herzindagi
image

आप भी सो पाएंगे चैन की नींद, फॉलो करें एक्सपर्ट के बताए ये टिप्स

चैन की नींद सोने के लिए आपको भी संघर्ष करना पड़ता है तो आप इन टिप्स को फॉलो करें,इससे आपकी सेहत में भी सुधार होगा और नींद भी अच्छी आएगी।
Editorial
Updated:- 2024-09-24, 12:43 IST

अच्छी नींद हमारे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी है। लेकिन खराब लाइफस्टाइल के कारण अक्सर लोग पर्याप्त नींद नहीं ले पाते हैं, स्लीप साइकल इतना ज्यादा बिगड़ जाता है कि सेहत पर असर पड़ने लगता है। कुछ लोग बिस्तर पर जाने के बाद भी नींद के लिए संघर्ष करते हैं,अगर आप भी चैन की नींद लेना चाहते हैं तो आप इन टिप्स को जरूर फॉलो करें, एक्सपर्ट कामया ने इसको लेकर इंस्टाग्राम पर जानकारी दी है।

चैन की नींद सोने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

  • 7 से 7:30 के बीच डिनर कर लें। रात का खाना समय पर खाने से आपका पाचन सही होता है और यह नींद के लिए भी जरूरी है। जल्दी खाना खाने से आपके शरीर को भोजन पचाने का समय मिलता है, जिससे आप सोने से पहले भारीपन महसूस नहीं करते हैं और आपको नींद अच्छी आती है।
  • डिनर के बाद कुछ देर वज्रासन में भी बैठें। यह आसन पाचन में मदद करता है और पेट को आराम देता है। यह मन को शांति प्रदान करता है इससे भी आप बेहतरीन नींद ले सकते हैं।
  • डिनर के बाद एक हल्की वॉक करना आपके शरीर के लिए फायदेमंद होता है। इससे भी आप को पाचन में मदद मिलती है। रक्त संचार में सुधार होता है और तनाव कम होता है। यह नींद को प्रोत्साहित करता है।
  • सोने से पहले आप फोन इस्तेमाल करने के बजाय जर्नलिंग करें, इसमें आप अपने दिन भर का अनुभव लिखें। यह मानसिक थकान को कम करने में मदद करता है । जर्नलिंग से आप अपनी चिंताओं को स्पष्ट कर सकते हैं, जिससे आपको बेहतर नींद आती है।

यह भी पढ़ें- नींद की कमी का लिवर पर क्या असर होता है? डॉक्टर से जानें

  • 9:00 के आसपास आप किताबें पढ़ सकते हैं। इसके अलावा धार्मिक या प्रेरणादायक किताबें पढ़ें। इससे न सिर्फ आपको नॉलेज मिलती है, बल्कि सकारात्मक मानसिकता प्रदान होती है। आप डिजिटल डिवाइस से दूर रहकर अपनी आंखों को आराम देते हैं।
  • सोने से कुछ देर पहले अपने तलवों की मालिश करें। यह आपके शरीर को आराम देता है और रक्त संचार को बेहतर बनाता है। तलवों की मालिश करने से तंत्रिका तंत्र को भी आराम मिलता है जिससे आप बेहतर नींद ले सकते हैं।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें- रात में नहीं आती है नींद? हो सकते हैं ये कारण

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।