मेकअप करना हम सभी को पसंद होता है। इसलिए जब भी कोई खास दिन होता है, तो इस दिन के लिए हम अलग-अलग मेकअप लुक को सर्च करते हैं, ताकि अच्छे नजर आ सके। लेकिन जब ज्यादा अच्छे दिखने वाला मेकअप हम करते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले पार्लर वाली दीदी याद आती है। ऐसा इसलिए क्योंकि उनसे कराया हुआ मेकअप अच्छे से हो पाता है। लेकिन कई बार मेकअप लंबे समय तक टिक नहीं पाता है। ऐसे में आप आर्टिकल में बताए गए टिप्स का ध्यान रखें, ताकि आपका मेकअप लंबे समय तक टिका रहे।
मेकअप कैसे लंबे समय से टिकाएं
हम अक्सर मेकअप तो करवाते हैं। लेकिन कुछ समय बात चेहरे पर पैच नजर आने लगते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि स्किन पर से मेकअप हटने लगता है। कई बार तो मेकअप बेस हमें हैवी रखना पड़ता है, ताकि लुक अच्छा लगे। इससे लुक अच्छा लगता है। लेकिन फेस हैवी नजर आने लगता है। ऐसे में आप सिंपल और अच्छा मेकअप करवाएं। लेकिन कुछ टिप्स को फॉलो करें। इससे आपका मेकअप लॉन्ग लास्टिंग रहेगा।
मेकअप हैक्स
सेटिंग पाउडर का इस्तेमाल
मेकअप को लंबे समय तक टिकाने के लिए आप अच्छे से सेटिंग पाउडर का इस्तेमाल करें। इसका इस्तेमाल अच्छे से करना है, ताकि अंडरआई में क्रिजिंग न हो। बेस गीला न लगे अच्छे से सेट हो जाए। इसे लगाने से भी मेकअप अच्छे से सेट हो जाता है। इसके बाद आपको ज्यादा चीजों को इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ती है। इससे ही पूरा मेकअप लुक अच्छा दिखने लगता है।
इसे भी पढ़ें: जानिए सेटिंग पाउडर इस्तेमाल करने का सही तरीका
सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल
अक्सर हम मेकअप को लंबे समय तक टिकाने के लिए सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल आखिर में करते हैं। इससे मेकअप की ऊपरी परत ही सेट हो पाती है। लेकिन अगर आपको सारी लेयर को सेट करना है, तो इसके लिए आपको सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल बेस करने के बाद करते हैं। इसके बाद पाउडर से जब सेट करते हैं इसके बाद इसे स्प्रे करते हैं। फिर जब मेकअप कंप्लीट हो जाए तो स्प्रे का इस्तेमाल करना है। इससे आपका मेकअप अच्छे से सेट हो जाएगा। साथ ही, आपका लुक अच्छा नजर आएगा।
इन टिप्स का ध्यान रखेंगी, तो इससे आपका मेकअप लुक और भी अच्छा नजर आने लगेगा। साथ ही, आपको ज्यादा चीजों को लगाने की जरूरत पड़ेगी। आपका मेकअप इतनी आसानी से नहीं टिकेगा। इससे आप अच्छी लगने लगेंगी।
इसे भी पढ़ें: Makeup Ideas: बोल्ड कलर के साथ ऐसे क्रिएट करें आई मेकअप लुक
नोट: चेहरे पर किसी भी चीज को लगाने से पहले एक्सपर्ट सलाह लें। साथ ही, पैच टेस्ट जरूर करें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit-Instagram/ Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों