Personal experience: सिर्फ 1 चीज लगाने से मानसून में मेरे चेहरे पर नहीं निकले दाने, आप भी करें ट्राई

मानसून में मेरे चेहरे में अक्सर एक्ने निकल आते हैं। इस बार मैंने कुछ ऐसा ट्राई किया, जिसने न सिर्फ इस समस्या को दूर किया बल्कि मेरे चेहरे को भी चमकदार बनाया। अगर एक्ने से आप भी परेशान हैं, तो ये नुस्खा ट्राई करके देख सकती हैं। 

homemade neem face wash and toner for acne prone skin

बारिश में क्या आपकी त्वचा भी अधिक डल होने लगती है? स्किन की प्रोब्लम्स सबसे ज्यादा इसी मौसम में होती हैं। मानसून में मेरे त्वचा में रैशेज होने लगते हैं और चेहरे पर अक्सर मुंहासे निकलते हैं। मुझे यकीन है ऐसा आपमें से कई महिलाओं के साथ होता होगा, लेकिन इसका क्या हल है? त्वचा को साफ रखना और सही स्किन केयर प्रोडक्ट्स को लगाते रहने से भी इसका समाधान नहीं निकलता, अब ऐसे में क्या करें?

क्या आपको पता है कि नीम की पत्तियां आपकी त्वचा संबंधी कई परेशानियों को हल कर सकती हैं। जी हां, इस बार मैंने अपने स्किन केयर रूटीन में नीम की पत्तियों को शामिल किया जिससे मुझे त्वचा पर काफी फर्क नजर आया।

यह तो आपको पता ही होगा कि नीम एक औषधीय पौधा है जिसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और हीलिंग गुण होते हैं। यह एक्ने जैसी समस्या के लिए सबसे अच्छा और प्रभावी नुस्खा है। इसके साथ ही यह स्किन हेल्थ को बेहतर बनाने में मदद करता है। चलिए मैं इस आर्टिकल में आपको नीम के फेस वॉश और टोनर की विधि बताने के साथ इस्तेमाल करने का तरीका भी बताती हूं, ताकि आप भी मानसून में एक्ने की समस्या से राहत पा सकें।

नीम की पत्तियों से त्वचा को मिलते हैं ये फायदे

neem leaves benefits for skin

यह एक बेहतरीन एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीफंगल, जीवाणुरोधी और एंटीऑक्सीडेंट है। नीम में मौजूद कंपाउंड्स कई स्किन इंफेक्शन से लड़ सकते हैं, जिनमें मुंहासे, खुजली वाली त्वचा, बग बाइट्स, एक्जिमा और दाद शामिल हैं। यह फैटी एसिड, विटामिन और खनिजों का एक बड़ा स्रोत है जो स्वस्थ त्वचा के लिए आवश्यक हैं। इसके अलावा, नीम में निम्बिडिन, निम्बोलाइड और एजाडिरेक्टिन जैसे एक्टिव्स होते हैं जो त्वचा की कई समस्याओं से छुटकारा पाने में मदद कर सकते हैं। इतना ही नहीं, यह झुर्रियों, महीन रेखाओं को कम करने और मॉइश्चर को बनाए रखने के लिए भी जाना जाता है।

इसे भी पढ़ें: चेहरे को बेदाग बनाएंगी नीम की पत्तियां, बस आजमाएं शहनाज हुसैन का ये नुस्खा

नीम की पत्तियों से घर पर ऐसे बनाएं फेस वॉश

आप घर पर नीम की पत्तियों को सुखाकर फेस वॉश बना सकते हैं। इसे प्रतिदिन उपयोग करने से चेहरे साफ भी होगा और स्किन ग्लो भी करने लगेगी।

नीम फेस वॉश बनाने के लिए सामग्री-

  • 2 बड़े चम्मच नीम का पाउडर
  • 1/2 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  • 1 छोटा चम्मच गुलाब जल
  • 1 छोटा चम्मच एलोवेरा जेल

नीम फेस वॉश बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले नीम की पत्तियों को धूप में सुखाकर उसका पाउडर बना लें।
  • इसके बाद एक कटोरे में सारी सामग्री को डालकर अच्छी तरह से मिला लें।
  • अपने चेहरे पर ये मिश्रण लगाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद चेहरे को पानी से धोकर सुखा लें।
  • आप इस मिश्रण को ज्यादा मात्रा में बनाकर 4-5 दिन तक इस्तेमाल भी कर सकती हैं। रोजाना इससे मुंह धोने पर आपको चंद दिनों में अंतर देखने को मिलेगा।

नीम की पत्तियों से घर पर ऐसे बनाएं फेस टोनर

neem leaves face toner

टोनर आपके पोर्स में फंसी गंदगी, मैल और अशुद्धियों को साफ करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। फेस टोनर त्वचा को मॉइश्चराइजर और सीरम के लिए तैयार करता है।

नीम फेस टोनर बनाने के लिए सामग्री-

  • 1 बड़ा चम्मच विच हेजल
  • 3-4 एसेंशियल ऑयल
  • 1/2 कप नीम के पत्तियां

नीम फेस टोनर बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले एक पतीले में 2 कप पानी और नीम की पत्तियां डालकर धीमी आंच पर 30 मिनट तक पकाएं।
  • इस पानी को छानकर ठंडा कर लें। इसके बाद इसमें विच हेजल और एसेंशियल ऑयल डालकर मिला लें।
  • इसे एक स्प्रे बोतल में डालकर स्टोर कर लें। इस टोनर से रात और सुबह अपने चेहरे को साफ करें।

नीम की पत्तियों से आप फेस पैक भी बना सकती हैं और उसे चेहरे हफ्ते में एक बार चेहरे पर लगाकर एक्ने की समस्या से राहत पा सकती हैं। नीम फेस वॉश और टोनर लगाने से त्वचा में हो रही रैशेज से भी आराम मिलेगा।

इसे भी पढ़ें: रिंकल फ्री स्किन पाने के लिए नीम की पत्तियों से बनाएं ये 3 फेस पैक


इसे लगाने के बाद मेरी त्वचा में दिखा ये असर-

how can i use neem leaves for skin

मैंने पहली बार इस नुस्खे को आजमाया है और मैंने कुछ दिनों में इसका असर देखा। इससे मेरी त्वचा में हो रही खुजली भी कम हुई और मेरे चेहरे के मुंहासे भी कम हुए। इसके अलावा मेरी त्वचा में ये असर दिखा-

  • मेरी त्वचा की प्राकृतिक चमक बढ़ाकर त्वचा का रंग भी निखरा।
  • मानसून में मेरी त्वचा में एक्ने की समस्या बढ़ जाती है। नीम के फेस वॉश और टोनर के इस्तेमाल से मेरे चेहरे में एक्ने ही नहीं, एक्ने स्कार भी कम हुए।
  • माथे, ठुड्डी और नाक पर ऑयल की वजह से ब्लैकहेड्स की समस्या भी कम हुई।
  • मेरी ऑयली स्किन है, नीम के फेस वॉश से एक्सेस ऑयल उत्पादन भी कम हुआ।

ये नुस्खा मेरे लिए काफी प्रभावी था। आप भी अगर मुंहासे, ब्लेमिश और अनइवन स्किन टोन से परेशान हैं, तो इस नुस्खे को आजमाएं। अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP