Menstrual Hygiene Day 2025: क्या आप जानती है पीरियड्स के दिनों में हाइजीन की कमी से बढ़ सकता है यूटीआई का खतरा? इन टिप्स से करें बचाव

Menstrual Hygiene and UTI: यूं तो यूटीआई आम दिनों में भी महिलाओं को परेशान करती है। लेकिन, पीरियड्स के दौरान हाइजीन सही न होने पर इसका खतरा बढ़ जाता है। एक्सपर्ट के बताए टिप्स आपका बचाव कर सकते हैं।
image

पीरियड्स के दिनों में महिलाओं के लिए हाइजीन का ध्यान रखना बहुत जरूरी हो जाता है। अगर इस समय पर सही हाइजीन मेंटेन न की जाए, तो इंफेक्शन का खतरा रहता है। इन दिनों में हाइजीन की कमी से महिलाओं को यूटीआई, बैक्टीरियल इंफेक्शन और फंगल इंफेक्शन हो सकता है। महिलाओं को यूं भी यूटीआई यानी यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन अक्सर परेशान करता है और पीरियड्स में इसकी संभावना बढ़ जाती है। जब यूरिन के रास्ते में बैक्टीरिया का प्रवेश हो जाता है, तो जलन, सूजन और यूरिन पास करते वक्त तेज दर्द हो सकता है। इन दिनों में किस तरह हाइजीन की कमी से यूटीआई की संभावना बढ़ जाती है और किन टिप्स की मदद से इसे मैनेज करना है, चलिए एक्सपर्ट से समझते हैं। यह जानकारी डॉक्टर अदिति बेदी दे रही हैं। वह कंसल्टेंट गायनेकोलॉजिस्ट और आब्स्टिट्रिशन हैं।

पीरियड्स में किन गलतियों की वजह से बढ़ जाता है यूटीआई का खतरा

things you should avoid when periods are about to come

  • एक्सपर्ट का कहना है कि जब आप लंबे वक्त तक एक ही पैड, टैम्पोन या मेंस्ट्रुअल कप का इस्तेमाल करती हैं, तो गीलेपन और ब्लड के कारण बैक्टीरिया पनप सकते हैं और इसके कारण मूत्र मार्ग में संक्रमण हो सकता है।
  • इन दिनों में अच्छे क्वालिटी के पैड्स का इस्तेमाल करें। कुछ लोकल ब्रांड्स के पैड्स, संक्रमण का कारण बन सकते हैं।
  • आज भी कई जगहों पर महिलाएं इन दिनों में कपड़े का यूज करती हैं, जिससे इंफेक्शन होने की संभावना रहती है।
  • पीरियड्स के दौरान, यूरिन पास करने के बाद वॉश न करना भी एक बड़ी गलती है, तो यूटीआई का कारण बन सकती है।
  • इन दिनों में रोजाना अंडरगार्मेंट चेंज न करने के कारण भी आपको यूटीआई हो सकती है।

यह भी पढ़ें-पीरियड्स के दौरान कितने घंटों में बदलना चाहिए पैड? जानें मेंस्ट्रुअल हेल्थ से जुड़े ऐसे सवालों के जवाब जो अक्सर पूछने से कतराती हैं महिलाएं

यूटीआई होने पर नजर आते हैं ये लक्षण

  • पेशाब करते समय तेज जलन या दर्द
  • बार-बार पेशाब आना
  • वजाइना के आस-पास सूजन महसूस होना
  • पेट के निचले हिस्से में दर्द

पीरियड्स के दौरान यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन से कैसे बचाव करें?

uti reversal tonic for women over 35 years

  • इस समय पर हर 5-6 घंटे में पैड बदलें।
  • कई बार फ्लो कम होने पर महिलाएं पैड देर से बदलती हैं। ऐसा बिल्कुल न करें।
  • कॉटन का अंडरवियर पहनें।
  • यूरिन पास करने के बाद वॉश जरूर करें।
  • पानी ज्यादा से ज्यादा पिएं ताकि शरीर डिटॉक्स हो।
  • अगर पीरियड्स के दौरान आप सेक्शुअल रिलेशन रख रही हैं, तो हाइजीन का और भी ज्यादा ध्यान रखें।
  • हेल्दी डाइट लें। अधिक तला-भुना या मसालेदार खाना न खाएं।
यह भी पढ़ें- कभी आपने सोचा है कि कुछ महिलाओं को पीरियड्स क्रैम्प्स तेज और कुछ को कम क्यों होते हैं?

पीरियड के दिनों में हाइजीन मेंटेन करना बहुत जरूरी है ताकि किसी इंफेक्शन या गंभीर बीमारी का खतरा न हो। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik, Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP