थायराइड की समस्या आजकल हर दूसरे व्यक्ति को हो रही है। यह एक लाइफस्टाइल से जुड़ी एक बीमारी है,जिससे मेटाबॉलिज्म और ऊर्जा स्तर प्रभावित होता है। कई लोग तो सालों से थायराइड कंट्रोल करने के लिए दवा तक ले रहे हैं, लेकिन फिर भी थायराइड कंट्रोल में नहीं रहता है। अगर आप भी थायराइड के मरीज हैं, तो हम आपको कुछ ऐसे तरीके बता रहे हैं, जिससे आपको थायराइड कंट्रोल करना आसान हो जाएगा। इस बारे में हमारे साथ जानकारी साझा कर रही हैं, एक्सपर्ट काजल अग्रवाल।
थायराइड कंट्रोल करने के लिए सुबह के वक्त करें ये काम
सुबह उठकर सबसे पहले कुछ भीगे हुए नट्स का सेवन करें। 4 भीगे हुए बादाम खाएं, एक भीगा हुआ ब्राजील नट, 1 भीगा हुआ अखरोट। बादाम में मैग्नीशियम , सेलेनियम और फाइबर होते हैं, जो थायराइड फंक्शन और हार्मोनल संतुलन में मदद करते हैं।
वहीं ब्राजील नट सेलेनियम का सबसे अच्छा स्रोत है। सेलेनियम थायराइड हार्मोन के सही कार्य के लिए जरूरी है। एक ब्राजील नट आपकी रोज की सेलेनियम की जरूरत को पूरा कर सकता है।
भीगा हुआ अखरोट ओमेगा 3 फैटी एसिड का स्रोत है, जो सूजन को कम करने में मदद करते हैं।
प्रोटीन से भरपूर नाश्ता करें। यह मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करता है। इससे थायराइड हार्मोन ठीक से काम करता है। प्रोटीन युक्त आहार ब्लड शुगर को स्थिर रखने में मदद करता है।आप अंडे, पनीर, स्प्राउट्स, दाल का चीला, टोफू और दही का सेवन करें।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें-पेट के किनारे से लटकती चर्बी कम कर सकता है यह देसी टॉनिक, कमर भी होगी पतली
सुबह की धूम जरूर लें। यह विटामिन डी का सबसे अच्छा और नेचुरल स्रोत है। विटामिन डी की कमी से थायराइड की समस्या का होना पाया गया है। वहीं विटामिन डी इम्यूनिटी को मजबूत करता है और थायराइड के कार्य को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है।
यह भी पढ़ें-छोटे बच्चों को क्रॉक्स क्यों नहीं पहनना चाहिए?एक्सपर्ट से जानें
अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।
Image Credit:Freepik, shutterstocks
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों