herzindagi
tips for wrinkle free skin

रिंकल फ्री स्किन पाने के लिए नीम की पत्तियों से बनाएं ये 3 फेस पैक

अगर आपके चेहरे पर भी झुर्रियां आने लगी है, तो आप इसके लिए नीम की पत्तियों का प्रयोग कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2022-09-26, 18:18 IST

हर महिला चाहती है कि उसका चेहरा हमेशा सुंदर और खूबसूरत दिखाई दे, लेकिन उम्र के साथ-साथ हमारी स्किन में झुर्रियां आने लगती हैं। हमारे खानपान और लाइफस्टाइल के कारण कभी कभी यह उम्र से पहले भी चेहरे पर दिखाई दिखने लगती हैं। इसको कम करने के लिए महिलाएं पार्लर में जाने से लेकर महंगे प्रोडक्ट का प्रयोग करती है। इन प्रोडक्ट्स में केमिकल होने के कारण उनका चेहरा कुछ समय के लिए तो सुंदर दिखने लगता है, लेकिन कई ज्यादा खराब हो जाता है। कभी कभी कुछ प्रोडक्‍ट्स इतने महंगे मिलते हैं, जिसके कारण हर कोई उन्हें खरीद नहीं पाता हैं। ऐसे में आप नीम की पत्तियों का प्रयोग कर के रिंकल फ्री स्किन पा सकती है। तो आइए जानें ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट छाया आनंद से कैसे नीम की पत्तियों का प्रयोग करके आप फेस पैक बना सकती हैं।

नीम की पत्ती के फायदे

नीम के एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो हमारी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होते है। साथ ही यह से चेहरे के दाग- धब्बों और झुर्रियों को भी कम करने में मदद करती हैं। नीम से बने फेस पैक से आप रिंकल फ्री स्किन पा सकती हैं। साथ ही यह आंखों के डार्क सर्कल जड़ से खत्म करने में मदद करता है।

नीम के साथ बेसन

neem with besan

सामग्री

  • 10 नीम की पत्तियां
  • 2 चम्मच गुलाब जल
  • 3 बड़े चम्मच बेसन

बनाने का तरीका

chahaya anad beauty expert

  • सबसे पहले नीम की पत्तियों को पीस लें।
  • अब इसे एक बाउल में लें और इसमें 2 चम्मच गुलाब जल और बेसन को मिक्स कर लें, और पेस्ट तैयार कर लें।
  • इस बात का खास ध्यान रखें कि पेस्ट पतला नहीं होना चाहिए।

लगाने का तरीका

  • सबसे पहले चेहरे को धो कर सुखा लें।
  • अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगा लें।
  • करीब 25 मिनट के बाद जब यह पेस्ट सूख जाए तब चेहरे को धो लें।
  • फिर मॉइश्चराइजर लगाना ना भूलें।

इसे जरूर पढ़ें: डल त्‍वचा के लिए अपनाएं ये सीक्रेट, चेहरे पर लौट आएगा निखार

नीम और पपीता से बनाएं फेस पैक

neem with papita face pack

सामग्री

  • 15 नीम की पत्तियां
  • 1 चम्मच गुलाब जल
  • 5 टुकड़े पपीता

लगाने का तरीका

  • सबसे पहले नीम की पत्तियों और पपीता को मिक्सी में पीसकर लें।
  • अब इसे एक बाउल में ले लें और गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें।
  • इस पेस्ट को 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगा लें।
  • फिर चेहरे को धो कर मॉइश्चराइजर लगा लें।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें ग्लोइंग स्किन पाने के लिए इन तरीकों से कर सकती हैं बेसन और शहद का इस्तेमाल

नीम,टमाटर और शहद से बनाएं फेस पैक

neem with tamatar

सामग्री

  • 15 नीम की पत्तियां
  • 1 छोटा चम्मच शहद
  • 1 टमाटर

लगाने का तरीका

  • सबसे पहले नीम की पत्तियों और टमाटर को अच्छी तरह पीस लें।
  • अब इसमे एक चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट बना लें।
  • फिर इस पेस्ट को चेहरे पर लगा लें।
  • जब यह सूख जाए, तब चेहरे को धो लें।
  • इसके बाद मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें, और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit:freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।