herzindagi
how to use aloe vera  for itchy scalp in hindi

स्कैल्प में हो रही खुजली के लिए इस तरह इस्तेमाल करें एलोवेरा जेल

स्कैल्प में खुजली होने के कई कारण होते हैं। सबसे पहला डैंड्रफ है। इसलिए कहा जाता है कि स्कैल्प को हमेशा साफ रखना चाहिए, ताकि किसी तरह की कोई परेशानी न हो।
Editorial
Updated:- 2023-03-31, 18:09 IST

डैंड्रफ के कारण स्कैल्प में खुजली होने लगती है। कभी-कभी यह खुजली इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि समझ नहीं आता कि क्या किया जाए। नाखून से खुजली की वजह से स्कैल्प में खरोंच लग सकती है। यह खरोंच बाद में फुंसी में बदल जाते हैं।

ईची स्कैल्प के लिए आपने एंटी-बैक्टीरियल शैंपू का इस्तेमाल किया होगा? क्या इनके उपयोग से आपको कुछ खास फायदा नजर आया? अगर नहीं, तो आपको एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करना चाहिए। एलोवेरा जेल के उपयोग से यह समस्या कम हो सकती है। क्या आप जानना चाहती हैं कैसे तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें।

करें यह उपाय

aloe vera for itchy scalpस्कैल्प में खुजली होने पर आपको एलोवेरा जेल लगाना चाहिए।

क्या चाहिए?

  • फ्रेश एलोवेरा जेल

क्या करें?

  • फ्रेश एलोवेरा जेल लें।
  • आप घर पर भी एलोवेरा जेल बना सकती हैं।
  • अब स्कैल्प में एलोवेरा जेल लगाएं।
  • अपनी उंगलियों की मदद से स्कैल्प को मसाज दें।
  • बालों में अच्छे से कंघी कर लें, ताकि यह बालों में अच्छे से लग जाए।
  • हफ्ते में दो बार इस तरीके से बालों में एलोवेरा जेल लगाने से स्कैल्प में हो रही खुजली कम होने लगेगी। (एलोवेरा जेल के फायदे)

इसे भी पढ़ें:इन अलग-अलग तरीकों से करें बालों में एलोवेरा जेल का इस्तेमाल

बालों में एलोवेरा जेल लगाने के फायदे

benefits of using aloe vera gel on hair

  • अगर आप डैंड्रफ की समस्या से जूझ रही हैं तो बालों में एलोवेरा जेल का उपयोग करें। एलोवेरा जेल में विटामिन ई कैप्सूल मिलाकर लगाने से रूसी कम होने लगेगी।
  • ऑयली बालों के लिए आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। एलोवेरा हेयर शाफ्ट को साफ कर, स्कैल्प से निकलने वाले तेल को कम करने में मदद करता है।
  • डैमेज बालों को रिपेयर करने के लिए भी आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके उपयोग से बाल अच्छे होने लगते हैं।
  • बालों को पोषण देना भी जरूरी होता है। पोषण की कमी से बालों की ग्रोथ रूक सकती है। इसके लिए आपको बालों में एलोवेरा जेल लगाना चाहिए।
  • हीट स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स के कारण बालों की शाइन खत्म होने लगती है। ऐसे में बालों में एलोवेरा जेल लगाने से फायदा होगा।
  • एलोवेरा जेल में विटामिन ए, सी और ई विटामिन्स पाए जाते हैं। यह सभी विटामिन्स बालों की ग्रोथ में मददगार है।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें:गर्मियों में एलोवेरा जेल से दूर करें अपनी ये 9 परेशानियां

इन बातों का रखें ध्यान

  • स्कैल्प में खुजली न हो, इसके लिए आपको सिर को साफ रखना चाहिए। गंदे बालों के कारण खुजली की समस्या हो सकती है।
  • आपको महीने में कम से कम एक बार हेयर स्पा भी करवाना चाहिए। यह हेयर ट्रीटमेंट बाल संबंधी कई समस्याओं को कम करने में मदद करता है।
  • हेयर वॉश करने के लिए आपको सल्फेट-फ्री शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिए। सल्फेट से बने शैंपू बाल और स्कैल्प दोनों को नुकसान पहुंचाते हैं।
  • हेल्दी स्कैल्प के लिए हॉट ऑयल मसाज करें। हफ्ते में एक बार गर्म तेल से बालों को मसाज करने से न केवल स्कैल्प स्वस्थ रहेगा, बल्कि तेल की मदद से बालों के टेक्सचर में भी सुधार आएगा।
  • आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल बालों को स्टाइल करने के लिए भी कर सकती हैं। जब भी आप बालों में हीट स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। बालों में एलोवेरा जेल लगाएं और प्रेसिंग मशीन या कर्लर का उपयोग करें।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुडे रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।