स्कैल्प और स्किन दोनों का ख्याल रखते हैं ये ऑयल, जानिए

अमूमन स्किन और स्कैल्प की केयर के लिए हम सभी अलग-अलग ऑयल का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन ऐसे कई ऑयल्स हैं, जो स्किन और स्कैल्प दोनों के लिए अच्छे माने जाते हैं। 
image

स्कैल्प केयर का सबसे पहला व जरूरी स्टेप होता है ऑयलिंग करना और पिछले कुछ सालों में स्किन केयर के लिए भी फेशियल ऑयल का चलन काफी बढ़ गया है। ये ऑयल सिर्फ रूखेपन से ही नहीं लड़ते, बल्कि अपने पोषक तत्वों के कारण कई तरह के अन्य लाभ भी पहुंचाते हैं। अमूमन यह देखने में आता है कि अपनी स्किन और स्कैल्प की केयर करने के लिए हम सभी अलग-अलग तेलों का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि ऐसे कई तेल होते हैं, जिनका इस्तेमाल स्किन और स्कैल्प केयर दोनों तरह से किया जा सकता है।

ये तेल ना केवल बेहद ही वर्सेटाइल होते हैं, बल्कि इनमें मौजूद पोषक तत्व आपकी स्किन और स्कैल्प दोनों को पोषित करने में मदद करते हैं। कई बार आप इन ऑयल में एसेंशियल ऑयल मिक्स करके अपनी स्किन व स्कैल्प को मैक्सिमम बेनिफिट पहुंचा सकती हैं। एक ही तरह के तेल के इस्तेमाल से आपकी पॉकेट पर भी अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ता है। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको कुछ ऐसे ही ऑयल्स के बारे में बता रही हैं, जिन्हें आप अपनी स्किन और स्कैल्प दोनों पर अप्लाई कर सकती हैं-

नारियल का तेल

Coconut oil for beauty

नारियल का तेल एक बेहद ही फायदेमंद तेल है, जो आपकी स्किन से लेकर स्कैल्प तक का ख्याल रखता है। अगर आपकी स्किन बहुत अधिक ड्राई है तो आप नारियल तेल को अपने स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बना सकती हैं। यह ना केवल स्किन में नमी को लॉक करता है, बल्कि यह एंटीमाइक्रोबियल भी है। हालांकि, अगर आपकी स्किन ऑयली है तो यह आपके पोर्स ब्लॉक कर सकता है। स्किन की ही तरह ड्राई या डैंड्रफ वाली स्कैल्प पर भी नारियल तेल लगाया जा सकता है। यह स्कैल्प को हाइड्रेट करने के साथ-साथ इचिंग को कम करता है। साथ ही साथ, बालों को मजबूती देकर उसकी ग्रोथ में मदद करता है। आप इसे हल्का गर्म करके अपनी स्कैल्प पर मसाज कर सकती हैं।

आर्गन ऑयल

oil by expert

आर्गन ऑयल में विटामिन ई और एंटी-ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो इसे ड्राई, सेंसिटिव या एजिंग स्किन के लिए एकदम सही ऑप्शन बनाते हैं। आर्गन ऑयल आपकी स्किन को गहराई से हाइड्रेट करता है, झुर्रियों को कम करता है। वहीं, अगर आपकी स्कैल्प ड्राई या डैमेज्ड है तो ऐसे में आर्गन ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह स्कैल्प को गहराई से पोषण देने के साथ-साथ बालों को यूवी डैमेज से बचाता है।

इसे भी पढ़ें: Hair Care Tips : बालों को जड़ से मजबूत बनाने के लिए इन हेयर ऑयलिंग टिप्स को करें फॉलो

टी ट्री ऑयल

Tea tree oil

टी ट्री ऑयल एक एसेंशियल ऑयल है, जिसे आप अपने स्किन व हेयर केयर रूटीन में शामिल कर सकती हैं। अपने एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रोपर्टीज के कारण यह ब्रेकआउट्स और ब्लेमिशेस के साथ-साथ डैंड्रफ और खुजली को दूर करता है। आप इसे किसी कैरियर ऑयल के साथ मिक्स करके अप्लाई कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Glowing Skin: घर पर ही पाना चाहती हैं ग्लोइंग स्किन तो इन टिप्स को करें अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP