सर्दियों के मौसम में ठंडी हवाओं और गर्म पानी के इस्तेमाल की वजह से अक्सर स्किन ड्राई होने लगती है। जिसके चलते हमें, खुजली और इरिटेशन होने लगती है। ऐसे में सर्दियों के मौसम में स्किन को हाइड्रेट रखना बेहद जरूरी हो जाता है। वरना हमारी स्किन खराब होने लगती हैं। अगर बात विंटर में मेकअप की आ जाए तो ये और भी ज्यादा चुनौतीपूर्ण काम होता है। दरअसल, विंटर में ड्राई स्किन होने की वजह से हमें मेकअप प्रोडक्ट्स के साथ कुछ जरूरी बातें भी ध्यान में रखनी होती हैं। तभी हम मेकअप के बाद भी अपनी स्किन को फ्लॉलेस रख पाते हैं।
यदि सर्दियों के मौसम में आपका भी पार्टी मेकअप केकी या स्किन ड्राई होने लगती हैं, तो आज हम आपको ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी के बताए कुछ टिप्स और स्टेप्स बताने जा रहे हैं। जिनको फॉलो करके आप विंटर सीजन में भी परफेक्ट मेकअप कर सकती हैं। इन टिप्स को अपनाने से आपके फेस की स्किन फ्लॉलेस और चमकदार नजर आएगी। आइए जाने लेते हैं मेकअप करने का तरीका, स्टेप और किस तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स विंटर मेकअप के लिए बेस्ट रहेंगे।
विंटर में मेकअप करते हुए ये टिप्स करें फॉलो
यदि आप किसी विंटर वेडिंग में जा रहीं हैं, तो हमें कुछ जरूरी टिप्स को ध्यान में रखते हुए अपना मेकअप शुरू करना चाहिए। तभी हम खुद को एकदम पार्टी परफेक्ट लुक दे पाएंगे। अन्यथा हमारा फेस फटा और पैची-पैची सा नजर आएगा। ऐसी स्किन देखने में काफी अजीब लगेगी। ऐसे में आप विंटर मेकअप के लिए नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो करें।
फेस क्लीन करें
- सबसे पहले आपको कॉटन में कच्चा दूध लेकर उससे अपना फेस साफ करना है।
- अब आप हाथों पर विटामिन-ई का कैप्सूल लेकर उससे मसाज करें।
- इसके बाद अपना चेहरा गुनगुने पानी से धो लें।
- साफ तौलिया से फेस पोंछ लेने के बाद आप सीरम लगाएं। याद रहे आपको ऐसा सीरम यूज करना है जिसमें हाइलोरोनिक हो।
ऐसे करें स्टेप-बाय-स्टेप मेकअप
- फेस क्लीनिंग स्टेप्स पूरे हो जाने के बाद अब आपको अपना मेकअप शुरू करना है। जिसमें सबसे पहला स्टेप होता है सीटीएम यानि क्लींजिंग, टोनर और मॉइस्चराइजर।
- आपको सबसे पहले अपने फेस पर क्लींजिंग मिल्क, उसके बाद रोज टोनर और फिर आप जो भी मॉइस्चराइजर यूज करते हैं। उसको चेहरे पर अच्छी तरह लगा लें।
- इसके बाद आप मिस्ट यूज करें ताकि आपकी स्किन हाइड्रेट रहे।
- अब आप क्रीम जैल या आयल मिक्स वाला प्राइमर लगाना है।
- फेस के साथ लिप्स को भी सॉफ्ट करना जरूरी होता है। इसके लिए आपको होठों पर लिप बाम लगाना होगा।
- इसके बाद बारी आती है फाउंडेशन लगाने की। जिसमें आप क्रीमी बेस्ड फाउंडेशन का यूज करें।
- अब पूरे फेस को लूज पाउडर से कवर करना होगा। ध्यान रहे कॉम्पैक्ट का यूज नहीं करना है। इससे स्किन ड्राई ज्यादा होगी।
- पाउडर से कवर करने के बाद गालों को ब्रश की मदद से ब्लश करें।
- अब आंखों और आईशैडो, लाइनर और मस्कारा लगाना है।
- सब हो जाने के बाद आप अपने लिप्स से लिप बाम हटाएं और होठों को लिप लाइनर से आउटलाइन करें।
- इसके बाद अपनी पसंद का कोई लिप शेड होठों पर अच्छी तरह लगाएं।
- आखिरी में आपको मेकअप फिक्सर अच्छी तरह पूरे फेस पर स्प्रे करके सूखने देना है। ताकि आपका मेकअप अच्छी तरह सेट हो जाए।
ध्यान रहे सर्दियों में हमेशा क्रीम बेस्ड मेकअप प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करें। इससे आपकी स्किन फ्लॉलेस और शाइनी रहेगी। ऐसे ब्यूटी प्रोडक्ट्स आपकी स्किन को ड्राई नहीं होने देते हैं।
नोट - किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। साथ ही एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों