herzindagi
image

सिर्फ 5 म‍िनट में तैयार करें आयुर्वेदिक Vaginal Wash, यूरिन इन्फेक्शन और दुर्गंध से म‍िलेगा छुटकारा

आज के समय में ज्‍यादातर महिलाओं को इंटिमेट हेल्‍थ से जुड़ी कई परेशानियाें का सामना करना पड़ रहा है। खुजली, जलन, बदबू तो मानो आम समस्‍या बन गई है। इससे बचने के ल‍िए मह‍िलाएं केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं, लेक‍िन आप चाहें तो आयुर्वेदिक और नेचुरल तरीका भी अपना सकती हैं। यहां हम आपको आयुर्वेद‍िक वजाइनल वॉश बनाने का आसान तरीका बता रहे हैं।
Editorial
Updated:- 2025-12-18, 15:33 IST

आजकल की भागदौड़ भरी ज‍िंदगी में लोग अपनी सेहत का सही ढंग से ख्‍याल नहीं रख पा रहे हैं। इससे उन्‍हें कई तरह की समस्‍याएं हो रही हैं। मह‍िलाओं की बात करें तो उन्‍हें इंट‍िमेट एर‍िया से जुड़ी कई द‍िक्‍कतें झेलनी पड़ सकती हैं। ऐसा होने पर वे हॉस्‍प‍िटल के चक्‍कर लगाती हैं। महंगे दवाइयों का खर्च उठाती हैं। आयुर्वेद में ऐसे कई नुस्‍खे द‍िए हैं ज‍िन्‍हें अपनाकर इंट‍िमेट हेल्‍थ को सुधारा जा सकता है।

अगर आप भी यूर‍िन इंफेक्‍शन या बदबू से परेशान रहती हैं ताे मुंबई की सेलि‍ब्र‍िटी न्‍यूट्र‍िशन‍िस्‍ट और Eatfit 24/7 की फाउंडर श्‍वेता शाह ने एक पोस्‍ट शेयर कर एक आयुर्वेदि‍क नुस्‍खे के बारे में जानकारी दी है। आयुर्वेद में योनि धावन (Yonidhavana) को इंटिमेट केयर का एक आसान तरीका माना गया है। अच्छी बात ये है कि इसे आप घर पर ही सिर्फ 5 मिनट में तैयार कर सकती हैं। आइए जानते हैं-

ayurvedic vaginal wash (2)

क्या है ये आयुर्वेदिक Vaginal Wash?

आयुर्वेदिक Vaginal Wash एक केमिकल-फ्री तरीका है, जिससे इंटिमेट एरिया को बाहर से साफ किया जाता है। इसमें नीम, हल्दी और जीरा जैसी चीजों का इस्तेमाल किया जाता है। इन सभी में नेचुरल तत्‍व पाए जाते हैं। इसका इस्‍तेमाल आप रोजाना की सफाई के ल‍िए कर सकती हैं। इससे आपकी इंटिमेट हेल्थ बेहतर रहेगी।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Shweta Shah (@shweta_shah_nutritionist)

आयुर्वेदिक Vaginal Wash बनाने का आसान तरीका

इस वजाइनल वॉश को बनाना बहुत आसान है और ज्यादा समय भी नहीं लगता है। आपको चाहिए-

  • कुछ नीम की पत्तियां
  • एक चुटकी हल्दी
  • आधा चम्मच जीरा
  • दो कप पानी

ये है बनाने का आसान तरीका

  • सबसे पहले पानी को उबाल लें।
  • इसके बाद पानी में नीम, हल्दी और जीरा डाल दें।
  • इसे धीमी आंच पर कम से कम पांच म‍िनट के लि‍ए उबलने दें।
  • अब गैस बंद करके इसे ठंडा या हल्‍का गुनगुना होने दें।
  • आपका आयुर्वेदिक Vaginal Wash तैयार है।

यह भी पढ़ें- महिलाओं की सेक्शुअल लाइफ खराब कर सकती हैं ये बातें, नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी

इस्तेमाल कैसे करें?

  • इस पानी का इस्तेमाल सिर्फ बाहर से ही करें।
  • दिन में एक बार ही इस्‍तेमाल करें।
  • हाथों से या साफ मग की मदद से हल्के-हल्के साफ करें।
  • जोर से रगड़ने से बचें।

ayurvedic vaginal wash (1)

आयुर्वेदिक वॉश के फायदे

  • इंटिमेट एरिया की खुजली और बदबू कम करने में मदद करता है
  • जलन और इरिटेशन से छुटकारा द‍िलाता है
  • इंटिमेट एरिया का नेचुरल pH बैलेंस बनाए रखता है
  • यूरिन इन्फेक्शन से भी बचाव करता है

यह भी पढ़ें- क्या फ्लेवर्ड कंडोम इंटिमेट हेल्थ के लिए नुकसानदायक होते हैं?

इन बातों का रखें खास ध्यान

  • इंटरनल इस्तेमाल करने से बचें
  • गर्भवती मह‍िलाएं इसके इस्‍तेमसल से बचें
  • पीरियड्स में भी इसके इस्‍तेमाल से बचें

अगर आप भी केमिकल-फ्री और आसान तरीका अपनाना चाहती हैं, तो ये आयुर्वेदिक Vaginal Wash आपकी डेली इंटिमेट केयर रूटीन का हिस्सा बन सकता है। अगर आपको इसके इस्‍तेमाल करने से कोई द‍िक्‍कत जैसे जलन या खुजली होती है तो इससे दूरी बना लें। साथ ही अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।