आजकल कई सारे स्किन केयर प्रोडक्ट मार्केट में देखने को मिलते हैं। जिसका इस्तेमाल ज्यादातर महिलाएं करना पसंद करती हैं। इनमें से एक है टोनर यह एक तरह का वॉटर बेस्ड प्रोडक्ट है जो अलग-अलग स्किन टाइप के हिसाब से मिलता है। कुछ टोनर अल्कोहल बेस्ड होते हैं लेकिन वो स्किन के लिए बिल्कुल अच्छे नहीं होते हैं।
जिसके कारण स्किन पर कई प्रॉब्लम होनी शुरू हो जाती है। इसकी वजह से जब भी आप अपनी स्किन पर टोनर का इस्तेमाल करें तो कुछ जरूरी बातों का खास ध्यान जरूर रखें।
जब भी आप टोनर का इस्तेमाल करें तो इससे पहले अपने फेस को अच्छे से वॉश कर लें। ऐसा करने से टोनर स्किन को अंदर तक मॉइस्चराइज करता है, साथ ही शाइनी टच भी देता है। इसके बाद आप कोई भी मेकअप प्रोडक्ट को अपने चेहरे पर इस्तेमाल कर सकती हैं
अगर आप टोनर का इस्तेमाल अपनी स्किन पर ज्यादा करती हैं, तो आपको ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए। बल्कि इसको अप्लाई करने से पहले मॉइश्चराइजर लगाएं। इससे स्किन डीप नरिश हो जाएगी। साथ ही स्किन का ग्लो बरकरार रहेगा। आप इसके लिए अपनी स्किन टाइप के अनुसार ही मॉइश्चराइजर (मॉइश्चराइजर लगाने के हैक्स) का इस्तेमाल करें।
टिप्स: मॉइश्चराइजर की जगह आप सीरम का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: जानिए क्या है Kansa Wand Massager और किस तरह से आपकी स्किन को पहुंचाता है लाभ
कई महिलाएं होती हैं जो टोनर को हाथों से फेस पर अप्लाई करती हैं। लेकिन आप ऐसी गलती बिल्कुल भी न करें। हमेशा इसका इस्तेमाल कॉटन पर लगाकर करें। इससे टोनर अच्छे से आपके चेहरे पर लग जाता है।
जब कभी भी आप टोनर (स्किन पर लगाएं टोनर) का इस्तेमाल फेस पर करें तो आंखों को उसे बचाकर करें। क्योंकि आंखों पर कभी भी टोनर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। वरना आंखों को नुकसान हो सकता हैं।
यह विडियो भी देखें
टिप्स: आप घर पर भी फेस टोनर बना सकती हैं और अप्लाई कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: निखरी और बेदाग त्वचा के लिए घर पर बनाएं ब्राउन शुगर का स्क्रब
नोट- ऊपर बताए गए तरीकों को अपनाने से पूर्व आपको स्किन पैच टेस्ट जरूर करना है। सबकी त्वचा अलग होती है, हम ऐसा कोई दावा नहीं कर रहे हैं कि ऊपर बताए गए तरीके से आपको इंस्टेंट लाभ पहुंचाएंगे। आप अपने स्किन एक्सपर्ट से एक बार जरूर सलाह लें और फिर इनका प्रयोग करें।
उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।