herzindagi
cactus gel beauty tips main

Skin Care Tips: कैक्टस जैल से मुंहासों से छुटकारे के साथ पाएं ग्लोइंग स्किन

मुंहासों से परेशान हैं तो कैक्टस जैल आज ही आजमाएं। इससे मुंहासों से छुटकारे के साथ मिलती है ग्लोइंग स्किन। जानिए इसके कई और फायदे।
Editorial
Updated:- 2020-06-08, 10:22 IST

हर महिला की चाहत होती है कि उसकी त्वचा सबसे कोमल और दमकती हुई नजर आए। इसके लिए महिलाएं कई तरह के आजमाए हुए नुस्खे और ब्यूटी ट्रीटमेंट आजमाती हैं। लेकिन कई बार बहुत से उपाय करने के बाद भी चेहरे पर मनचाहा निखार नहीं मिल पाता। साथ ही बहुत सी महिलाओं को मुंहासों की भी समस्या होती है। अगर आप भी ऐसी ही परेशानियों से जूझ रही हैं तो परेशान ना हों। कैक्टस से बना जैल आपकी कई स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा दिला सकता है। तो आइए जानते हैं इसके स्किन केयर बेनिफिट्स के बारे में- 

कैक्टस एकमात्र ऐसा पौधा है, जो रेगिस्तान में भी फलता-फूलता नजर आता है। कैक्टस बहुत कम पानी में भी सर्वाइव कर लेता है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि इसके भीतर पानी सोखने की अद्भुत क्षमता होती है। कैक्टस में इलेक्ट्रोलाइट्स की मात्रा ज्यादा होती है और यह त्वचा को भरपूर नमी देता है। एंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर कैक्टस जेल सूरज से अल्ट्रा वॉयलेट किरणों से भी सुरक्षा देता है। अगर नियमित रूप से कैक्टस जैल का इस्तेमाल किया जाए तो इससे सूरज की रोशनी से मुरझाई त्वचा फिर से दमक उठती है। यही नहीं इसके एंटीऑक्सिडेंट्स त्वचा को जवां निखार देने में भी मदद करते हैं। एक अच्छी बात ये है कि यह सभी स्किन टाइप्स को सूट करता है। जिन महिलाओं की ड्राई स्किन है, उन्हें इससे विशेष रूप से फायदा होता है। कैक्टस जैल को लगाने से त्वचा लंबे समय तक सॉफ्ट बनी रहती है। साथ ही इसकी एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज त्वचा को मुंहासों से सुरक्षित रखती हैं। 

मुंहासों से ऐसे पाएं छुटकारा

cactus gel benefits for skin for pimples

कैक्टस जेल से बने एंटी एक्ने फेस मास्क से आप मुंहासों को जड़ से खत्म कर सकती हैं। इसके लिए आप एक चम्मच शहद, एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच कैक्टस जेल एक बर्तन में मिला लें। इसके बाद इन्हें अपने चेहरे पर लगा लें। इस मास्क को चेहर पर 10-15 मिनट लगाकर रखें। इसके बाद चेहरे को पानी से धो लें। इससे आपकी मुंहासे की समस्या बहुत हद तक कम हो जाएगी। 

इसे जरूर पढ़ें: करीना से लेकर करिश्‍मा और एली तक, ये एक्‍ट्रेसेस ग्‍लोइंग स्किन के लिए लगाती हैं होममेड फेस मास्‍क

यह विडियो भी देखें

कैक्टस जैल वाले पानी से त्वचा को बनाएं मुलायम

cactus gel benefits for glowing skin

गर्मियों में पंखे की हवा या एसी में बैठने पर अक्सर त्वचा की कुदरती नमी कहीं खो सी जाती है। इसके कारण त्वचा खिंची-खिची नजर आ सकती है। अगर आपकी स्किन अक्सर ड्राई हो जाती है तो आप कैक्टस जैल वाले वॉटर से चेहरे पर स्प्रे कर सकती हैं।  यह स्प्रे बनाने के लिए दो चम्मच जेल आधा कप पानी में मिलाएं और इसे एक स्प्रे बॉटल में भर लें। हर एक या दो घंटे पर इस कैक्टस जेल वॉटर से स्प्रे करने पर आपको मिलेगी सॉफ्ट स्किन

इसे जरूर पढ़ें: ग्‍लोइंग स्किन के लिए कीर्ति कुल्हारी की तरह 3-स्टेप स्किन केयर रूटीन फॉलो करें

रैशेज में मिलता है आराम

cactus gel benefits for skin for rashes

कई बार त्वचा पर रैश हो जाने की वजह से काफी ज्यादा दर्द महसूस होता है और त्वचा लाल भी पड़ जाती है। ऐसी स्थिति में कैक्टस जैल लगाने से त्वचा के डैमेज्ड सेल्स को हील करने में राहत मिलती है। अगर त्वचा में किसी तरह की जलन महसूस हो रही है तो वह भी इस जैल को लगाने से शांत हो जाती है। ऐसे में तुरंत राहत पाने के लिए कैक्टस जैल काफी असरदार है। 

 

कैक्टस जैल से मेकअप हटाएं

cactus gel benefits for soft skin

अगर आप कॉस्मेटिक्स प्रॉडक्ट्स बहुत ज्यादा यूज नहीं करती हैं तो मेकअप रिमूवल के लिए भी आप कैक्टस जैल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे मेकअप के छोटे-छोटे कणों को भी कोमलता से साफ किया जा सकता है। इससे त्वचा पर किसी तरह के रैशेज होने का डर नहीं होता, साथ ही यह त्वचा के रोमछिद्रों को बंद होने से भी बचाता है। 

 

कैक्टस जेल के इन बेनिफिट्स को जानने के बाद आप इसे एक बार आजमाकर जरूर देखें। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो इसे जरूर शेयर करें। स्किन केयर से जुड़े अन्य आर्टिकल्स पढ़ने के लिए विजिट करती रहें हरजिंदगी। 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।