image

न शो-ऑफ, न PR! 100 साल की डॉ. लक्ष्‍मी ने AIIMS को डोनेट क‍िए 3.4 करोड़ रुपये; गरीब महिलाओं का होगा इलाज

बरहामपुर के MKCG मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर पद पर तैनात रहीं 100 साल की डॉ. लक्ष्‍मी के बाई ने अपनी ज‍िंदगी भर की कमाई AIIMS भुभनेश्‍वर को दान कर द‍िया है। उन्‍होंने 3.4 करोड़ रुपये डोनेट क‍िए हैं। इससे गरीब मह‍िलाओं के इलाज में मदद म‍िलेगी। डॉ. लक्ष्मी एक जानी-मानी गायनेकोलॉजिस्ट थीं। उन्होंने प्रैक्टिस के दौरान कैंसर से कई महिलाओं को मरते हुए देखा था।
Editorial
Updated:- 2025-12-26, 15:42 IST

भारत में ऐसी कई लोग हैं जो अपने ल‍िए नहीं बल्‍क‍ि दूसरों के ल‍िए जीते हैं। उनकी सेवा में द‍िन रात एक कर देते हैं। उन्‍हीं में से एक हैं ओडिशा की जानी-मानी डॉक्टर डॉ. के. लक्ष्मी बाई। ये एक ऐसी डॉक्‍टर हैं ज‍िन्‍होंने इंसान‍ियत की एक ऐसी म‍िसाल पेश की है जि‍सकी चारों तरफ चर्चा हो रही है।

बताया जा रहा है क‍ि डॉक्‍टर लक्ष्‍मी ने अपने 100वें जन्‍मद‍िन से पहले अपनी जिंदगी भर की कमाई AIIMS भुवनेश्वर को दान कर दी। उन्‍होंने AIIMS को 3.4 करोड़ रुपये दान क‍िए हैं। इससे कैंसर से जूझ रही गरीब मह‍िलाओं का इलाज होगा। आइए इसके बारे में जानते हैं वि‍स्‍तार से -

 DR. Laxmi K Bai

द‍िसंबर में जन्‍मीं थीं डॉ. लक्ष्‍मी

आपको बता दें क‍ि डॉक्‍टर लक्ष्‍मी बाई का जन्‍म 5 द‍िसंबर को हुआ था। हाल ही में उन्‍होंने अपना जन्‍मद‍िन मनाया है। इस खास मौके पर जहां लोग अवपने ल‍िए कुछ अच्‍छा और बड़ा करना चाहते हैं, वहीं डॉक्‍टर ने गरीब मह‍िलाओं की सेहत के बारे में सोचा।

यह भी पढ़ें- कौन हैं Leshi Singh, जिन्हें मिला बिहार कैबिनेट में मंत्री पद? यहां जानें उनके जीवन के अहम पड़ाव

गरीब और बेसहारा महिलाओं के ल‍िए बनीं मसीहा

अपनी ज‍िंदगीभर की कमाई दान करते समय डॉक्‍टर ने कहा था क‍ि इसका मकसद यही है कि गरीब और बेसहारा महिलाओं को इलाज के लिए भटकना न पड़े। इलाज की कमी के कारण किसी की जान जाना सबसे ज्यादा तकलीफ देता है। यही कारण है क‍ि उन्‍होंने अपनी कमाई मह‍िलाओं के इलाज के इलाज के ल‍िए दान कर दी।

MKCG मेडिकल कॉलेज में थीं प्रोफेसर

डॉ. लक्ष्मी बाई बरहामपुर के MKCG मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर पद पर तैनात थीं। वो एक जानी-मानी गायनेकोलॉजिस्ट थीं और साल 1986 में रिटायर हुई थीं। अपने कर‍ियर में उन्‍होंने महिलाओं से जुड़ी कई गंभीर बीमारियों को करीब से देखा है।

AIIMS

मह‍िलाओं का दर्द समझती हैं डॉ. लक्ष्‍मी

उन्होंने अपनी प्रैक्टिस में कई बार ये महसूस किया कि कैंसर जैसी बीमारियों में दवाओं और इलाज की कमी के कारण कई मह‍िलाओं ने अपनी जान गंवा दी। यही कारण है क‍ि वो उनका दर्द समझती हैं और उन्‍हें सपोर्ट करने के ल‍िए इतना बड़ा दान कर द‍िया। इस दान के बाद AIIMS की तरफ से डॉक्‍टर लक्ष्‍मी को प्रशंसा पत्र भी दिया गया है।

यह भी पढ़ें- सिर्फ कमाना काफी नहीं, सेवि‍ंग भी जरूरी; 2026 में आपको आर्थिक मजबूती देंगे ये Financial Rules

बहुत मजबूत महिला हैं डॉक्‍टर लक्ष्‍मी

डॉ. लक्ष्मी बाई विधवा हैं और उनके कोई बच्चे नहीं हैं। इसके बावजूद उन्होंने अपनी पूरी जमा पूंजी समाज के नाम कर दी। डॉ. लक्ष्मी की ये पहल आज के समय में हर किसी के लिए एक बड़ी सीख है।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- X/Wikipedi

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।