herzindagi
how to make homemade rose water toner

गुलाब जल से बनाएं टोनर, जानें इसके फायदे

गुलाब जल त्वचा के लिए फायदेमंद होता है। यह स्किन को फ्रेश रखने के साथ-साथ त्वचा के पीएच लेवल को भी बैलेंस करमें का काम करता है। 
Editorial
Updated:- 2023-04-04, 12:12 IST

स्किन केयर रूटीन में कुछ न कुछ नया एड होते रहता है। काफी समय से टोनर का इस्तेमाल बड़ गया है। क्या आप अपनी स्किन पर टोनर का उपयोग करती हैं? इसके इस्तेमाल से त्वचा को एक नहीं बल्कि कई फायदे मिलते हैं। अगर आप बाजार से टोनर खरीदती हैं तो आज हम आपको घर पर गुलाब जल की मदद से टोनर बनाना सिखाएंगे। साथ ही गुलाब जल से बने टोनर के फायदे भी बताएंगे।

क्या होता है टोनर?

know about tonerटोनर का इस्तेमाल त्वचा को साफ और पोर्स को श्रिंक करने के लिए किया जाता है। बाजार में आपको स्किन टाइप के अनुसार टोनर मिल जाएंगे। टोनर अब स्किन केयर रूटीन का अहम हिस्सा बन चुका है।

ऐसे बनाएं टोनर

tips to make rose water toner

क्या चाहिए?

  • 7-8 गुलाब के पत्ते
  • 1 कप फिल्टर पानी
  • विच हेजल

क्या करें?

  • फ्रेश गुलाब में से 7-8 गुलाब के पत्ते तोड़ लें।
  • अब फूल को साफ पानी से धो लें, ताकि इसमें जमी गंदगी और धूल हट जाए।
  • अब एक पौट में पानी और गुलाब के पत्ते डालें।
  • आपको केवल गुलाब के पत्तों को कवर करना है। इसके लिए दो कप पानी काफी होगा।
  • अब इस पौट को गैस पर धीमी आंच पर ढक्कर रख दें।
  • कम से कम आधे से एक घंटे तक पानी को उबलने दें।
  • आपको 15 में यह चेक करना चाहिए कि क्या पानी कम हो रहा है या नहीं?
  • करीब एक घंटे बाद पानी को ठंडा होने दें और फिर इसे छलनी की मदद से छान लें।
  • अब इसमें एक भाग विच हेजल का मिलाएं।
  • अब इस लिक्विड को एक स्प्रे बॉटल में छान लें।
  • अब इसे 4-5 दिन के लिए रेफ्रिजरेटर में रख दें।
  • लीजिए तैयार है आपका गुलाब जल से बना होममेड टोनर

इसे भी पढ़ें:जानें क्या है टोनर, जो स्किन को करता है गहराई तक हाइड्रेट

कैसे करें इस्तेमाल?

  • सबसे पहले स्किन को क्लींज कर लें।
  • अब स्प्रे बोतल की मदद से चेहरे पर टोनर लगाएं।
  • इसे कुछ देर सूखने के लिए छोड़ दें।
  • टोनर के इस्तेमाल से आपका चेहरा खिला-खिला नजर आएगा।

इसे भी पढ़ें:जानिए टोनर को स्किन केयर रूटीन में शामिल करने के कुछ बेहतरीन आईडियाज

इन तरीकों से करें उपयोग

how to use tonerआप इस टोनर का अन्य तरीकों से भी उपयोग कर सकती हैं:-

यह विडियो भी देखें

  • मेकअप को सेट करने के लिए भी यह टोनर काम आ सकता है।
  • चेहरे की थकान को दूर करने और फ्रेश फील करने के लिए इस टोनर का उपयोग करें।
  • आंखों की सूजन को कम करने के लिए आप इस टोनर का इस्तेमाल कर सकती हैं। ठंडे गुलाब जल में रुई भिगोएं और इसे आंखों के नीचे लगाएं।
  • फ्रिज फ्री बालों के लिए गुलाब जल से बना यह टोनर काम आ सकता है। इसे गीले बालों पर लगाएं। फिर आधे घंटे बाद बालों को धो लें।

अगर आप रोज वाटर टोनर को सही तरीके से स्टोर करेंगी तो यह करीब एक हफ्ते तक काम आ सकता है। इसे ग्लास के कंटेनर में स्टोर करके फ्रिज में रख दें। ठंडा होने के कारण इसके शेल्फ लाइफ बड़ जाएगी।

गुलाब जल के फायदे

  • त्वचा को मॉइश्चराइज करने के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • स्किन के नेचुरल ऑयल को बैलेंस करने के लिए गुलाब जल फायदेमंद होता है।
  • त्वचा को ब्राइट और क्लींज करने के लिए गुलाब जल का उपयोग करें।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।