herzindagi
image

How to Look Younger at Age 40: अगर आपकी उम्र 40 से ज्‍यादा है तो ऐसे पाएं टाइट त्वचा

आज हम आपको कुछ ऐसे स्किन केयर टिप्‍स बता रहे है, जिससे आप त्‍वचा को 40 की उम्र के बाद भी हेल्‍दी, आकर्षक और टाइट रख सकती हैं। ये अनमोल नुस्खे किसी और ने नहीं, बल्कि भारत की जानी-मानी ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट और हर्बल क्वीन के नाम से फेमस, पद्मश्री शहनाज हुसैन जी ने शेयर किए हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-05-23, 16:30 IST

लगभग हर महिला की ख्वाहिश होती हैं कि उनकी त्वचा उम्र के लंबे पड़ाव तक जवां, ग्‍लोइंग और आकर्षक बनी रहे। हालांकि, बढ़ती उम्र के साथ शरीर में होने वाले नेचुरल बदलाव से यह खूबसूरत सपना पूरा करना थोड़ा चुनौतीपूर्ण लगने लगता है। जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, वैसे-वैसे त्वचा का लचीलापन (लोच) और कोलेजन बनना कम हो जाता है। इसी वजह से त्वचा कसावट खोने लगती है और ढीली पड़ने लगती है। लेकिन, इसका मतलब यह बिल्‍कुल नहीं कि आप खूबसूरत, टाइट त्वचा पाने की उम्मीद छोड़ दें। 40 की उम्र के बाद भी महिलाएं सही देखभाल और कुछ खास उपायों को अपनाकर त्वचा के ग्‍लो और कसाव को बरकरार रख सकती हैं। आज हम आपको कुछ आसान उपाय बता रहे हैं, जिनसे आपकी त्वचा टाइट हो सकती है। ये उपाय हमारे साथ ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट शाहनाज हुसैन ने शेयर किए हैं।

त्वचा को टाइट करने के उपाय

skin tightening remedies expert quote

एक्‍सपर्ट का कहना है, ''मैं हमेशा यही सलाह देती हूं कि नेचुरल चीजें इस्तेमाल करें और अपनी त्वचा का पूरा ध्यान रखें। इससे त्वचा टाइट होगी और जवां दिखेगी। इसलिए, मैं कुछ ऐसे कुदरती तरीके बता रही हूं, जिन्हें आप अपनी डेली स्किन रूटीन में शामिल करके अच्छे नतीजे पा सकती हैं।''

इसे जरूर पढ़ें: अपनी स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए डाइट में शामिल करें ये फूड्स

हेल्‍दी डाइट

त्‍वचा को जवां बनाए रखने के लिए आप ऐसा खाना खाएं जिसमें विटामिन, एंटी-ऑक्सीडेंट और मिनरल्‍स भरपूर मात्रा में हों। ये त्वचा को अंदर से सही करते हैं। डाइट मौसमी फल जैसे आम, कीवी और एवोकाडो को शामिल करें। साथ ही, बादाम, मूंगफली और सूरजमुखी के बीज जैसे ड्राई फ्रूट्स और बीज भी शामिल करें। इनमें भरपूर मात्रा में विटामिन-ई होता है, जो नए सेल्‍स बनाने, त्वचा की मरम्मत करने और बेदाग बनाने के लिए जरूरी है। इसके अलावा, डाइट में शिमला मिर्च और पालक भी शामिल भी जरूर शामिल करें।

एक्‍सरसाइज

अगर आप जिम जाकर एक्‍सरसाइज नहीं कर पाती हैं, तो भी आप पैदल चलें, तेजी से टहलें या हल्की जॉगिंग करें। इससे पूरे शरीर का ब्‍लड सर्कुलेशन अच्छा रहता है और मसल्‍स मजबूत होती हैं। इसका फायदा त्वचा को भी मिलता है, क्योंकि इससे आपकी त्वचा तक सही मात्रा में ऑक्सीजन पहुंचती है, जिससे त्वचा में कसाव आता है।

फेस योग

face yoga for skin tightening

यह भी आपकी त्वचा को जवां और ग्‍लोइंग बनाने में मदद करता है। ऐसा फेस योगासन करें, जो खासतौर पर चेहरे की मसल्‍स के लिए हो। यह आंखों के किनारे की झुर्रियों (क्रो फीट), चेहरे की ढीली त्वचा, स्माइल लाइन्स को कम करता है। रोज फेस योग करने से आपको कुछ ही दिनों में फर्क जरूर दिखने लगेगा।

यह विडियो भी देखें

पानी की कमी न होने दें

बढ़ती उम्र में त्वचा की सबसे बड़ी परेशानी नमी और पानी की कमी होती है। इस वजह से त्वचा रूखी होने लगती है, ऊपर की परत फटने लगती है और ग्‍लो कम हो जाता है। इसलिए, डाइट में लिक्विड, जूस, स्मूदी और दिन-भर पर्याप्‍त पानी पीना जरूरी है। इसके साथ ही, नमी देने वाला मॉइश्चराइजर या क्रीम भी जरूर लगाएं।

स्किन केयर

40 की उम्र के बाद अपनी त्वचा की देखभाल का तरीका जरूर बदलें, क्योंकि त्वचा की जरूरतें बदल जाती हैं। ऐसे करें शुरुआत-

डे स्किन केयर टिप्‍स

face washing benefits for skin tightening

  • हल्के और नमी देने वाले फेसवॉश का इस्तेमाल करें।
  • हफ्ते में 1 बार हल्के हाथों से स्क्रब (एक्सफोलिएट) करें।
  • दिन में त्वचा पर नमी वाली क्रीम या मॉइश्चराइजर और साथ ही, सनस्क्रीन भी लगाएं।

इसे जरूर पढ़ें: जवां दिखने के लिए 30 के बाद करें डाइट में ये बदलाव, बुढ़ापे की रफ्तार हो जाएगी धीमी

नाइट स्किन केयर टिप्‍स

  • रात में सोने से पहले चेहरा धोएं।
  • नमी देने वाला फेस मिस्ट इस्तेमाल करें।
  • त्वचा में नमी बनाए रखने के लिए स्किन सीरम लगाएं।
  • हर्बल अंडर आई जेल लगाएं, यह आंखों के आस-पास की त्वचा को टाइट करने में मदद करेगा।
  • ऐसी नाइट क्रीम लगाएं, जो स्किन सेल्‍स को रिपेयर करता है और पोर्स को टाइट करता है, ताकि त्वचा जवां दिखे।

जवां स्किन के लिए इन चीजों से बचें

  • ज्‍यादा चाय-कॉफी पीने से बचें
  • स्‍मोकिंग और अल्‍कोहल
  • कोल्ड ड्रिंक
  • फास्ट फूड
  • शुगरी फूड्स
  • तनाव लेना और देर रात तक जागना

इन टिप्‍स को आजमाकर आप भी 40 की उम्र के बाद भी जवां त्‍वचा पा सकती हैं। अगर आपको ब्‍यूटी से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।