बॉलवीड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी दमदार पर्सनैलिटी के लिए जानी जाती हैं। वह किसी भीड़ का हिस्सा नहीं हैं और ना ही किसी दबाव में किसी अन्य को समर्थन करती हैं। वह एक ऐसी अदाकारा हैं, जो अपने विचारों को बेहद साफतौर पर सबके सामने रखती हैं और शायद यही कारण है कि कंगना को लेकर कई तरह की अफवाहें उड़ती रहती हैं। ऐसा माना जाता है कि कंगना अपने को-स्टार के साथ बदतमीजी करती हैं या फिर अपने स्टारडम को सेट पर भी दर्शाती हैं। वैसे कंगना जल्द ही फिल्म पंगा में नजर आने वाली हैं और इसमें उनके साथ एक्टर जस्सी गिल नजर आने वाले हैं। हाल ही में जब उनसे पूछा गया कि कंगना का उनके साथ बिहेवियर कैसा था, तो जस्सी गिल का कुछ ऐसा रिएक्शन था-
डरा दिया था सबने
जस्सी गिल भले ही हिन्दी फिल्मों में कम नजर आएं हो, लेकिन वह पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम है। पंगा जस्सी गिल की दूसरी बॉलीवुड फिल्म है। इससे पहले जस्सी गिल साल 2018 में आई फिल्म ’हैपी फिर भाग जाएगी’ में नजर आए थे। यह उनकी बॉलिवुड डेब्यू मूवी थी। अब जब पंगा में उन्होंने कंगना के साथ काम किया है, तो हर कोई उनके कंगना के साथ शूट एक्सपीरियंस के बारे में जानना चाहता है।
इसे जरूर पढ़ें- Controversy Queen: पत्रकार से बहस और रितिक रोशन के बयान को लेकर एक बार फिरसुर्खियों में कंगना रनौत
इस पर एक इंटरव्यू के दौरान जस्सी ने बताया कि मुझे काफी डराकर भेजा गया था सेट पर। लेकिन जैसा मैंने सुना था वैसा कुछ भी हुआ ही नहीं। मेरा पहला शॉट कंगना के साथ तब होता है जब वह किचन में काम कर रही हैं और मैं अपने बेटे के साथ विडियो गेम खेल रहा हूं। हमने यह सीन बड़ी आसानी से कर लिया। जब मैं सेट पर जाया करता था तो काफी नर्वस होता था लेकिन जैसे ही मैं शूट के लिए तैयार होता था, उसके बाद कोई परेशानी नहीं होती थी। ’
बांधें तारीफों के पुल
कंगना के बारे में बात करते हुए जस्सी यहीं नहीं रूके। जस्सी ने बताया कि कंगना ने शूटिंग के दौरान उन्हें कम्फर्टेबल फील करने में काफी मदद की। जस्सी के अनुसार, उन्हें कंगना के साथ काम करने में कोई दिक्कत नहीं हुई। इतना ही नहीं, जस्सी बताते हैं कि उन्होंने तो कंगना के साथ काम करके ऐक्टिंग की काफी बारीकियां सीखीं।
जस्सी कहते हैं कि कंगना एक बहुत ही जिम्मेदार कलाकार हैं जो आपको और बेहतर काम करने के लिए प्रेरित करती हैं। कंगना हर सीन को बेहद अच्छी तरह से समझती हैं और यह अपने आप में एक कला है।
बता दें कि फिल्म पंगा 24 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। कंगना की फिल्म वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की फिल्म ’स्ट्रीट डांसर 3डी’ से बॉक्स ऑफिस पर टकराएगी। बता दें कि पंगा एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है जिसका निर्देशन अश्विनी अय्यर तिवारी ने किया है और फिल्म का निर्माण फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा किया गया है।
इसे जरूर पढ़ें- Kangana Ranaut: इन 10 बयानों में झलकती है कंगना की दमदार पर्सनेलिटी
इस फिल्म में कंगना रनौत और जस्सी गिल के अलावा ऋचा चड्डा, नीना गुप्ता और योग्या भसीन भी नजर आएंगे। फिल्म में कंगना एक कबड्डी प्लेयर बनी हैं, जो शादी के बाद अपनी फैमिली लाइफ में बिजी हो जाती है, लेकिन बाद में पति और फैमिली के सपोर्ट से वह वापिस मैदान में उतरती हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों