हम सभी अच्छा दिखना चाहते हैं है और अच्छा दिखने के लिए बहुत जरूरी है कि हमारा चेहरा अच्छा नजर आए। चेहरा केवल मेकअप करने से ही अच्छा नहीं लगता है बल्कि आपके बालों का भी व्यवस्थित होना जरूरी होता है। इसके लिए समय-समय पर बालों में कंघी करना जरूरी होता है।
हालांकि, हम में से बहुत सारी महिलाएं हैं, जो आलस्य या फिर समय की कमी के कारण बालों में कंघी नहीं करती हैं। ऐसे में बाल अव्यवस्थित तो लगते ही हैं, साथ ही बालों की सेहत के लिए भी इसे अच्छा नहीं माना जाता है।
आज हम आपको बताएंगे कि बालों में कंघी करना क्यों जरूरी है और इससे आपकी बालों की सेहत पर क्या असर पड़ता है।
इसे जरूर पढ़ें- गीले बालों पर कंघी करनी चाहिए या नहीं, जानें सही तरीका
बालों को कंघी करना क्यों है जरूरी ?
बालों को स्कैलप से ही पोष्क तत्व प्राप्त होते हैं और इसके साथ ही बहुत जरूरी है कि स्कैल्प में रक्त का संचार अच्छे से हो ताकि बालों की सेहत पर अच्छा असर पड़ें। आपको बता दें कि यदि रक्त का संचार स्कैल्प पर ठीक से नहीं होगा तो हेयर फॉलिकल्स क्लॉग हो जाएंगे और स्कैल्प में दर्द होने तक की स्थिति पैदा हो सकती है।
आपने कई बार देखा होगा कि जब आप बालों को बहुत समय से साफ नहीं कर रही होती हैं या फिर बालों को बहुत टाइट बांध लिया होता है या फिर बालों में कंघी नहीं की होती है, तो बालों में उंगलियां फिराने पर दर्द महसूस होता है। ऐसा तब होता है जब रक्त संचार सुचारू रूप से नहीं होता है।
रात में सोने से पहले कंघी करनी चाहिए या नहीं?
रात में सोने से पूर्व कंघी करने में कोई समस्या नहीं है मगर आपको रात में सोने से पूर्व बालों को बहुत टाइट नहीं बांधना चाहिए। ऐसा करने से भी रक्त संचार ठीक से नहीं होता है और सिर में दर्द होने लगता है। सोते वक्त बालों को टाइट बांधने पर बाल जड़ों से कमजोर हो जाते हैं।
अगर आपके बाल गीले हैं तो तब तक बालों में कॉम्ब न करें जब तक वह 90 प्रतिशत सूख न जाएं। गीले बालें में कॉम्ब करने से वह टूटने लग जाते हैं।
रात में बालों में तेल लगाने के बाद अगर आप कंघी करती हैं तो इससे भी आपके बालों पर अच्छा असर पड़ता है। बालों में मजबूती के साथ-साथ बाल डीप कंडिशन भी हो जाते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- कंघी साफ करने का सबसे आसान तरीका
किस तरह की कंघी का बालों में करें इस्तेमाल?
बालों में सॉफ्ट दातों वाली कंघी का ही इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि यदि आप हार्ड दातों वाली कंघी का इस्तेमाल करती हैं, तो स्कैल्प में घाव भी हो सकते हैं, जो हेयर फॉलिकल्स को नुकसान पहुंचाते हैं और इससे बालों की सेहत भ भी प्रभावित होती है।
बाल यदि उलझे हुए हैं तो आपको उन्हें पहले हाथों की उंगलियों से सुलझाना चाहिए और फिर आपको कंघी की मदद से बालों को सेट करना चाहिए।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों