बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर आने वाली झुर्रियों को रोका नहीं जा सकता है। लेकिन इसे काफी हद तक कंट्रोल किया जा सकता है। इसलिए हम समय-समय पर आपको ऐसे ही प्रोडक्ट्स के बारे में बताते हैं जिससे आपको फायदा हो सके।
आज हम आपको एक ऐसे होममेड सीरम के बारे में बता रहे हैं जो एजिंग के लक्षणों को कम करने के लिए रेटिनॉल से बेहतर माना जाता है और इससे आपको काफी फायदा हो सकता है। घर में सीरम कैसे बनाया जा सकता है? इस बारे में ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन से विस्तार में आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं।
हालांकि, चेहरे की झुर्रियों को कम करने के लिए मार्केट में कई तरह के प्रोडक्ट्स मौजूद होते हैं। लेकिन ज्यादातर महिलाएं महंगे और केमिकल युक्त की जगह नेचुरल चीजों पर भरोसा करती हैं। साथ ही मार्केट में मिलने वाले बहुत से एंटी-एजिंग प्रोडक्ट्स में रेटिनॉल होता है और सेंसिटिव स्किन वाली महिलाओं को यह नुकसान पहुंचा सकता है।
हम त्वचा की देखभाल के लिए बाकुचिओल के बारे में बहुत कुछ सुनते आ रहे हैं। आधुनिक स्किन केयर में, इसे एक अद्भुत घटक माना जा रहा है। हालांकि, यह कुछ बिल्कुल नया नहीं है। वास्तव में, यह आयुर्वेद की हमारी प्राचीन प्रणाली का एक हिस्सा है। बाकुचिओल को बावची पौधे से प्राप्त किया जाता है और इसका इस्तेमाल आयुर्वेद में बहुत अधिक मात्रा में किया जाता है।
क्रीम, फेस पैक और साबुन की ऑक्सीजन रेंज में अन्य सामग्री के साथ बावची भी शामिल है। आधुनिक शोधों ने त्वचा के लिए बावची और बाकुचिओल के लाभों का भी खुलासा किया है। आज, बाकुचिओल को रेटिनॉल के आदर्श विकल्प के रूप में देखा जा रहा है। जैसा कि हम जानते हैं, रेटिनॉल का इस्तेमाल मुंहासों के इलाज और काले धब्बों को कम करने के लिए किया जाता है।
ऐसा कहा जाता है कि बाकुचिओल एक प्लांट बेस प्रोडक्ट होने के कारण उपयोग करने के लिए सुरक्षित होता है और त्वचा में जलन पैदा नहीं करता है, जिस तरह से रेटिनॉल कभी-कभी करता है। यह उम्र बढ़ने के संकेतों को भी कम करता है और सेंसिटिव त्वचा सहित सभी प्रकार की त्वचा के लिए सुरक्षित है। इसका इस्तेमाल हम अपनी त्वचा में सीरम के रूप में कर सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें:घर में सिर्फ 50 रुपये में एंटी-एजिंग क्रीम तैयार करें और झुर्रियों से छुटकारा पाएं
बाकुचिओल सीरम
हालांकि, बाकुचिओल या बाकुचिओल तेल निकालना मुश्किल है। इसलिए, बाकुचिओल युक्त उत्पादों का उपयोग करना बेहतर है। हालांकि, आप घर पर बाकुचिओल सीरम बनाने की कोशिश कर सकती हैं। लेकिन, आपको बाकुचिओल तेल बाजार से ही लेना होगा। यह आपको किसी भी आयुर्वेदिक दुकान या एसेंशियल ऑयल बेचने वाली दुकान में शुद्ध रूप से मिल जाएगा।
आपको खुशबू के लिए कैरियर ऑयल जैसे नारियल तेल या जैतून का तेल और चमेली के तेल की कुछ बूंदों की भी आवश्यकता होगी। मिश्रण के लिए एक कटोरी, लकड़ी के स्टिरर, कीप और ड्रॉपर वाली बोतल की भी आवश्यकता होगी।
विधि
- बाकुचिओल तेल के एक भाग को कैरियर ऑयल के 8 भागों के साथ मिलाएं।
- फिर इसमें जैस्मीन एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें मिलाएं।
- तेलों को पतला करें और हिलाएं।
- आप इस मिश्रण को ड्रॉपर की मदद से कांच की छोटी बोतल में भरकर रख सकती हैं।
- चेहरे पर बस तेल की कुछ बूंदों का इस्तेमाल करें।
- चेहरे पर तब तक मालिश करें जब तक कि यह पूरी तरह से अवशोषित न हो जाए।
त्वचा के लिए बाकुचिओल के फायदे
- बाकुचिओल स्किन सेल्स के टर्नओवर को उत्तेजित करता है, फाइन लाइन्स और झुर्रियों को स्मूथ करता है और त्वचा की टोन और बनावट में सुधार करता है।
- यह एक एंटीऑक्सीडेंट भी है, जिसका अर्थ है कि यह फ्री रेडिकल्स डैमेज से कुछ सुरक्षा प्रदान कर सकता है।
- बाकुचिओल कोलेजन को नवीनीकृत करने में मदद कर सकता है और मुंहासे, हाइपरपिग्मेंटेशन और सेंसिटिव त्वचा का अनुभव करने वाली महिलाओं के लिए रेटिनॉल का एक सुरक्षित विकल्प हो सकता है।
आप भी इस होममेड सीरम का इस्तेमाल करके चेहरे की झुर्रियों को काफी हद तक कम कर सकती हैं। हालांकि, यह सीरम पूरी तरह से नेचुरल चीजों से बना है और इसके कोई साइड इफेक्ट्स नहीं हैं। लेकिन फिर भी इसे इस्तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें। ब्यूटी से जुड़ी ऐसी ही और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
Recommended Video
Image Credit: Shutterstock & Freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों