Winter Makeup and Skincare: मेकअप के बाद भी स्किन रहेगी हेल्दी जानें  एक्सपर्ट टिप्स

स्किन केयर जरूरी होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे स्किन हाइड्रेट रहती है। जब मेकअप करते हैं, तो स्किन ग्लोइंग नजर आती है। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आप कुछ खास चीजों का ध्यान रखें, जिसकी सलाह आप एक्सपर्ट से ले सकती हैं।
image

मौसम बदलने के साथ-साथ आपको अपनी स्किन केयर का खास ध्यान रखना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे आपको स्किन से जुड़ी प्रॉब्लम कम होगी। साथ ही, मेकअप आप सही तरीके से कर पाती हैं। इसके लिए जरूरी है कि आप सही तरीकों को फॉलो करें। इन तरीकों से आपकी स्किन हेल्दी रहेगी। इसकी जानकारी हमारे साथ ब्यूटी एक्सपर्ट रेनु माहेश्वरी ने शेयर किया है। उन्होंने बताया कि कैसे आप स्किन को हेल्दी रखेंगी। इसके बाद आप मेकअप करेंगी तो आप सुंदर नजर आएंगी। चलिए इसके बारे में हम आपको बताते हैं।

राइस और रॉ मिल्क का फेस स्क्रब

Face scrub for skin

आप अपनी स्किन को सर्दी में हेल्दी रखने के लिए आप आप सबसे पहले चेहरे पर राइस और रॉ मिल्क का इस्तेमाल करें। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे स्किन हेल्दी हो जाएगी। इसके लिए आपको 1/3 कप चावल लेना है। इसे थोड़े समय के लिए भिगोकर रखना है। फिर इसे मिक्सी में डालकर रॉ मिल्क को मिक्स करना है। इस स्क्रब को आपको चेहरे पर लगाना है और मसाज करनी है। इससे आपकी डेड स्किन निकल जाएगी। इसके बाद चेहरे को साफ कर लेना है।

गुलाबजल और विटामिन ई कैप्सूल का करें इस्तेमाल

Winter skin care

आप चेहरे पर गुलाबजल और विटामिन ई कैप्सूल को मिक्स करके एक टोनर को बनाएं। इसके बाद इसे चेहरे पर कॉटन पैड की मदद से लगाना है। फिर चेहरे की मसाज करनी है। इसके बाद चेहरे पर किसी भी चीज को नहीं लगाना है। इसमें आप चाहें तो एलोवेरा जेल को भी मिक्स कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Makeup Tips and Tricks : छोटी-छोटी टिप्स अपनाएं, सेलिब्रिटी जैसा मेकअप लुक पाएं

मेकअप लुक करें क्रिएट

Makeup look

इन चीजों का इस्तेमाल करके आप अपने चेहरे के पोर्स को लॉक हो जाएंगे। इसके बाद जब आप मेकअप लुक क्रिएट करेंगी, तो इससे चेहरे पर स्किन से जुड़ी प्रॉब्लम नजर नहीं आएगी। साथ ही, आपके चेहरे पर मेकअप करने के बाद अच्छा लगेगा। इसके बाद आपको ज्यादा प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इस तरह से आप सर्दी में स्किन केयर का ध्यान रखें। इससे आपकी स्किन हेल्दी नजर आएगी। साथ ही, मेकअप प्रोडक्ट स्किन को नुकसान नहीं पहुंचा पाएंगे। इसके लिए आप जरूर ट्राई करें ये तरीके।

नोट: स्किन पर किसी भी चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट करें। साथ ही, एक्सपर्ट सलाह जरूर लें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP