बैक कॉम्बिंग से बालों को हो सकते हैं ये पांच नुकसान

अक्सर हेयरस्टाइल बनाते समय बालों में एक वॉल्यूम देने के लिए हम बैक कॉम्बिंग करते हैं। लेकिन बैक कॉम्बिंग करने से बालों को काफी नुकसान हो सकता है।

 
backcombing and hair damage

हम सभी अपने बालों को अलग-अलग तरह से स्टाइल करना पसंद करते हैं। आमतौर पर, जब भी हम अपने बालों को स्टाइल करते हैं तो यही चाहते हैं कि उनमें एक वॉल्यूम आए। इसके लिए अक्सर हम बैक कॉम्बिंग करते हैं। बैक कॉम्बिंग की मदद से आप अपने हेयरस्टाइल में एक हाइट भी एड कर सकती हैं। हम सभी ने कभी ना कभी अपने बालों में बैक कॉम्बिंग की ही है और उसे स्टाइल किया है।

लेकिन क्या आप इस बात से वाकिफ हैं कि बैक कॉम्बिंग बालों के लिए बहुत अधिक अच्छी नहीं होती है। जब आप बार-बार बैक कॉम्बिंब करते हैं तो इससे आपके बाल काफी डैमेज होते हैं। यहां तक कि आपको हेयर फॉल की समस्या का सामना भी करना पड़ सकता है। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको बता रही हैं कि बैक कॉम्बिंग करने से आपको क्या-क्या नुकसान उठाने पड़ सकते हैं-

बालों का टूटना

hair combing tips

अगर आपके बाल कमजोर या पतले हैं तो आपको बिल्कुल भी बैक कॉम्बिंग नहीं करनी चाहिए। दरअसल, जब आप बालों को विपरीत दिशा में कंघी करते हैं तो ऐसे में अतिरिक्त प्रेशर के कारण आपके बाल टूट सकते हैं। खासकर अगर आप जल्दी-जल्दी में बैक कॉम्बिंग करते हैं तो बाल अधिक टूटते हैं। जिसके कारण ना केवल आपके बाल छोटे हो सकते हैं, बल्कि इसकी वजह से स्प्लिट एंड्स की समस्या भी हो सकती है।

बालों का उलझना

बैक कॉम्बिंग करने का एक सबसे बड़ा नुकसान यह होता है कि इससे आपके बाल बहुत अधिक उलझ सकते हैं। जिससे बाद में जब आप उन्हें सुलझाते हैं या फिर कंघी करते हैं तो इससे आपको बहुत अधिक परेशानी होती है। इससे ना केवल आपको अतिरिक्त समय लगता है, बल्कि बालों को सुलझाने से उनके और भी ज्यादा टूटने व बालों के डैमेज होने का खतरा काफी बढ़ जाता है।

स्कैल्प इरिटेशन की समस्या

बैक कॉम्बिंग स्कैल्प इरिटेशन की वजह भी बन सकती है। दरअसल, जब आप बैक कॉम्बिंग करते हैं तो इससे हम स्कैल्प के पास के बालों को बार-बार खींचते हैं। ऐसे में आपको जलन और सेंसेटिविटी हो सकती है। इसकी वजह से आपको बहत अधिक असुविधा भी हो सकती है।

बालों का डैमेज होना

how to comb your hair

बैककॉम्बिंग आपको बालों को काफी डैमेज भी कर सकती है। दरअसल, जब आप बार-बार बैक कॉम्बिंग करते हैं तो इससे बालों के क्यूटिकल्स और शाफ्ट को नुकसान हो सकता है। जिसके कारण आपके बाल टूट सकते हैं और दोमुंहे हो सकते हैं। जब आप बैककॉम्बिंग करते हैं तो इससे बार-बार होने वाला घर्षण बालों को कमजोर कर सकता है, जिससे उनके डैमेज होने की संभावना काफी बढ़ जाती है।

यह भी पढ़ें- इन चार स्थितियों में हेयर ऑयलिंग करने की ना करें भूल

यह है एक्सपर्ट की राय

Will backcombing damage my hair by expert

प्रोडक्ट बिल्डअप की समस्या

बैककॉम्बिंग के कारण आपको स्कैल्प में प्रोडक्ट बिल्डअप की समस्या का सामना भी करना पड़ सकता है। दरअसल, जब आप बैक कॉम्बिंग (सही तरह से कंघी करने का तरीका) करते हैं तो ऐसे में अपने लुक को एक परफेक्ट टच देने के लिए हेयरस्प्रे या अन्य स्टाइलिंग प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन बैक कॉम्बिंग की वजह से वह प्रोडक्ट बालों व स्कैल्प पर जमा हो जाते हैं, जिससे उन्हें साफ करना मुश्किल हो जाता है। इसके कारण भी हेयर हेल्थ पर नेगेटिव असर पड़ता है।

यह भी पढ़ें- DIY Hair Mask: रूखे बालों को घना और मुलायम बनाने के काम आएगा यह हेयर मास्क

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP