समर में हेल्दी रहने के लिए अपनाएं ये 6 आयुर्वेदिक टिप्स

समर में हेल्दी रहने के लिए कुछ आयुर्वेदिक टिप्स बेहद काम आ सकते हैं। डाइट, हाइड्रेशन और खाने में उपयोग होने वाले मसालों से जुड़ी कई चीजें आयुर्वेद में बताई गई हैं, जिन्हें समर में फॉलो करना चाहिए।

how to remove heat from body ayurveda

गर्मी हो या सर्दी, हर मौसम के हिसाब से डाइट, रूटीन और भी कई चीजों में बदलाव आते हैं। जहां सर्दी में गिरता तापमान परेशानी की वजह बनता है तो वहीं गर्मी में बढ़े हुए तापमान की वजह से कई मुश्किलें हो सकती हैं। डिहाइड्रेशन, पेट से जुड़ी समस्याएं, लू लगना, गर्मी के मौसम में ये सब चीजें देखने को मिलती हैं। गर्मियों में शरीर का अंदर से ठंडा रहना बहुत जरूरी है। अगर बॉडी में हीट बढ़ जाती है तो इसके लक्षण शरीर में साफ दिखाई देने लगते हैं। आयुर्वेद में कई ऐसे टिप्स बताए गए हैं, जिन्हें फॉलो कर आप समर में हेल्दी रह सकती हैं। इस बारे में हमने न्यूट्रिशनिस्ट और आयुर्वेदिक काउंसलर, चारुल वर्मा से बात की और समर में हेल्दी रहने के टिप्स जानें।

हाइड्रेशन का रखें ख्याल

ayurvedic health tips in summer

समर में हेल्दी रहने के लिए सबसे जरूरी चीज यह है कि आप दिन भर में कम से कम 7-8 गिलास पानी पिएं जिससे डिहाइड्रेशन न हो। इसके अलावा नारियल पानी, छाछ, गन्ने का जूस और अन्य हेल्दी ड्रिंक्स को आप पी सकती हैं। इन ड्रिंक्स में ज्यादा बर्फ न डालें। इससे डाइजेशन पर असर पड़ सकता है।

पित्त बैलेंसिंग डाइट को करें फॉलो

गर्मियों में पित्त दोष(पित्त दोष का पीरियड्स पर असर) बढ़ जाता है इसलिए गर्मियों में अपनी डाइट में ठंडे और हाइड्रेटिंग फलों व सब्जियों को शामिल करें। अपने भोजन में मीठे और कड़वे रस दोनों को शामिल करें। तरबूज, नाशपाती, अंगूर, खीरा, तोरई और पत्तेदार सब्जियों को खाएं। हैवी, ऑयली और मसालेदार भोजन को कम खाएं।

अभ्यंग करें

खुद अपनी मसाज(अभ्यंग) करने की कोशिश करें। इसके लिए ठंडे तेल जैसे कि नारियल के तेल का इस्तेमाल करें। इससे शरीर का तापमान ठंडा रहेगा। आप सुबह नहाने से पहले ऐसा कर सकती हैं। (आयुर्वेद मसाज का तरीका)

एक्सरसाइज करें

दोपहर में घर से बाहर न निकलने की कोशिश करें। सुबह या शाम एक्सरसाइज करें। वॉकिंग, साइकलिंग और लाइट वेट लिफ्टिंग को अपने रूटीन में शामिल करें।

यह भी पढ़ें-आयुर्वेद के अनुसार हर रोज करना चाहिए इन फूड्स का सेवन

ठंडे मसालों का उपोग करें

spices for summer

अपनी डाइट में ठंडे मसाले और हर्ब्स जैसे कि जीरा, इलायची, धनिया, सौंफ और गुलकंद को शामिल करं। इससे शरीर का तापमान कम करने में मदद मिलती है। (गर्मियों में न खाएं ये मसाले)

यह है एक्सपर्ट की राय

expert health tips for summer

खुद को रिलेक्स करने की कोशिश करें

स्ट्रेस कम करने वाली चीजें जैसे कि योग, मेडिटेशन और प्राणायाम को अपने रूटीन का हिस्सा बनाएं। ये माइंड को बैलेंस करते हैं और शरीर से एक्स्ट्रा हीट निकालने में मदद करते हैं।

यह भी पढ़ें-पेट में नहीं होगी गर्मी, समर में खाएं ये हेल्दी फ्रूट्स

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP