herzindagi
how to remove dead skin

बदलते मौसम में डेड स्किन को हटाने के लिए अपनाएं एक्सपर्ट के बताए ये घरेलू नुस्खे

इस बदलते मौसम में अक्सर लोगों के फेस पर डेड स्किन की समस्या देखने को मिलती है। यदि आप भी इस परेशानी का सामना कर रही हैं तो आज हम आपको ब्यूटी एक्सपर्ट के बताए कुछ घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप इन्हें आसानी से हटा सकती हैं।  
Editorial
Updated:- 2025-02-07, 19:13 IST

फरवरी का महीना शुरू हो चुका है। इस महीने की शुरुआत से ही मौसम में बदलाव होने लगता है। हल्की सर्दी और गर्मी से मौसम सुहावना हो जाता है। इसके साथ ही इस महीने में बहुत तेज हवाएं भी चलने लगती हैं। जिसका असर हमारी स्किन पर सबसे ज्यादा देखने को मिलता है। अधिकतर आपने देखा होगा मौसम में परिवर्तन होने के साथ स्वास्थ्य के साथ स्किन भी इफेक्ट होने लगती है। इस बदलते मौसम में त्वचा पर रेशेज, ड्राईनेस और डल होना आम बात है। ऐसे में यदि हम ध्यान नहीं देते हैं तो हमारी स्किन और भी ज्यादा खराब होने लगती है। ऐसे में समय रहते इसका निवारण कर लेना ठीक रहता है।

ऐसी ही स्किन से जुड़ी एक समस्या डेड स्किन की है। अधिकतर लोगों को यह दिक्कत बदलते मौसम में होने लगती है। हालांकि इसको होने के और भी कई कारण होते हैं जिनमें से एक ये भी है। डेड स्किन की समस्या फेस के साथ गर्दन, हाथ और पैरों पर भी देखने को मिलती है। इसमें आपकी स्किन की एक लेयर हटने लगती है और उसकी जगह एक नई स्किन का निर्माण होता है। डेड स्किन जहां भी है उस जगह की त्वचा सुस्त और बेजान होने लगती है, जो कि देखने में बेहद खराब लगती है। ऐसे में समय पर इनका इलाज कर लेना ठीक रहता है। ताकि स्किन को किसी तरह का कोई नुकसान न होने पाए। आज हम आपको इस लेख में डेड स्किन को हटाने के घरेलू तरीके बताने जा रहे हैं। जिनको ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी ने हमारे साथ बातचीत के दौरान शेयर किया है। इन घरेलू नुस्खों से आपकी डेड स्किन की समस्या हट जाएगी और आपकी त्वचा सॉफ्ट दिखने लगेगी।

कच्चे दूध और बेसन का मास्क

besan

  • इसके लिए आपको दो चम्मच बेसन लेना है।
  • अब आपको इसमें कच्चा दूध मिक्स करना है।
  • इन दोनों चीज को करें 15 मिनट तक भीग जाने दें।
  • फिर आपको इसे अपने फेस पर अप्लाई करना है।
  • करीब 15-20 तक इसको चेहरे पर लगाएं रखें जब तक ये सूख न जाए।
  • इसके बाद उसको गुलाब जल की मदद से हल्के हाथों से मसाज करते हुए हटाएं।

टिप- यह फेस मास्क सेंसिटिव स्किन के लिए काफी अच्छा रहेगा।

यह विडियो भी देखें

ये भी पढ़ें: Dead Skin Removal: डेड स्किन को हटाने में मददगार है ये उपाय, चेहरे का खोया नूर आएगा लौट, पहली ही बार में दिखेगा असर

कच्चा दूध, कोकोनट पाउडर, और शहद

coconut powder

  • सबसे पहले आपको एक कटोरी में कोकोनट पाउडर लेना है।
  • अब इसमें कच्चा दूध और दो चम्मच शहद और मिक्स करें।
  • सभी चीजों को अच्छी तरह चम्मच की मदद से मिला लें।
  • अब आपको इसको चेहरे पर अप्लाई करें।
  • करीब 10-15 मिनट अच्छी तरह सूख जाने के नार्मल पानी से फेस धो लें।

टिप- यह फेस मास्क ड्राई स्किन के लिए बेस्ट रहेगा।

ये भी पढ़ें: Foot Skin Care: पैरों के तलवों पर मोटी डेड स्किन के कारण बन जाती है गांठ, तो ये घरेलू नुस्‍खे आएंगे बहुत काम

नोट - किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। साथ ही एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।

image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।