herzindagi
vitamin c deficiency causes slow wounds healing

इस विटामिन की कमी से देरी से भरते हैं घाव

क्या चोट लगने पर घाव भरने में वक्त लगता है। मेडिकेशन के बाद भी हीलिंग प्रोसेस स्लो होता है तो आपके शरीर में इस विटामिन की कमी हो सकती है।
Editorial
Updated:- 2024-02-09, 12:06 IST

इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में चोट लगना,हाथ-पैर का कटना- छिलना लगा रहता है,जिससे शरीर पर घाव हो जाता है। हालांकि मेडिकेशन और रेगुलर पट्टी के बाद घाव की हीलिंग जल्दी हो जाती है। कभी कभार ज्यादा चोट लगने पर हीलिंग में वक्त भी लगता है। लेकिन कई बार कुछ लोगों का छोटा घाव भरने में भी काफी वक्त लग जाता है।ऐसा शरीर में एक खास विटामिन की कमी के कारण होता है। आइए जानते हैं इस बारे में हेल्थ एक्सपर्ट लवनीत बत्रा से।

इस विटामिन की कमी से देरी से भरते हैं घाव

Does vitamin C deficiency delay wound healing

हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक शरीर में अगर विटामिन सी की कमी हो जाए तो घाव भरने में वक्त लगता है। शरीर में विटामिन सी की कमी के चलते कॉलेजन की कमी भी होने लगती है। कोलेजन प्रोटीन फाइबर है जो त्वचा कोशिका के पुनर्जनन को बढ़ाते हैं और आपकी त्वचा को मजबूत बनाते हैं। वहीं विटामिन सी कॉलेजन संश्लेषण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह कोलेजन के उत्पादन को तेज करके घाव को तुरंत ठीक करने का काम करता है। लेकिन जब शरीर में विटामिन सी की कमी होती है तो कॉलेजन का संश्लेषण ठीक से नहीं हो पाता है।

इसके अलावा विटामिन सी एक एंटीऑक्सीडेंट है जो ऊतकों को ठीक करने और सूजन एवं ऑक्सीडेशन से होने वाले नुकसान को कम करता है। यह बैक्टीरियल इन्फेक्शन को रोकने में भी मदद करता है। आपको बता दें कि कोलेजन त्वचा की उम्र बढ़ने की प्रक्रिया में देरी करने में भी मदद करता है।

विटामिन सी की कमी के चलते आप बार-बार बीमार पड़ सकते हैं। आपको थकान,मांसपेशियों में दर्द, कमजोरी महसूस हो सकती है।

यह भी पढ़ें-हल्‍दी से हल करें सेहत से जुड़ी ये 3 परेशानियां

यह विडियो भी देखें

कैसे करें विटामिन सी की कमी पूरी?

what deficiency causes slow wound healing

विटामिन सी की कमी पूरी करने के लिए आप डाइट में खट्टे फलों जैसे नींबू, संतरा,अंगूर, कीवी,टमाटार  को डाइट में शामिल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें-इन 10 वजहों से आपको रोज खाने चाहिए अंगूर

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।  

image credit-Freepik

 


आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।