क्या स्कैल्प पर सीधा एलोवेरा जेल लगा सकते हैं? एक्सपर्ट से जानें

वैसे तो बालों में लगाने के लिए बहुत सारी चीजें हैं जिनका इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन आप एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे यकीनन आपको काफी फायदा होगा और बालों की समस्या भी कम होंगी। 
image

गर्मियों में बालों का समस्या दोगुनी बढ़ जाती है। बालों के झड़ने के साथ-साथ स्कैल्प में पसीना आना, गंदगी होना और डैंड्रफ होने की समस्या बढ़ जाती है। इसलिए हम नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करते हैं, ताकि बालों की हेल्थ पर ज्यादा असर न पड़े। वैसे तो बहुत सारी चीजें हैं जिनका इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिनआप एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ऐसा इसलिए क्योंकि एलोवेरा एक ऐसा औषधीय पौधा है, जो न सिर्फ त्वचा के लिए, बल्कि बालों और स्कैल्प की देखभाल के लिए भी बेहद फायदेमंद है। हालांकि, इसे लगाने को लेकर कई लोग परेशान रहते हैं कि इसे स्कैल्प पर कैसे लगाया जा सकता है। इसके साथ किन चीजों को मिलाकर लगाना चाहिए। अगर आप भी इन सवालों का जवाब ढूंढ रहे हैं तो आइए जानते हैं कि बालों में एलोवेरा कैसे लगाया जा सकता है।

क्या एलोवेरा जेल सीधे स्कैल्प पर लगाया जा सकता है?

can aloe vera gel be applied on scalp directly in hindi

यह तो हम सभी जानते हैं कि एलोवेरा में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण स्कैल्प की समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं।

इसे जरूर पढ़ें-स्कैल्प में हो रही खुजली के लिए इस तरह इस्तेमाल करें एलोवेरा जेल

इसलिए इसे सीधे अपने स्कैल्प पर लगा सकते हैं। यह पूरी तरह से नेचुरल है और स्कैल्प के लिए भी फायदेमंद है। बालों की ग्रोथ के साथ झड़ना भी कम होगा।

एक्सपर्ट क्या कहते हैं?

इसको लेकर शहनाज हुसैन कहती हैं कि फ्रेश एलोवेरा जेल सीधे स्कैल्प पर लगाया जा सकता है। यह न सिर्फ बालों को पोषण देता है, बल्कि स्कैल्प को भी साफ और हेल्दी बनाए रखता है।

एलोवेरा जेल सीधे लगाने से होने वाले फायदे

Is aloe vera good for straight hair

डैंड्रफ की समस्या होती है कम

एलोवेरा में मौजूद एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण स्कैल्प पर मौजूद यीस्ट और बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद करते हैं, जो डैंड्रफ का कारण बनते हैं। इसके नियमित इस्तेमाल से स्कैल्प साफ रहता है और डैंड्रफ धीरे-धीरे कम होने लगता है।

स्कैल्प को होगा इफेक्ट

गर्मी, प्रदूषण या बार-बार केमिकल प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने से स्कैल्प पर जलन और खुजली होने लगती है। एलोवेरा में मौजूद ग्लाइकोप्रोटीन और लिग्निन स्कैल्प को ठंडक देने के साथ-साथ जलन को भी शांत करते हैं।

बालों की जड़ों को मजबूत करता है

Can I put aloe vera on my hair roots

एलोवेरा में पाए जाने वाले विटामिन और B12 बालों की जड़ों को पोषण देते हैं और उनकी पकड़ मजबूत करते हैं। यह स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाकर बालों की जड़ों को ऑक्सीजन और पोषक तत्वों को भी पूरा करता है।

स्कैल्प को डीप क्लीन करता है

एलोवेरा जेल एक प्राकृतिक क्लींजर है। यह स्कैल्प की गहराई से सफाई करता है, तेल, गंदगी और डेड स्किन को हटाता है। इससे स्कैल्प हेल्दी रहता है और किसी भी तरह का फंगल इंफेक्शन होने की संभावना कम हो जाती है।

ऑयली स्कैल्प को बैलेंस करता है

अगर आपका स्कैल्प बहुत ऑयली है, तो एलोवेरा जेल सीबम को बैलेंस करता है। यह स्कैल्प को ड्राई किए बिना तेल को हटाता है और नेचुरल ग्लो देता है।आप चाहें तो बालों को थोड़ा गीला भी कर सकते हैं, ताकि जेल आसानी से लग जाए।

एलोवेरा जेल का सही इस्तेमाल करने का तरीका

Can we apply aloe vera gel directly on the scalp

  • अगर आपके पास ताजा एलोवेरा पत्ता है, तो उसका जेल निकालना सबसे अच्छा होता है।
  • स्कैल्प तक जेल सही तरह से पहुंचाने के लिए बालों को सुलझा लें। आप चाहें तो बालों को थोड़ा गीला भी कर सकते हैं, ताकि जेल आसानी से लग जाए।
  • एलोवेरा जेल को उंगलियों से या ब्रश की मदद से स्कैल्प पर लगाएं। बालों की जड़ों में अच्छे से मिलाएं, बालों पर नहीं, सीधे स्कैल्प पर फोकस करें।
  • उंगलियों से गोल-गोल घुमाते हुए मसाज करें। इससे स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और जेल अच्छे से अंदर तक पहुंचता है।
  • जेल को सिर पर कम से कम आधा घंटा लगा रहने दें ताकि वो स्कैल्प में पूरी तरह से काम करे। अगर स्कैल्प बहुत ड्राई है, तो शॉवर कैप पहन सकते हैं ताकि नमी बनी रहे।अब किसी हल्के और सल्फेट-फ्री शैम्पू से बाल धो लें। कंडीशनर लगाने की जरूरत नहीं होती क्योंकि एलोवेरा खुद एक नेचुरल कंडीशनर है।

हफ्ते में कितनी बार एलोवेरा जेल लगाना चाहिए?

यह आपके बालों पर निर्भर करता है। अगर आपके बाल ड्राई हैं तो हफ्ते में दो बार इसका इस्तेमाल करें। वहीं, अगर बाल ऑयली हैं तो 3 बार करना बेहतर रहेगा।

इसे जरूर पढ़ें-इन तरीकों से चेहरे और बाल पर करें एलोवेरा जेल का इस्तेमाल

इन बातों का रखें खास ध्यान

  • एलोवेरा जेल लगाने से पहले हाथ या कान के पीछे थोड़ा जेल लगाकर देखें। अगर जलन, खुजली या रैश हो, तो स्कैल्प पर न लगाएं।
  • बाल बहुत ऑयली या धूल भरे हों तो पहले हल्का धो लें, फिर एलोवेरा लगाएं। गंदगी के ऊपर जेल लगाने से स्कैल्प ब्लॉक हो सकता है।
  • एलोवेरा जेल को 30-45 मिनट से ज्यादा सिर पर न लगाएं। बहुत देर रखने से स्कैल्प ड्राई हो सकता है।
  • जेल लगाने के बाद ऐसे शैम्पू से बाल धोएं, जिसमें सल्फेट और पैराबेन न हो। इससे स्कैल्प का नेचुरल तेल बना रहता है।
  • अगर स्कैल्प पर कट, घाव या इन्फेक्शन है तो बिना डॉक्टर की सलाह के न लगाएं।

इन सभी बातों का ध्यान रखेंगे तो एलोवेरा जेल आपके बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगा। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@freepik and shutterstock)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP