क्या आपके भी नाक, माथे और ठोढ़ी पर ब्लैकहेड्स होते हैं? ब्लैकहेड्स के कारण चेहरा भी अच्छा नहीं लगता है। हालांकि, इस परेशानी को कम करने के लिए बाजार में कई तरह के प्रोडक्ट्स मौजूद हैं, लेकिन आप चाहें तो नेचुरल चीजों की मदद से भी इस समस्या से निजाप पा सकती हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको ब्लैकहेड्स के कारण से लेकर उपाय तक के बारे में बताएंगे।
ब्लैकहेड्स का कारण
जब पोर्स में डेड स्किन और ऑयल जम जाता है और स्किन हवा के कॉन्टैक्ट में आती है तो इनका रंग काला हो जाता है, जिसे ब्लैकहेड्स कहा जाता है। स्किन में बैक्टीरिया के बढ़ने के कारण भी ब्लैकहेड्स हो जाते हैं। इसलिए कहा जाता है कि चेहरे को हमेशा साफ रखना चाहिए।
ग्रीन टी आएगी काम
ग्रीन टी एंटी ऑक्सीडेंट की अधिक मात्रा पाई जाती है। ऑयली स्किन पर आसानी से ब्लैकहेड्स होते हैं। ऐसे में ग्रीन टी त्वचा में मौजूद तेल को सोखने में मदद करती है। ग्रीन टी त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होती है। इसके उपयोग से न केवल ब्लैकहेड्स कम होंगे, बल्कि मुंहासे और एजिंग साइंस की समस्या को भी कम करता है।
इसे भी पढ़ें:How To Remove Blackheads: ब्लैकहेड्स की समस्या से छुटकारा पाने के लिए इन 2 घरेलू चीजों का करें इस्तेमाल
क्या चाहिए?
- ग्रीन टी की सूखी पत्तियां
- पानी
क्या करें?
- एक छोटे बर्तन में ग्रीन टी की सूखी पत्तियों को पानी में डालें।
- अब पत्तियों को ब्लैकहेड्स वाली जगह पर लगाएं।
- कम से कम 30 सेंकड तक के लिए चेहरे को सर्कुलर मोशन में मसाज करें।
- अब अपना चेहरा साफ पानी से धो लें।
- ब्लैकहेड्स होने पर इस पानी का इस्तेमाल करें और देखें असर।
इन बातों का रखें ध्यान
- ऑयली स्किन पर ब्लैकहेड्स की समस्या ज्यादा होती है। इसलिए आपको रोजाना अपना चेहरा साफ करना चाहिए फिर स्किन पर हल्का मॉइश्चराइजर लगाएं।
- रेजर और पिन की मदद से ब्लैकहेड्स को रिमूव न करें। ऐसा करने से आपकी स्किन को नुकसान पहुंच सकता है।
- अगर आप ब्लैकहेड्स रिमूवल प्रोडक्ट्स का उपयोग कर रही हैं तो इन्हें हमेशा साफ रखें। साथ ही, ज्यादा दबाव के साथ इनका उपयोग न करें।
- अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आपको अपनी त्वचा के प्रति ज्यादा सचेत रहना चाहिए। ऐसे प्रोडक्ट्स जो ऑयली होते हैं, इनका इस्तेमाल करने से बचें।
- ब्लैकहेड्स हटाने के लिए नाखून का उपयोग नहीं करना चाहिए। इसके कारण त्वचा पर निशान पड़ सकते हैं। यह निशान आपकी खूबसूरती में दाग बन जाएंगे।
- ब्लैकहेड्स रिमूव करते वक्त सफाई का भी ध्यान रखें। गंदगी के कारण आपके चेहरे पर दाने-मुंहासे हो सकते हैं।
- आपको बेसिक स्किन केयर रूटीन फॉलो करना चाहिए। यानी सबसे पहले अपना चेहरा माइल्ड क्लींजर से साफ करें। अब अपनी स्किन को टोन करें। टोनिंग के लिए आप गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकती हैं। आखिर में त्वचा पर मॉइश्चराइजर लगाएं।
- मेकअप के कारण कई बार चेहरे पर मुंहासे हो जाते हैं। इसलिए आपको अपने चेहरे पर नॉन-कॉमेडोजेनिक मेकअप का इस्तेमाल करना चाहिए।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: freepik