गर्मियों में बालों का समस्या दोगुनी बढ़ जाती है। बालों के झड़ने के साथ-साथ स्कैल्प में पसीना आना, गंदगी होना और डैंड्रफ होने की समस्या बढ़ जाती है। इसलिए हम नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करते हैं, ताकि बालों की हेल्थ पर ज्यादा असर न पड़े। वैसे तो बहुत सारी चीजें हैं जिनका इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन आप एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ऐसा इसलिए क्योंकि एलोवेरा एक ऐसा औषधीय पौधा है, जो न सिर्फ त्वचा के लिए, बल्कि बालों और स्कैल्प की देखभाल के लिए भी बेहद फायदेमंद है। हालांकि, इसे लगाने को लेकर कई लोग परेशान रहते हैं कि इसे स्कैल्प पर कैसे लगाया जा सकता है। इसके साथ किन चीजों को मिलाकर लगाना चाहिए। अगर आप भी इन सवालों का जवाब ढूंढ रहे हैं तो आइए जानते हैं कि बालों में एलोवेरा कैसे लगाया जा सकता है।
यह तो हम सभी जानते हैं कि एलोवेरा में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण स्कैल्प की समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- स्कैल्प में हो रही खुजली के लिए इस तरह इस्तेमाल करें एलोवेरा जेल
इसलिए इसे सीधे अपने स्कैल्प पर लगा सकते हैं। यह पूरी तरह से नेचुरल है और स्कैल्प के लिए भी फायदेमंद है। बालों की ग्रोथ के साथ झड़ना भी कम होगा।
इसको लेकर शहनाज हुसैन कहती हैं कि फ्रेश एलोवेरा जेल सीधे स्कैल्प पर लगाया जा सकता है। यह न सिर्फ बालों को पोषण देता है, बल्कि स्कैल्प को भी साफ और हेल्दी बनाए रखता है।
एलोवेरा में मौजूद एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण स्कैल्प पर मौजूद यीस्ट और बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद करते हैं, जो डैंड्रफ का कारण बनते हैं। इसके नियमित इस्तेमाल से स्कैल्प साफ रहता है और डैंड्रफ धीरे-धीरे कम होने लगता है।
यह विडियो भी देखें
गर्मी, प्रदूषण या बार-बार केमिकल प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने से स्कैल्प पर जलन और खुजली होने लगती है। एलोवेरा में मौजूद ग्लाइकोप्रोटीन और लिग्निन स्कैल्प को ठंडक देने के साथ-साथ जलन को भी शांत करते हैं।
एलोवेरा में पाए जाने वाले विटामिन और B12 बालों की जड़ों को पोषण देते हैं और उनकी पकड़ मजबूत करते हैं। यह स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाकर बालों की जड़ों को ऑक्सीजन और पोषक तत्वों को भी पूरा करता है।
एलोवेरा जेल एक प्राकृतिक क्लींजर है। यह स्कैल्प की गहराई से सफाई करता है, तेल, गंदगी और डेड स्किन को हटाता है। इससे स्कैल्प हेल्दी रहता है और किसी भी तरह का फंगल इंफेक्शन होने की संभावना कम हो जाती है।
अगर आपका स्कैल्प बहुत ऑयली है, तो एलोवेरा जेल सीबम को बैलेंस करता है। यह स्कैल्प को ड्राई किए बिना तेल को हटाता है और नेचुरल ग्लो देता है। आप चाहें तो बालों को थोड़ा गीला भी कर सकते हैं, ताकि जेल आसानी से लग जाए।
यह आपके बालों पर निर्भर करता है। अगर आपके बाल ड्राई हैं तो हफ्ते में दो बार इसका इस्तेमाल करें। वहीं, अगर बाल ऑयली हैं तो 3 बार करना बेहतर रहेगा।
इसे जरूर पढ़ें- इन तरीकों से चेहरे और बाल पर करें एलोवेरा जेल का इस्तेमाल
इन सभी बातों का ध्यान रखेंगे तो एलोवेरा जेल आपके बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगा। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@freepik and shutterstock)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।