दीपावली का त्योहार खुशियों, उमंग और रोशनी का प्रतीक है। इस खास मौके पर सभी महिलाएं चाहती हैं कि वह सबसे खूबसूरत दिखाई दे। त्योहारों के मौसम में सजना-संवरना तो जरूरी है, लेकिन असली खूबसूरती तभी दिखती है, जब आपका चेहरा हेल्दी और नेचुरल ग्लो से दमकता हो।
इस बार सिर्फ मेकअप पर निर्भर न रहें, बल्कि अपनी स्किन को अंदर से पोषण दें, ताकि आपकी चमक नकली नहीं बल्कि नेचुरल हो। सही स्किनकेयर रूटीन, अच्छे खान-पान और छोटी-छोटी लाइफस्टाइल आदतें आपको दिवाली पर ऐसा ग्लो देंगी, जिसे देखकर पड़ोसी भी आपसे खूबसूरती का राज पूछेंगे। यह है आपका सीक्रेट कोड, जिससे आपकी स्किन दीयों की तरह जगमगाएगी, मन आत्मविश्वास से भर जाएगा और आप त्योहार की रौनक का सबसे खूबसूरत हिस्सा बनेंगी। आइए इसके बारे में फेस योग एक्सपर्ट रूचिका से विस्तार में जानते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: दिवाली के दिन चेहरे पर आएगा गजब का ग्लो, आज से ही करें ये 3 काम
जी हां, असली ग्लो शॉर्टकट्स से नहीं, बल्कि लगातार केयर से आता है। इस दिवाली खुद को समय और अपनी स्किन को भीतर से पोषण दें।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।