स्किन केयर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा क्या है? सबसे जरूरी है कि आप स्किन केयर रूटीन बनाएं और उसे फॉलो करें। इसे सुबह और शाम अच्छी तरह फॉलो करें और तभी हमें फायदे नजर भी आते हैं। हम सोशल मीडिया पर भी कितने ऐसे हैक्स के बारे में पढ़ते हैं, जो दावा करते हैं कि उनसे त्वचा में सुधार होगा।
हालांकि कितने हैक्स असल में काम करते हैं? क्या आपने कभी उन्हें आजमाकर देखा भी है? अगर आप भी क्लीयर और ग्लोइंग स्किन पाना चाहती हैं तो चलिए आपको ऐसे हैक्स बताएं जो काम भी करेंगे और अच्छे रिजल्ट्स भी देंगे।
1. डबल क्लींजिंग का हैक
सबसे महत्वपूर्ण स्किन केयर ब्यूटी टिप्स में से एक है सही फेशियल क्लींजर का उपयोग करना। डबल क्लींजिंग का लाभ यह है कि पहला क्लींजर मेकअप को तोड़ता है और दिन भर की गंदगी और अतिरिक्त तेल को हटता है। दूसरा क्लींजर आपकी स्किन टाइप या कंसर्न पर काम करेगा। दूसरे क्लींजर में त्वचा को हाइड्रेट, स्मूथ या एक्सफोलिएट करने वाली सामग्रियां होनी चाहिए। हालांकि, डबल क्लींजिंग रोज़-रोज़ नहीं करनी चाहिए। अगर आप रोज़ाना हैवी मेकअप करते हैं, तब इसे करना चाहिए।
2. मॉइश्चराइजर के ऊपर फेशियल ऑयल लगाएं
हो सकता है आपमें से कुछ महिलाओं ने इस हैक के बारे में न सुना हो। यह एक आसामन्य हैक है, लेकिन इससे आपको अच्छा परिणाम देखने को मिलेगा। मॉइश्चराइजर से पहले या मॉइश्चराइजर के ऊपर फेशियल ऑयल लगाना हो सकता है, क्योंकि यह उत्पादों को आपकी त्वचा में अच्छी तरह सोखने का समय देगा। अगर आप त्वचा में नमी बढ़ाना चाहती हैं, तो मॉइश्चराइजर के बाद ऑयल लगाएं।
इसे भी पढ़ें: बड़े काम के हैं ये Weird Beauty Hacks, आप भी जरूर करें ट्राई
3. सनस्क्रीन लगाने का हैक
बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन लगाना बहुत जरूरी है। सनस्क्रीन लोशन आपको सूरज की किरणों से बचाने का काम करता है। मगर इसे कितनी मात्रा में लगाना चाहिए आपको पता है? कुछ लोग कहते हैं कि सनस्क्रीन को थोड़ा सा लगाना चाहिए, लेकिन कई विशेषज्ञ बताते हैं कि इसे अपनी दो उंगलियों पर लेकर लगाना चाहिए। ये सनस्क्रीन का सही माप है और इस तरह सनस्क्रीन आपके चेहरे और गर्दन के लिए काफी होगी (सनस्क्रीन लगाने का सही तरीका)।
4. प्रोडक्ट्स लगाते वक्त मसाज करें
स्किन केयर प्रोडक्ट्स लगाते समय उन्हें हमेशा धीरे-धीरे त्वचा पर मसाज करें। इस मेथड से प्रोडक्ट आपकी त्वचा पर अच्छी तरह सील होगा। प्रोडक्ट को आराम से धीरे और जेंटली ऊपर की तरह लगाते हुए मसाज करें। मॉइश्चराइजर को मसाज करने आपकी फेशियल मसल एक्टिवेट होगी और अच्छा सर्कुलेशन आपकी स्किन को निखारने में मदद करेगा।
5. पेपरमिंट ऑयल से प्लंप होंगे होंठ
हमें उम्मीद है यह हैक भी आपको पता नहीं होगा। मगर यह पिछले कुछ समय से काफी ट्रेंड कर रहा है। अगर आप पेपरमिंट ऑयल के 2-3 ड्रॉप रोजाना होंठों पर लगाएंगी, तो घर बैठे-बैठे आप होंठों पर एक प्लंप इफेक्ट दे पाएंगी। इसके साथ ही अपने होंठों को हफ्ते में 2 बार एक्सफोलिएट जरूर करें।
इसे भी पढ़ें: इन हैक्स की मदद से अपनी कॉमन ब्यूटी प्रॉब्लम्स को कहें अलविदा
6. एयर ड्राई + 10-सेकंड रूल
चेहरा धोने के बाद क्या आप सीधा टॉवल से मुंह साफ कर लेती हैं। मुंह धोने उसे टॉवल से सीधा पोंछने की बजाय एयर ड्राई होने दें। इसके बाद मुंह पोंछने के बाद सीधा चेहरे पर प्रोडक्ट्स लगाने के बाद 10 सेकंड रुकें और फिर अगला प्रोडक्ट लगाएं। इससे उत्पादों को अच्छी तरह से त्वचा में सील होने का मौका मिलेगा।
ये हैक्स अगर आपने कभी नहीं आजमाएं हैं, तो एक बार जरूर आजमाकर देखें। हमें उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आएगा। इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए विजिट करें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों