herzindagi
unexpected uses of honey

सिर्फ खाने के लिए नहीं इन चीज़ों में भी शहद का करें इस्तेमाल

शहद का इस्तेमाल सिर्फ खाने में हो सकता है ऐसा नहीं है। रोजमर्रा में इसे अलग-अलग तरह से उपयोग करने से आपकी कई समस्याओं का निवारण हो सकता है।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-02-11, 10:00 IST

गले खराब हो या फिर घाव को भरना हो, शहद एक ऐसी सामग्री है जो हर जगह काम आती है। खाने से लेकर ब्यूटी और हेल्थ में आप इसे तरह-तरह से उपयोग में ला सकते हैं। यह स्वास्थ्य के लिए कितना लाभदायक है यह तो सबको पता होगा। अगर आपने अब तक सिर्फ इसे खान में इस्तेमाल किया है तो आज इसके कुछ अन्य इस्तेमाल भी आपको जान लेने चाहिए।

शहद में जीवाणुरोधी गुण होते हैं जो हानिकारक खांसी पैदा करने वाले बैक्टीरिया को शरीर से बाहर निकालने में मदद करते हैं। यह पोटेशियम, कैल्शियम, मैंगनीज, फास्फोरस और तांबे जैसे महत्वपूर्ण पोषक तत्वों का एक पावर हाउस है।

कट या स्क्रैप का इलाज

honey to heal cut

शहद स्वाभाविक रूप से माइक्रोबियल है। यही कारण है कि यह त्वचा को कई तरह से फायदा पहुंचाता है। अगर आपको कहीं चोट लगी है तो उस एरिया को धोने के बाद,बस थोड़ा सा शुद्ध शहद लेकर इसे उस एरिया पर लगाएं और फिर बैंड-एड से कवर कर लें। यह एक प्राकृतिक एंटीबायोटिक की तरह काम करता है और इसलिए चोट के लिए अच्छा है।

इसे भी पढ़ें: शहद का इस्‍तेमाल इन 10 अद्भुत तरीकों से करें

अनिद्रा में देगा राहत

इनसोमनिया या अनिद्रा एक ऐसी बीमारी है जिससे कई सारे लोग ग्रस्त रहते हैं। ऐसी स्थिति में आप कुछ देर सोने के बाद जाग जाते हैं या आपको रातभर नींद ही नहीं आती। इसका बचाव भी शहद ही है। 1 चम्मच शहद में चुटकी भर नमक डालें और इसके सेवन से आपकी नींद न आने की समस्या ठीक हो सकती है। यह तनाव हार्मोन-कोर्टिसोल और एड्रेनालाईन को रीसेट करने में मदद करेगा।

पिंपल्स का बेहतर इलाज

honey for pimples

सबसे आसान और प्रभावी तरीका, जिसकी मदद से आप इससे पिंपल्स को ठीक करने में मदद कर सकते हैं। इतना ही नहीं, यह पिंपल मार्क्स को भी हल्का करने में मदद करता है। शहद में प्राकृतिक एंटी-माइक्रोबियल गुण होते हैं, जो इसे कभी-कभार होने वाले मुंहासों के लिए एक बेहतरीन उपचार बनाते हैं। बस थोड़ा सा शहद पिंपल पर लगाएं और इसे 30 मिनट के लिए लगा रहने दें। इसके बाद चेहरा धो लें और अगले दिन फिर दोहराएं।

एंग्जायटी को दूर करें

घबराहट को शांत करने के लिए भी शहद का उपयोग युगों से किया जाता रहा है। इसे आप कैमोमाइल चाय में एक छोटा चम्मच डालकर और नींबू के रस के साथ मिलाकर आनंद लें। शहद आपको शांत करने में मदद करेगा और विशेष रूप से तब काम करता है जब आपकी नसें आपके पेट को प्रभावित कर रही हों।

मच्छर के काटने का इलाज

honey for mosquito bites

एक बार फिर, शहद के जीवाणुरोधी गुण बचाव में आते हैं! शहद खुजली और जलन को कम करने के साथ-साथ संक्रमण को रोकने में भी मदद करता है। अगर आपको मच्छर ज्यादा काटते हैं और उसके निशान अब परेशान कर रहे हैं, तो थोड़ा सा शहद उस दाने पर भी लगा दें। इससे जलन काफी कम हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: इम्युनिटी बढ़ाने के साथ स्किन को ग्लोइंग बना सकता है दूध के साथ शहद का सेवन

खांसी शांत करें

गले में खराश या दर्द हो या फिर खांसी हो रही है तो आप गले की खराश को शांत करने के लिए शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं। शहद सूजन वाले श्लेष्म झिल्ली को शांत करने में मदद करता है और खांसी के लक्षणों से राहत देता है।

अब आप भी शहद को इन तरीकों से अपने रोजमर्रा जीवन में शामिल करें। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए विजिट करें।

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।