इस बात में कोई दोराय नहीं है कि हाईलाइटर आपके मेकअप में एक एक्स्ट्रा शाइन एड करता है और इसलिए किसी खास अवसर या पार्टी के लिए रेडी होते समय महिलाएं हाईलाइटर का इस्तेमाल करती हैं। यह उनके चेहरे के बेस्ट फीचर्स को हाईलाइट करने और कमियों को छिपाने में मदद करता है। महिला चाहे हैवी मेकअप करे या फिर लाइट मेकअप, हाईलाइटर आपके चेहरे पर एक फ्रेशनेस लेकर आता है। यही कारण है कि सिर्फ प्रोफेशनल्स ही नहीं, बल्कि आम लड़कियां भी अपनी मेकअप किट में हाईलाइटर को जगह देती हैं। हालांकि हाईलाइटर को अप्लाई करने से ज्यादा जरूरी है उसे सही तरह से इस्तेमाल करना। कई बार अनजाने में लड़कियां हाईलाइटर अप्लाई करते समय कुछ छोटी-छोटी गलतियां कर बैठती हैं, जिसके कारण उन्हें एक परफेक्ट लुक नहीं मिल पाता। इतना ही नहीं, वह जिस तरह का लुक क्रिएट करना चाहती हैं, वह भी नहीं कर पातीं। तो चलिए आज हम आपको इन्हीं हाईलाइटर मिसटेक्स के बारे में बता रहे हैं-
बहुत अधिक अप्लाई करना
हाईलाइटर लगाने का सबसे पहला और जरूरी नियम है इसे ओवर अप्लाई ना करना। अगर आप सोचती है कि हाईलाइटर अधिक लगाने से आप अट्रैक्टिव लगेंगी तो आप गलत हैं। इसे हमेशा सीमित मात्रा में ही लगाना चाहिए। बस आप थोड़ा सा हाईलाइटर अपने ब्रश पर लें और फेस पर अप्लाई करने से पहले ब्रश को हल्का सा डस्ट कर लें।
इसे भी पढ़ें:हाईलाइटर के बिना भी स्किन को किया जा सकता है हाईलाइट, जानिए कैसे
गलत शेड चुनना
आजकल मार्केट में हाईलाइटर के भी कई शेड्स मौजूद हैं और अगर आप गलत शेड का चयन करती हैं तो इससे भी आपका लुक बिगड़ जाएगा। कभी भी किसी की देखा-देखी हाईलाइटर ना खरीदें, बल्कि पहले अपने स्किन टोन पर फोकस करें। मसलन, डस्की स्किन पर पीची गोल्ड और ब्रॉन्ज टोन्ड शेड हाईलाइटर अच्छे लगते हैं। वहीं फेयर या मीडियम टोन की महिलाएं आईवरी शेड हाईलाइटर को चुन सकती हैं।
गलत जगह अप्लाई करना
जैसा कि मैंने पहले भी कहा है कि हाईलाइटर अप्लाई करने से ज्यादा जरूरी है उसे सही तरह से अप्लाई करना। कई बार महिलाएं चेहरे के किसी भी हिस्से में शाइन एड करने के लिए हाईलाइटर अप्लाई करती हैं, जबकि यह तरीका गलत है। हाईलाइटर को अगर आप चेहरे के सही हिस्से पर लगाएंगी, तभी आपको परफेक्ट रिजल्ट मिलेगा। हाईलाइटर को चेहरे के विभिन्न हिस्सों जैसे चीकबोन्स, आईज के इनर कार्नर, नोज की टिप और cupid’s bow पर अप्लाई किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें:Makeup Tips: हाईलाइटर और Contouring अप्लाई करने के ये हैं सबसे अच्छे तरीके
शिमरी ब्लश का इस्तेमाल करना
जब आप मेकअप करती हैं तो सभी प्रॉडक्ट्स को सही तरह से बैलेंस करना आना भी उतना ही जरूरी है। मसलन, अगर आप आई मेकअप हैवी करती हैं तो ऐसे में लिप कलर को लाइट रखने की सलाह दी जाती है। इसी तरह अगर आप हाईलाइटर का इस्तेमाल कर रही हैं तो शिमरी ब्लश को मेकअप में शामिल करने की गलती ना करें। दरअसल, जब आप हाईलाइटर यूज कर रही हैं तो आप अपने चेहरे पर पहले की शिमर व शाइन एड कर चुकी हैं। इसलिए ब्लश शाइनी ना हो तो ही अच्छा।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों