नाइट मेकअप लुक को और भी बेहतर बनाएंगे ये हाइलाइटर, ऐसे करें इस्तेमाल

नाइट पार्टी के लिए हम कभी भी लाइट मेकअप चूज नहीं करते हैं। साथ ही इसे हाइलाइट करने के लिए हमेशा हाइलाइटर का इस्तेमाल करते हैं। 

Night makeup tips

जब भी कोई बड़े इवेंट आते हैं तो उसकी तैयारी हम पहले से ही करके रखते हैं। कई बार ऐसा होता है कि हम कपड़े खरीद लेते हैं लेकिन समझ नहीं आता कि मेकअप कैसा करें। इस तरीके की समस्या सबसे ज्यादा नाइट पार्टी को लेकर आती है। क्योंकि इसमें अगर हम लाइट मेकअप करेंगे तो वो दिखेगा नहीं। वहीं डार्क मेकअप डल न लगे इसके लिए हम कई तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल अपने चेहरे पर करते हैं जिसकी जरूरत नहीं होती है।

आप इसके लिए हाइलाइटर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। बस आपको अच्छे और बेहतर हाइलाइटर को अपने लुक के लिए चूज करना है और इसको अपने फेस पर अप्लाई करना है। इससे आपका चेहरा भी शाइन करेगा, साथ ही आपका लुक बेहद खूबसूरत लगेगा।

क्रीमी हाइलाइट का करें इस्तेमाल

Creamy highlighter

कई सारी महिलाएं होती हैं जिन्हें पाउडर हाइलाइटर का इस्तेमाल करना काफी पसंद होता है। लेकिन इस बार आप क्रीमी हाइलाइटर को ट्राई करें। इसको लगाने से नाइट पार्टी लुक और खूबसूरत दिखाई देगा। ये आपके चेहरे को लाइट दिखाते हैं और मेकअप को भी हाइलाइट करते हैं। इसके लिए आपको पहले अपने चेहरे के बेस को सेट करना है फिर इसे चिक्स और नोज पर अप्लाई करना है।

आपका मेकअप लुक रेडी हो जाएगा। इस तरह के हाइलाइट आप ऑनलाइन और मार्केट से खरीद सकती हैं। इसमें आप स्टिक हाइलाइटर मिलेगा। जिसे आप अपने मेकअप किट में एड कर सकती हैं।

टिंट हाइलाइटर

मार्केट में आपको कई तरह के हाइलाइटर मिल जाएंगे। लेकिन कुछ ऐसे कलर वाले हाइलाइटर होते हैं जिन्हें हर लड़की मेकअप करते वक्त इस्तेमाल करती है। अगर आपको भी लाइट वेट हाइलाइटर (हाइलाइटर हैक्स) का इस्तेमाल करना तो इसके लिए टिंट हाइलाइटर को ट्राई कर सकती हैं। इससे भी आपका नाइट मेकअप लुक और अच्छे से हाइलाइट होगा और ये ज्यादा लंबे समय तक चेहरे पर टीका रहेगा।

इसे भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्ट्रेसस से जानें आईलाइनर लगाने के लेटेस्ट ट्रेंड

शिमर हाइलाइटर

Shimer highlighter

अगर आपको लाउड मेकअप करना पसंद है तो इसके लिए आप शिमर हाइलाइटर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे भी आपका नाइट पार्टी लुक अच्छा लगेगा। इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको मेकअप बेस लगाना होगा। इसके बाद हाइलाइटर को अप्लाई करना है और फिर सेटिंग स्प्रे से सेट करना है। इसलिए आप इसका इस्तेमाल नाइट मेकअप लुक के लिए कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: अगर आपकी आंखें भी हैं छोटी तो इन आई मेकअप टिप्स को करें फॉलो

नाइट पार्टी लुक को बेहतर बनाने के लिए आपको इन हाइलाइटर को ट्राई करना चाहिए। इससे आपका लुक और ज्यादा खूबसूरत दिखाई देगा। अगर आपको ये हाइलाइटर आइडिया पसंद आए तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Credit- Freepik/ Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP