अच्छी सेहत के लिए अच्छी नींद लेना बेहद जरूरी है। वहीं आजकल लोग नींद की कमी से परेशान रहते हैं। बिस्तर पर जाने के बाद घंटो करवट बदलते हैं लेकिन नींद नहीं आती है। इसका असर ओवरऑल हेल्थ पर पड़ता है अगर आप भी चाहते हैं कि आप अच्छी नींद लें, आपकी सेहत अच्छी रहे तो आप सोने से पहले यह तीन काम बिल्कुल ना करें। इस बारे में हेल्थ एक्सपर्ट प्रियंका सहरावत जानकारी दे रही हैं।
View this post on Instagram
एक्सपर्ट बताती है कि सोने से 3 घंटे पहले भोजन नहीं करना चाहिए। इससे एसिडिटी और एसिड रिफ्लक्स जैसी समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है। सोने से ठीक पहले खाते हैं तो आपका पेट पूरी तरह से पचाने के लिए तैयार नहीं होता है। खाना खाने के बाद अपने पेट को आराम करने का समय दें, ताकि इन समस्या से बचाव हो और आप अच्छी नींद ले सकें।
आजकल के दौर में लोग सोने से कुछ देर पहले तक मोबाइल, लैपटॉप या डिजिटल गैजेट चलते रहते हैं लेकिन ऐसा करने से बचना चाहिए। डिजिटल डिवाइस से निकलने वाली ब्लू लाइट नींद के पैटर्न को बुरी तरह से प्रभावित करती है और सुबह यह सिरदर्द, माइग्रेन का कारण बनती हैं। सोने से 1 घंटे पहले डिजिटल डिवाइस का इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए।
यह भी पढ़ें-बुढ़ापे तक बनी रहेगी बोन हेल्थ, इन टिप्स को आजमाएं
आजकल लोग सोने से पहले चाय और कॉफी पीते हैं। ऐसा करने से नींद पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। शुगर और कैफीन इनसोम्निया, हेडेक और वेट गेन का कारण बन सकते हैं।
यह विडियो भी देखें
यह भी पढ़ें-सर्दियों में मैग्नीशियम को बनाएं डाइट का हिस्सा, इन दिक्कतों में मिलेगा आराम
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।