कंगना जल्द ही कर सकती हैं शादी, अपने पार्टनर के बारे में कही ये बातें!

कंगना रनौत ने अपनी शादी को लेकर हाल ही के एक इंटरव्यू में खुलासा किया है। तो जानिए क्या कहना है उनका शादी के बारे में।

kangana ranaut made revealation about her partner

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जहां कंगना की पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा डिटेल्स नहीं पता चलती हैं वहीं दूसरी ओर कंगना ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि वो जल्द ही शादी कर सकती हैं। हालांकि, कोई तारीख तो नहीं बताई, लेकिन उन्होंने अपने पार्टनर को लेकर काफी कुछ कह दिया है।

जहां 2020 में आलिया-रणबीर, मलाइका-अर्जुन की शादी को लेकर कयास लगाया जा रहा है वहीं ऐसा भी हो सकता है कि कंगना रनौत भी शादी कर लें। दरअसल, ये सब शुरू हुआ डेकन क्रॉनिकल्स के एक इंटरव्यू में जहां अपने बोल्ड और दिल से बोले जाने वाले स्टेटमेंट्स के लिए मश्हूर कंगना ने अपनी शादी को लेकर खुलासा किया।

कंगना इस दौरान अपनी आने वाली फिल्म 'पंगा' के प्रमोशन के लिए गई थीं। कंगना रनौत से जब शादी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'उम्मीद है, बहुत जल्दी।'

kangana ranaut marriage date

इसे जरूर पढ़ें- Exclusive: अगर आपको भी पसंद हैं हैंडलूम साड़ियां तो एक्ट्रेस एकावली खन्ना के साड़ी कलेक्शन से लें इंस्पिरेशन

अपने पति में ये गुण चाहती हैं कंगना-

कंगना ने अपने भावी पति के बारे में कहा कि वो ऐसा पार्टनर चाहती हैं जिसमें वो सब क्वालिटी हों जो उनमे हैं। उनके पार्टनर को उनसे ज्यादा अकलमंद होना होगा, उसे हैंडसम होना होगा और उनसे ज्यादा टैलेंटेड होना होगा। India Today Conclave 2019 में भी कंगना ने कुछ ऐसा ही कहा था। उन्होंने अपना रोमांटिक साइड सामने रखा था। कंपना ने कहा था, 'मेरा भी रोमांटिक साइड है, मैं ये समझती हूं कि एक आर्टिस्ट होने के कारण आपके अंदर इच्छा होनी जरूरी है और जिंदगी आपको एक्साइट कर सके ये जरूरी है। मैं ऐसा कोई मूमेंट याद नहीं कर सकती जब मैं प्यार में नहीं थी। मेरे साथ काफी बुरे एक्सपीरियंस रहे हैं, लेकिन मैं आगे बढ़ गई ।'

kangana ranaut boyfriend

कंगना की जिंदगी में कोई है-

इंडिया टुडे के इसी इंटरव्यू में कंगना ने कहा था कि उनकी जिंदगी में कोई है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि वो जहां इस वक्त हैं वो खुश हैं और वो उस उम्र में हैं जहां वो ऐसा साथी चाहती हैं जो उन्हें हर वक्त इंस्पायर करे। कंगना ने ये भी बताया कि उनके लिए प्यार की परिभाषा एक दशक में ही बदल गई है। 'अपने अर्ली 20 में मैं किसी रिश्ते से अलग तरह की उम्मीद रखती थी। मैं उतनी चिपकू अब नहीं हूं मुझे आसानी से हैंडल किया जा सकता है।'

इसे जरूर पढ़ें- क्या आपको भी असमय होता है घुटनों का दर्द? Expert से जानिए इसके कारण और उपाय

उन्होंने इंडिया टुडे के एक इवेंट में अपने पहले प्यार के बारे में भी बताया कि जब उन्हें पहला प्यार हुआ था तब वो 17-18 साल की थीं पर वो 28 साल का था और उनका दिल टूट गया जब उसने उन्हें बच्चा बुलाया। उसके बाद उनका ब्रेकअप हो गया।

अब कंगना रनौत के सभी पुराने इंटरव्यू देखे जाएं तो यकीनन उन्होंने ऐसी बहुत सी बातें बोली हैं जो उनकी लव लाइफ के बारे में बताती हैं। तो फिलहाल हमारी तरफ से उन्हें 2020 की बधाई और उम्मीद करते हैं कि जल्दी ही उनकी शादी की खबर भी सुनने को मिले।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP