10 रुपये में घर पर करें पार्लर जैसा हजारों का फेशियल, स्किन पर आ जाएगा ग्लो

पार्लर में जाकर महंगा फेशियल करवाना शायद आपको भी अच्छा लगता हो, लेकिन यह जेब पर बहुत भारी पड़ता है। ऐसे में घर पर ही अगर इसे किया जाए, तो बहुत अच्छा होगा। 

how to do home made facial

आपके स्किन टाइप के हिसाब से आप अपने लिए ब्यूटी रूटीन भी फॉलो करती होंगी। यकीनन पार्लर जाकर फेशियल करवाना अच्छा लगता है। मौसम का असर भी हमारी स्किन पर आता है और गर्मियों के समय में तो टैनिंग, स्किन रैशेज, पसीने के कारण कालापन, डस्ट का इकट्ठा होना जैसी कई समस्याएं होने लगती हैं। मौसम के बदलाव का असर स्किन पर इतना ज्यादा इसलिए पड़ता है क्योंकि हम मौसम के हिसाब से कपड़े तो बदल लेते हैं, लेकिन अपना स्किन केयर रूटीन नहीं बदल पाते।

ऐसे में कई बार बाहर से करवाए जाने वाले ब्यूटी ट्रीटमेंट्स बहुत असरदार साबित हो जाते हैं। पर कॉस्मेटिक ब्यूटी ट्रीटमेंट्स बहुत महंगे भी होते हैं और उनमें केमिकल्स भी होते हैं। ऐसे में अगर घर पर ही पार्लर जैसा महंगा फेशियल करवा लिया जाए तो?

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर मनोज दास ने यूट्यूब पर इससे जुड़ी जानकारी शेयर की है। उन्होंने बताया है कि किस तरह से आप घर पर पार्लर जैसा फेशियल कर सकती हैं।

क्लींजिंग और स्क्रबिंग के लिए

पार्लर में फेशियल करवाते समय क्लींजिंग और स्क्रबिंग सबसे पहले की जाती है। यह स्टेप हमें भी पहले ही करना है। चेहरे को धोने के बाद आपको एक DIY स्क्रब इस्तेमाल करना है।

home made facial skin care

ड्राई स्किन के लिए-

  • 1 चम्मच मसूर की दाल का पाउडर
  • 1 चम्मच एलोवेरा जेल (अगर पेस्ट कंसिस्टेंसी नहीं आई है, तो आप थोड़ा सा और मिला लें)

ऑयली स्किन के लिए-

  • 1/2 चम्मच मसूर की दाल का पाउडर
  • 1 चम्मच चावल का आटा
  • जरूरत के हिसाब से एलोवेरा जेल

पेस्ट बनाकर हल्के हाथों से स्किन को स्क्रब करें। इसे आप बहुत फोर्स के साथ स्किन पर ना लगाएं, वर्ना स्किन छिलने का खतरा हो सकता है।

मसूर के अंदर बहुत सारे एन्जाइम्स होते हैं जिसके कारण स्किन के डेड सेल्स बहुत आसानी से निकल जाते हैं। ऐसे में स्किन रिजुविनेशन आसानी से होता है। ऐसे ही एलोवेरा जेल स्किन को कूल करने के लिए बहुत अच्छा होता है। इन स्क्रब्स से आपकी स्किन के ब्लैकहेड्स और पॉल्यूशन के कारण हुए डैमेज को कम करता है।

मसाज के लिए

फेशियल का दूसरा और सबसे जरूरी स्टेप होता है मसाज। इसे भी ड्राई स्किन और ऑयली स्किन वालों को अलग-अलग करना चाहिए।

facial at home

ड्राई स्किन के लिए

आपको मसाज के लिए दही का इस्तेमाल करना है। आपको हमेशा गाढ़ा दही यूज करना है जिसमें लैक्टिक एसिड और विटामिन-ई दोनों ही आपको मिल जाएंगे। इससे स्किन की ड्राईनेस और डेड स्किन को कंट्रोल करने के लिए यह बहुत अच्छी होगी।

दही के अंदर एक चुटकी हल्दी मिलाई जा सकती है, लेकिन अधिकतर लोगों को स्किन पर हल्दी सूट नहीं करती है इसलिए आपको यह देखना होगा कि यह आपको सूट करती है या नहीं। सिर्फ दही से भी मसाज की जा सकती है। आप चाहें, तो इसमें अलग से विटामिन-ई कैप्सूल मिला सकती हैं। फेस मसाज के लिए हंग कर्ड भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

इसे जरूर पढ़ें- फेशियल करते हुए भूल से भी नहीं करनी चाहिए ये पांच गलतियां

ऑयली स्किन के लिए

2 चम्मच एलोवेरा जेल, चुटकी भर हल्दी (ऑप्शनल) और 1 छोटा चम्मच हिबिस्कस पाउडर लेकर अपने चेहरे पर मसाज करें।

इससे आप अपने चेहरे को कुछ मिनटों तक मसाज करें और उसके बाद गुनगुने पानी से धोएं। दही से बहुत देर मसाज नहीं करनी है बस 10 मिनट ही काफी होंगे।

मसाज के बाद

स्किन धोने के बाद मॉइश्चराइज करें और सनस्क्रीन जरूर लगाएं। बिना सनस्क्रीन किसी तरह का स्किन केयर रूटीन नहीं हो पाता है। आपको ब्रॉड स्पेक्ट्रम और SPF 50 से ऊपर वाली सनस्क्रीन लगानी चाहिए। ब्रॉड स्पेक्ट्रम यूवी और यूवीबी रेज से बचाता है।

हर तरह का स्किन केयर रूटीन हर किसी को सूट नहीं करता है। ऐसे में चेहरे पर कुछ भी लगाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें। आप स्किन कंडीशन के हिसाब से डॉक्टर से सलाह लेकर भी DIY फेशियल बना सकती हैं। बिना पैच टेस्ट किए कुछ भी ऐसे ना इस्तेमाल करें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP