स्किन की केयर के लिए महिलाएं तरह-तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन अगर स्किन की बेसिक केयर की बात की जाए, तो उसमें सीटीएम रूटीन अर्थात् क्लींजिंग टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग का नाम लिया जाता है। स्किन को क्लीन करने के बाद टोनर का इस्तेमाल करना बेहद आवश्यक होता है। यह फेस क्लीनिंग के बाद चेहरे को टोन करने में मदद करता है। साथ ही साथ, इससे स्किन को अतिरिक्त हाइड्रेशन मिलता है।
टोनर का एक लाभ यह होता है कि यह वाटर कंसिस्टेंसी का होता है और इसलिए, आपकी स्किन पर बिल्कुल भी हैवी नहीं होता। साथ ही साथ, आपको बेहद ही रिफ्रेशिंग भी फील करवाता है। यूं तो मार्केट में कई तरह के टोनर अवेलेबल हैं, लेकिन अगर आप चाहें तो खुद घर पर ही टोनर तैयार कर सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको फलों की मदद से बनने वाले कुछ बेहतरीन टोनर के बारे में बता रहे हैं-
इसे जरूर पढ़ें- त्वचा को इन प्राकृतिक 'एस्ट्रिंजेंट टोनर्स' से करें क्लीन
अनार के रस से बनाएं टोनर
यह टोनर विशेष रूप से एजिंग स्किन के लिए अच्छा माना जाता है। इस टोनर को बनाते समय में अनार के रस के साथ-साथ ग्रीन टी का भी इस्तेमाल किया जाता है, जिसके कारण यह एंटी-ऑक्सीडेंट रिच टोनर है। एंटी-ऑक्सीडेंट फ्री रेडिकल्स के असर को बेअसर करता है और आपकी स्किन को जवां (स्किन पर नेचुरल ग्लो के लिए टिप्स) दिखाता है।
आवश्यक सामग्री-
- 1/4 कप ग्रीन टी
- 1/8 कप अनार का शुद्ध रस
- 1/8 कप फिल्टर्ड पानी
इस्तेमाल का तरीका-
- सबसे पहले एक चौथाई कप गर्म पानी में ग्रीन टी बैग डालकर कुछ देर के लिए छोड़ दें।
- अब जब पानी ठंडा हो जाए, तो टी बैग बाहर निकाल दें।
- अब एक स्प्रे बोतल लें और उसमें ग्रीन टी के साथ-साथ अनार का रस व फिल्टर्ड पानी डालकर मिक्स करें।
- इस मिश्रण को फ्रिज में स्टोर करें।
- हर बार फेस वॉश करने के बाद इस टोनर से फेस पर स्प्रे करें।
संतरे के रस से बनाएं स्किन टोनर
संतरे में मौजूद विटामिन सी के कारण यह आपकी स्किन को नेचुरली ब्राइटन बनाने में मदद करता है। आप इसमें नींबू के रस को मिक्स करके टोनर बना सकती हैं।
आवश्यक सामग्री-
- 3-4 बड़े चम्मच संतरे का रस
- आधा चम्मच नींबू का रस
- लैवेंडर एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे
इस्तेमाल का तरीका
सबसे पहले एक स्प्रे बोतल में स्टोर करें और खूबसूरत त्वचा पाने के लिए रोजाना इसका इस्तेमाल करें।
नोट- अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है तो ऐसे में आप नींबू के रस को मिक्स करना अवॉयड करें। आप इसके स्थान पर रोज वाटर मिक्स कर सकती हैं।
स्ट्रॉबेरी स्किन टोनर
स्ट्रॉबेरी को एक स्किन फ्रेंडली फल माना जाता है, जो आपकी स्किन को नेचुरल ग्लो प्रदान कर सकता है।
आवश्यक सामग्री-
- एक मुट्ठी स्ट्रॉबेरी
- गुलाब जल
इस्तेमाल का तरीका-
- सबसे पहले स्ट्रॉबेरी को क्रश कर लें।
- अब इसमें गुलाब जल डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
- इसे एक बार छान लें और एक एयरटाइट बोतल में भरकर रख लें।
- आप एक कॉटन बॉल की मदद से फेस वॉश के बाद इस टोनर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
कीवी स्किन टोनर
अगर आप घर पर कीवी की मदद से स्किन टोनर बनाती हैं, तो इससे आपकी स्किन को विटामिन सी के बेनिफिट्स मिलते हैं।
आवश्यक सामग्री-
- 1 कीवी
- 3-4 चम्मच गुलाब जल
- 1 चम्मच नींबू का रस
- 1 बड़ा चम्मच शहद
इस्तेमाल का तरीका-
- सबसे पहले एक बाउल में गुलाब जल, नींबू का रस और शहद डालकर मिक्स करें।
- अब कीवी को छीलकर उसे बाउल में डालकर मैश कर लें।
- आप चाहें तो मिक्सर ग्राइंडर की मदद से एक लिक्विड पेस्ट भी बना सकती हैं।
- इसे थोड़ा पानीदार बनाने के लिए आप पीसते समय मिश्रण में थोड़ा पानी मिला सकते हैं।
- अब मिश्रण को छान लें और कीवी टोनर को एक स्प्रे बोतल में डालें।
- इसे फ्रिज में रखें और हर रात फेस वॉश करने के बाद इस टोनर का इस्तेमाल करें।
- तो अब अपनी स्किन की केयर के लिए फलों का इस्तेमाल करें और इन होममेड फ्रूट स्किन टोनर की मदद से स्किन को हाइड्रेट करें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।