इन बड़े ब्रांड की चीजों में कई तरीके के केमिकल मौजूद होते हैं, जो स्किन को फायदा पहुंचाने की जगह नुकसान भी पहुंचा सकते हैं।

त्वचा को खूबसूरत बनाने के लिए आपको सुबह उठते ही स्किन केयर करना चाहिए, लेकिन क्या आप जानती हैं कि सुबह उठते ही कुछ घरेलू चीजों का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन को कई फायदे मिल जाएंगे। तो चलिए जानते हैं कौन-सी हैं वो चीजें और चेहरे पर कैसे करें इनका इस्तेमाल।

गुलाब जल को चेहरे पर कैसे करें इस्तेमाल? (Morning Skin Care Routine)

rose water for morning skin care

गुलाब जल त्वचा को नेचुरल टोनर की तरह काम करता है। ऐसा इसलिए क्योंकि टोनर का काम त्वचा में मौजूद पोर्स को साफ कर उनका साइज मिनीमाइज करना होता है। इसे आप स्प्रे बोतल में डालकर सुबह उठते ही चेहरे पर लगा सकती हैं। गुलाब जल डार्क स्पॉट्स को भी कम करने में बेहद लाभदायक होता है। साथ ही स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करता है।

 इसे भी पढ़ें : पार्लर जैसा निखार पाने के लिए चेहरे पर करें इन चीजों का इस्तेमाल

एलोवेरा जेल को चेहरे पर इस्तेमाल करने का आसान तरीका (What To Apply On Face In Morning)

aloe vera gel on face

स्किन को हेल्दी बनाने से लेकर हर तरह की स्किन प्रॉब्लम के लिए एलोवेरा जेल बेहद फायदेमंद होती है। इसका इस्तेमाल आप सीधे पौधे में पत्तियों को तोड़कर और उन्हें काटकर अन्दर मौजूद जेल को निकाल कर चेहरे पर लगा सकती हैं। वहीं त्वचा में ठंडक पाना चाहती हैं तो एक रात सोने से पहले आप इसे फ्रिज में रख सकती हैं ताकि आपकी स्किन को कुलिंग इफेक्ट मिले और त्वचा समय से पहले बूढ़ी न होने पाए।

यह विडियो भी देखें

  इसे भी पढ़ें :  Summer Skin Care : गर्मियों में त्वचा के लिए बेस्ट रहेंगे ये Face Toner

कच्चे दूध को चेहरे पर कैसे लगाये? (How To Get Glowing Skin)

raw milk on face

चेहरे पर निखार लेने से लेकर मुलायम रखने तक के लिए कच्चा दूध बेहद लाभदायक साबित होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन-ए होता है। इसके अलावा चेहरे को भरपूर मात्रा में नमी पहुंचाने से लेकर चेहरे पर मौजूद पोर्स को डीप क्लीन करने में बेहद मदद करता है। इसे आप ठंडा करके इस्तेमाल करें। रोजाना इसका चेहरे पर इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा लचीली और जवां नजर आएगी। (झुरियों को कम करने के उपाय)

 

नोट - किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। साथ ही एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें। 

 

अगर आपको त्वचा की देखभाल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।