मेकअप को इस्तेमाल करने के लिए कई प्रोडक्ट होते हैं। इनमें से एक है मेकअप स्पॉन्ज। आपने भी कभी न कभी स्पॉन्ज का उपयोग जरूर किया होगा? मेकअप स्पॉन्ज अब एक जरूरी प्रोडक्ट बन गया है। यह कहा जा सकता है कि इसके बगैर मेकअप अप्लाई करने में परेशानी आती है। स्पॉन्ज मेकअप को स्किन में अच्छे से ब्लेंड कर देता है, जिससे लुक फ्लॉलेस लगता है। आज इस आर्टिकल में हम आपको मेकअप स्पॉन्ज से जुड़ी कुछ जरुरी बताएं बताएंगे।
क्या होता है मेकअप स्पॉन्ज?
मेकअप स्पॉन्ज एक टूल है जिसका इस्तेमाल क्रीम और लिक्विड मेकअप लगाने के लिए किया जाता है। स्पॉन्ज कई तरह के मैटेरियल में आते हैं। इसलिए आपको अच्छी क्वालिटी का ही स्पॉन्ज खरीदना चाहिए ताकि स्किन पर इरीटेशन या रैशेज न हो।
स्पॉन्ज का इस्तेमाल
अगर आप अपने चेहरे पर फाउंडेशन को अच्छे से ब्लेंड करना चाहती हैं तो स्पॉन्ज का इस्तेमाल करें। डार्क सर्कल्स को छुपाने के लिए कंसीलर का इस्तेमाल किया जाता है। कंसीलर को अच्छे से लगाने के लिए मेकअप स्पॉन्ज बेस्ट होता है।
मेकअप स्पॉन्ज से आप किसी भी लिक्विड और क्रीम प्रोडक्ट को लगा सकती हैं। इससे प्रोडक्ट आपकी स्किन में अच्छे से अब्जॉर्ब हो जाएगा और आपका लुक एकदम नेचुरल दिखेगा।
इसे भी पढ़ें:जानिए अलग-अलग मेकअप स्पॉन्ज को किस तरह करते हैं इस्तेमाल
कितने प्रकार के होते हैं स्पॉन्ज?
यह एक सामान्य गलती है जो हम सभी करते हैं। मेकअप स्पॉन्ज कई टाइप के होते हैं और सभी का इस्तेमाल अलग अलग मेकअप प्रोडक्ट के लिए किया जाता है। अक्सर हम एक ही मेकअप स्पॉन्ज को कंसीलर, फाउंडेशन और क्रीम के लिए इस्तेमाल कर लेते हैं। ऐसा नहीं करना चाहिए। मेकअप स्पॉन्ज में ट्रायंगल, पियर, टियरड्राप, फ्लैट एंड स्पॉन्ज शामिल है।
ट्रायंगल स्पॉन्ज को अंडर आई मेकअप के लिए इस्तेमाल किया जाता है। वहीं पियर स्पॉन्ज आपके फेस को अच्छी कवरेज देता है। टियर ड्रॉप स्पॉन्ज से आप लिक्विड, जेल और क्रीम प्रोडक्ट को अच्छे से लगा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:मेकअप स्पॉन्ज को क्लीन करना है बेहद आसान, बस इन टिप्स को करें फॉलो
ब्यूटी ब्लेंडर और स्पॉन्ज में अंतर?
क्या आप जानते हैं कि ब्यूटी ब्लेंडर और मेकअप स्पॉन्ज में क्या अंतर है? अगर नहीं तो बता दें कि ब्यूटी ब्लेंडर मेकअप स्पॉन्ज का ही एक प्रकार है। हालांकि, ब्लेंडर भी अलग-अलग तरह के होते हैं। (क्या होता है ब्यूटी ब्लेंडर)
कितनी बार साफ करें स्पॉन्ज ?
यह सवाल काफी बार पूछा जाता है कि मेकअप स्पॉन्ज को कितनी बार क्लीन करना चाहिए। आपको अपने चेहरे पर गंदा स्पॉन्ज का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। हर इस्तेमाल के बाद आपको मेकअप स्पॉन्ज को साफ करना चाहिए।
स्पॉन्ज को तब तक पानी से धोएं जब तक की इसमें से साफ पानी न निकलने लगे। हफ्ते में एक बार डीप क्लींज करने के लिए आपको माइल्ड मेकअप ब्रश सोप, शैंपू और नेचुरल डिश सोप का उपयोग करना चाहिए, लेकिन केवल एक बूंद ही काफी है।
अगली बार जब भी आप मेकअप स्पॉन्ज खरीदें और इस्तेमाल करें तो इन बातों का ध्यान रखें। सस्ते के चक्कर में न रहें क्योंकि इससे आपकी त्वचा को नुकसान हो सकता है।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों