हाईलाइटर से जुड़ी ये गलतियां जो बिगाड़ सकती है आपका लुक

आपको पूरे चेहरे पर नहीं बल्कि कुछ हिस्सों पर ही हाईलाइटर का इस्तेमाल करना चाहिए। अन्यथा आपका लुक ओवरडू लगेगा। साथ ही आपको पता होना चाहिए कि हाईलाइटर का उपयोग कैसे किया जाता है। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2023-04-03, 16:49 IST
mistakes related to highlighter

हाईलाइटर एक मेकअप प्रोडक्ट है, जिसका इस्तेमाल चेहरे के कुछ एरिया को हाईलाइटर करने के लिए किया जाता है। इसलिए मेकअप किट में हाईलाइटर जरूर होता है। मेकअप लुक को इन्हांस करने के लिए भी हाईलाइटर बेहद काम आता है, लेकिन आपको यह पता होना चाहिए कि हाईलाइटर का कैसे और किन जगहों पर इस्तेमाल करना चाहिए। हाईलाइटर से जुड़ी छोटी-छोटी गलतियां है, जिन्हें ज्यादातर लोग करते हैं।

गलत टूल्स से अप्लाई करना

using wrong highlighterहर मेकअप प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने का तरीका और टूल्स दोनों ही अलग होते हैं। इसलिए आपको यह पता होना चाहिए कि किस टूल का इस्तेमाल करना है। हाईलाइटर को नॉर्मल ब्रश के बजाय फैन ब्रश से लगाएं। यह ब्रश खासतौर पर हाईलाइटर लगाने के काम आता है। इसके उपयोग से आपको नेचुरल लुक मिलेगा।

इस बात का भी ध्यान रखें कि अगर आप लिक्विड या क्रीम हाईलाइटर का इस्तेमाल कर रही हैं तो ब्रश की बजाय मेकअप स्पॉन्ज से ब्लेंड करें। क्रीम प्रोडक्ट्स को कभी भी ब्रश से न लगाएं। यह त्वचा में अच्छे से ब्लेंड नहीं होते हैं।

गलत फाउंडेशन के साथ लगाना

using wrong foundationआपने भी कभी न कभी इस परेशानी का सामना किया होगा कि आप जैसा लुक चाहती हैं, वैसा आपको नहीं मिलता है। इसका एक कारण हो सकता है कि आप हाईलाइटर को गलत फांउडेशन के साथ लगा रही हैं। यानी आपको पता होना चाहिए किस तरह के हाईलाइटर के साथ कौन सा फाउंडेशन सही रहेगा। अगर आप पाउडर फाउंडेशन का इस्तेमाल कर रही हैं तो चेहरे पर पाउडर हाईलाइटर लगाएं। (आसान मेकअप टिप्स)

इसे भी पढ़ें:कहीं हाईलाइटर अप्लाई करते समय आप भी तो नहीं करतीं यह चार गलतियां

मेकअप के साथकॉर्डिनेट करना

आपको फेस मेकअप को हाईलाइटर से कॉर्डिनेट करना चाहिए। यानी हाईलाइटर के साथ सही ब्लश और ब्रॉन्जर का इस्तेमाल करना जरूरी है। कूल-टोन्ड हाईलाइटर के साथ वार्म ब्रॉन्जर और ब्लश बिल्कुल अच्छा नहीं लगता है। (मेकअप स्पॉन्ज से जुड़ी जरूरी बातें)

इसे भी पढ़ें:हाइलाइटर इस्तेमाल करते समय नहीं करें ये 4 मिस्टेक्स


इन बातों का भी रखें ध्यान

important things about highlighter

  • क्या आपको भी लगता है कि ज्यादा हाईलाइटर लगाने से लुक अच्छा लगेगा, लेकिन ऐसा नहीं है। हाईलाइटर का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। जरूरत से ज्यादा लगाने से आपको लुक ओवरडू लगेगा।
  • आपको पता होना चाहिए कि आपके फेस पर कौन से शेड का हाईलाइटर सूट करेगा। अगर आपकी स्किन डस्की है तो पीच, ब्रॉन्ज और गोल्ड टोन शेड खरीदें। वहीं मीडियम और फेयर टोन पर आईवरी शेड हाईलाइटर अच्छे लगते हैं।
  • हाईलाइटर को चेहरे के किसी भी हिस्से में नहीं लगाना चाहिए। हाईलाइटर को क्यूपिड बो, चिकबोन्स, आईज के इनर कार्नर और नोज की टिप पर लगाया जाता है।
  • आपको फेस शेप के अनुसार चेहरे को हाईलाइट करना चाहिए। अगर आप चेहरा लंबा है तो आपको फोरहेड और चिन को हाइलाइटर नहीं करना है।
  • लोकल कंपनी के मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न करें। अच्छी कंपनी का हाईलाइटर खरीदें, ताकि यह लंबे समय तक चल सके।
  • स्किन पर मेकअप लगाने से पहले त्वचा को अच्छे से पैंपर करें। यानी सही स्किन केयर फॉलो करें। सबसे पहले त्वचा को क्लींज करें। फिर टोनिंग और मॉइश्चराइजर का उपयोग करें। इसके बाद ही मेकअप लगाएं।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: freepik

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP